इन्दौर-०१ मार्च २०१०- पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रान्तर्गत ऐसे मकान मालिको की चैंकिग की गई जिन्होने अपने यहां किरायेदार किराये से रखे हैं और जिनकी सूचना पुलिस थानो पर नही दी है ऐसे मकान मालिक के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १८८ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०१० को अपने थाना क्षैत्र मे रहने वाले किरायेदारों की चैकिंग की गई, मकान मालिक श्रीमती मोना पति दिलीप जोशी (३८) निवासी ३६ सी सूर्यदेव नगर इन्दौर ने पुलिस थाना राजेन्द्रनगर क्षैत्रान्तर्गत स्थित ३६ सी सूर्यदेव नगर मे अपने मकान मे किराये से किरायेदार को रखा जिसकी सूचना मकान मालिक द्वारा पुलिस थाने पर नही दी थी। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा आरोपी मकान मालिकं श्रीमती मोना जोशी के विरूद्ध धारा १८८ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।
Tuesday, March 2, 2010
०८ आदतन अपराधी एवं ३२ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०८ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ३२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०८ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ३२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
५१ गिरफ्तारी व १६४ जमानतीय वारन्ट तामील
न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५१ गिरफ्तारी व १६४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५१ गिरफ्तारी व १६४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुए ४१ जुॅआरी गिरफ्तार, ३९ हजार से अधिक रूपये बरामद
पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक ०१ मार्च २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सब्जी मण्डी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मेहबूबखान, बाबूखां, अजीनखान, रघुवीरसिह, रूपेश, विनय, माधवकृष्ण, जगदीश, अजय, राजेन्द्र, हितेन्द्र, तथा कमलेश कुमार को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३ हजार रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस महू द्वारा दिनांक ०१ मार्च २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम गुर्जरखेडा महू से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले राजेश, संदीप, मनीष, दीपेन्द्र, सोनू, राजेन्द्र, संजय, राकेश, चन्द्रप्रकाश, तथा पवन को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पांॅच हजार ३०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक ०१ मार्च २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यू गोविन्द कालोनी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले योगेश, संतोष, शैलेन्द्र, रवि, आशिष,मोनू,ललित, रवि, चरणसिह,तथा किशोरसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६ हजार ८५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस संयोगितागंज द्वारा दिनांक ०१ मार्च २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर केन्सर अस्पताल के पीछे इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मेहबूब, अनवर, तथा वासुदेव को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार ८१० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक ०१ मार्च २०१० को खण्डवा रोड इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले राजेश, संजय, राकेश, अंकित, रवि, तथा बद्रीलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ९३० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार
पुलिस पलासिया द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ०१ मार्च २०१० को पालीवाल नगर खजराना इन्दौर से टाटा सफारी एमएच-४३/व्ही/१४३५ में अवैध रूप से शराब भरकर ले जाते हुए मिले ग्राम बागली जिला देवास निवासी नितिन पिता लोकेन्द (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४९ हजार रूपये कीमत की ३४ पेटी शराब एवं उक्त टाटा सफारी एमएच-४३/व्ही/१४३५ बरामद की हैं। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा दिनांक ०१ मार्च २०१० को भण्डारी मील तिराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही भागीरथपुरा इन्दौर के रहने वाले गोपाल पिता पृथ्वीसिह (३८), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित ०६ बदमाश गिरफ्तार
पुलिस एम.जी.रोड द्वारा दिनांक ०१ मार्च २०१० को राजवाडा चौक इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही बारहभाई मोहल्ला महू नाका इन्दौर निवासी भैय्यू उर्फ लाखन पिता बाबूलाल (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक ३१५ बोर का देशी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया। पुलिस क्षिप्रा द्वारा दिनांक ०१ मार्च २०१० को टैम्पो स्टेण्ड के पास मागंलिया ए.बी.रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ग्राम बापुडा अमृतसर पंजाब निवासी अजीतसिह पिता हरभजनसिह (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस संयोगितागंज द्वारा दिनांक ०१ मार्च २०१० को तुलसीनगर आमरोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले सही तुलसीनगर इन्दौर निवासी गोलू पिता बन्तेसिह मेहता व इसके भाई बिट्टू पिता बन्तेसिह (२३) तथा आजादनगर निवासी मनोज पिता गणेश (२९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक तलवार बरामद की। पुलिस हातोद द्वारा दिनांक ०१ मार्च २०१० को ग्राम खजूरिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही नयाबसेरा गांधीनगर इन्दौर निवासी रवि पिता रूपचरण सुनहरे (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक एक छुरा बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)