Sunday, May 7, 2017

रतलाम से आकर इंदौर मे आई पी एल मैचो पर क्रिकेट का सट्टा चलाने वाले तीन लोग क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 07 मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे चल रहे आईपीएल क्रिकेट के सट्टे पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो युसुफ कुरैश के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रा्‌ंच इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये ।
            क्राईम ब्रांच द्वारा आई पी एल  क्रिकेट पर सट्टा लेने वालो पर कार्यवाही करने के लिये थाना प्रभारी के नेतृत्व मे टीम का गठन गिया गया व क्राईम ब्रांच की टीम व थाना कनाडिया पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये थाना कनाडिया क्षेत्रांतर्गत गोकुल नगर कालोनी मे कार्यवाही करते हुये यशवंत अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 44 से तीन आरोपी 1. अजय कुमावत पिता राजमल जी कुमावत उम्र 35 साल नि 159 लक्कडपीठा रतलाम (म.प्र) 2. गोपाल सोनी पिता रामचंद्र जी सोनी उम्र 38 साल नि 21 अमृत सागर रतलाम तथा 3. प्रदीप पिता घनश्याम राढी उम्र 38 साल नि लक्कडपीठा रतलाम को आई पी एल के मैच पर सट्टा लेते हुये पकडा गया। उक्त तीनो आरोपी रतलाम के रहने वाले है तथा इससे पूर्व रतलाम मे लाला डुग्गड के यंहा सट्टा लगाया करते थे तथा आरोपी अजय कुमावत ने लाला डुग्गड से सट्टे की लाईन लेकर अपने साथी गोपाल सोनी व प्रदीप राठी के साथ मिलकर गोकुल नगर मे ब्रोकर राजू जगताप के माध्यम से कपिल मोदी निवासी पुणे के फ्लैट गोपाल सोनी के नाम से 7500/ प्रतिमाह पर लिया गया। अजय कुमावत के मामा सुधीर भारती स्कीम क्र 71 रहते हैतथा कंट्रोल की दुकान चलाते है तथा गोपाल सोनी का साला भी इंदौर मे रहता है इस कारण इन लोगो का इंदौर मे आना जाना लगा रहता है। इन्होने ब्रोकर को सुनार का काम करने का बताकर यह फ्लैट किराये पर लिया था बाद में उस फ्लैट मे आई पी एल क्रिकेट मैच पर सट्टा संचालित करने लगे तथा यहां से यह लोग लाला डुग्गड निवासी रतलाम को सट्टा उतार देते थे। इन्होने एक साल से फ्लैट किराये पर ले रखा था ।

            उक्त तीनो आरोपियो से 18 मोबाईल अलग अलग कंपनियो के व एक लेपटाप, 4 केलक्युलेटर, 5 डायरी दो टीवी एवं अन्य सट्‌टा उपकरण सहित करीब 1,75000 हजार का सट्टे का हिसाब इन लोगो की डायरी मे मिला तथा नगदी 25,590 रुपये मिले। उक्त तीनो आरोपियों को पुलिस थाना कनाडिया द्वारा गिरफ्तारी कर, अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। आरोपियो के स्थाई निवास स्थान से आरोपियो के अपराधिक रिकार्ड की जानकारी भी निकाली जा रही है तथा आरोपियो द्वारा लाला डुग्गड निवासी रतलाम को सट्टा दिया जाता था उसकी भी जानकारी निकाली जा रही है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 51 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

              
इन्दौर 07 मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 23 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
06 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 59 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 07 मई  2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 मई 2017 को 06 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 59 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06़आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 07 मई 2017-पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 06 मई 2017 को 22.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 44/ए सूर्यांश गोकुल ब्लाक, गोकुल नगर  से क्रिकेट मैच के हार जीत का सट्‌टा चलाते/लगाते हुए मिलें, प्रदीप राठी पिता घनश्याम राठी, अजय पिता राजमल कुमावत, गोपाल पिता रामचंद्र सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी 25 हजार रूपयें नगदी, 1 लेपटाप, मोबाईल तथा अन्य सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 06 मई 2017 को 14.30 बजे, संजय नगर एवं आस्था टॉकीज के सामने रोड़ से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 101 न्यू हिना पैलेस कालोनी खजराना इंदौर निवासी रहीश मलिक पिता रहीम मलिक तथा 101 न्यू हिना पैलेस कालोनी खजराना निवासी जावेद पिता अब्दुल रहीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3000 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 06 मई 2017 को 20.40 बजे, पवनपुरी कालोनी शनि मंदिर के पास़ से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 54 राधास्वामी नगर इंदौर निवासी बंटी पिता सालीगराम राय कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान ढाबे पर अवैध रूप से शराब का सेवन करवाने वाला ढाबा संचालक गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 मई  2017- पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 06 मई 2017 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिट्‌टू का ढाबा बायपास राऊ पर सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से  शराब का सेवन करवाते हुये मिलें, ढाबा संचालक मनजीत सिंह पिता अजीत सिंह को पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 मई 2017- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 06 मई 2017 को 10.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आस्था सिनेमा के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, जनता क्वार्टर इंदौर निवासी रवि पिता मनीराम साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्वआर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 07 मई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 26 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

05 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 49 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 07 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 मई 2017 को 05 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 49 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 11 ़आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 07 मई 2017-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 06 मई 2017 को 01.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जूना रिसाला से ताशपत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, अतीक पिता अब्दुल हमीद, संदीप पिता धर्मेन्द्र मोर्य, वसीम पिता मो.हुसैन, राजेश पिता महेश सोडवाल, संदीप पिता भगवानसिंह, मो.सादिक पिता मो. ईस्माइल, एजाज पिता मो.हुसैन, अभय पिता रविन्द्र, अकरम पिता अहमद खान तथा शहीद पिता अब्दुल गनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  55 हजार 235 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 06 मई 2017 को 16.15 बजे, दत्त नगर  से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, ब्रज विहार कालोनी अन्नपूर्णा रोड़ इंदौर निवासी विनय पिता रामनिवास माहेश्वरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1360 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 मई  2017- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 06 मई 2017 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नार्थ हरसिद्धिी सुलभ कॉम्पलेक्स के पीछे से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 8/2 मोतीतबेला चौराहा इंदौर निवासी अमित सुगंधी पिता स्व. निलेश सुगंधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 06 मई 2017 को 16.00 बजे, बलाई मोहल्ला ग्राम पालिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम पालिया निवासी विष्णु उर्फ दिनेश पिता सुखराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।