इन्दौर -दिनांक 16 जनवरी 2012- पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्गिचम क्षेत्र राकेद्गा सिंह के निर्देद्गान में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीप सिंह तोमर के मार्गदर्द्गान में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर दिलीप सिंह चौधरी व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक अंसारी, आरक्षक प्रवीण, निलेद्गा, विद्गवास पांडे तथा रितेद्गा जाट के द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्ध संजय पिता कन्हैयालाल बागवान को पकड़ा गया तथा पूछताछ की गई तो इसने नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया है।
पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा उपरोक्त संदिग्ध आरोपी का नाम पता पूछते इसने अपना नाम संजय पिता कन्हैयालाल बागवान (24) निवासी हाल द्गिावनगर बाणगंगा इंदौर स्थायी पता मोहल्ला गोलापुरा जिला हरदा का बताया । पुलिस द्वारा आरोपी की निद्गाादेही पर चोरी किया गया सोने का 01 मंगलसूत्र 12 दाने वाला वजनी 04 ग्राम, सोने की अंगूठी 01 वजनी 03 ग्राम, कान के टॉप्स सोने के 01 जोड़ वजनी 03 ग्राम, चांदी की पायजेब 01 जोड़, 01 मोबाईल फोन तथा 01 हीरोहोण्डा पेद्गान मोटरसायकल का मश्रुकाबरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है अभी इससे और भी चोरी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।
पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा उपरोक्त संदिग्ध आरोपी का नाम पता पूछते इसने अपना नाम संजय पिता कन्हैयालाल बागवान (24) निवासी हाल द्गिावनगर बाणगंगा इंदौर स्थायी पता मोहल्ला गोलापुरा जिला हरदा का बताया । पुलिस द्वारा आरोपी की निद्गाादेही पर चोरी किया गया सोने का 01 मंगलसूत्र 12 दाने वाला वजनी 04 ग्राम, सोने की अंगूठी 01 वजनी 03 ग्राम, कान के टॉप्स सोने के 01 जोड़ वजनी 03 ग्राम, चांदी की पायजेब 01 जोड़, 01 मोबाईल फोन तथा 01 हीरोहोण्डा पेद्गान मोटरसायकल का मश्रुकाबरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है अभी इससे और भी चोरी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।