इन्दौर-दिनांक
21 जुलाई 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियो को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
06 आदतन व 10
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
21 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2017 को शहर
में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को
गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
02 गैर जमानती,
18 गिरफ्तारी तथा 101 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 21जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जुलाई 2017 को 01 गैर जमानती, 18
गिरफ्तारी तथा 101 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिला, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
21 जुलाई 2017- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2017 को 20.45 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर दुर्गेश्वरी किराना स्टोर के सामनें शीतल नगर सर्विस
रोड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 131 ए शीतल नगर
विजय नगर इंदौर निवासी मनोज पिता राधाकृष्ण जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 800 रूपयें नगदी एक लीड पेन 4 सट्टा पर्ची व सट्टा उपकरण बरामद
किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
21 जुलाई 2017- पुलिस थाना आजाद नगरद्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2017 को 18.30 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर मीना पैलेस आजाद नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते
हुये मिलें, मीना पैलेस कालोनी आजाद नगर इन्दौर निवासी शहीद
शेख पिता शकील शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक लोहे की खुरकी जप्त
किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 21 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी
मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवके सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 61 आरोपियों को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
04 आदतन व 08
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 21 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2017
को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी
जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है,के विरूद्ध
विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 08
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के
तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05 गैर जमानती,
32 गिरफ्तारी तथा 99 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 21 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जुलाई 2017 का 05 गैर जमानती, 32
गिरफ्तारी व 99 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो
में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों
एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिला, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
21 जुलाई 2017- पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2017 को 15.30 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर आनन्द नगर गवली पलासिया इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों
में लिप्त मिलें, दरवाजा मीरखॉ बेटमा इंदौर निवासी शाहिद पिता
सलीम खान और जिलानी पिता सलीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1415
रूपयें नगदी दो लीड पेन 8 सट्टा पर्ची वसट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 20
जुलाई 2017 को 23.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
राहुल गांधी नगर सरकारी स्कुल के सामनें इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत
का जुआं खेलतें मिलें, जितेन्द्र पिता प्रभुलाल ठाकुर, प्रवीण
पिता रामचंद्र गागलें, संतोष पिता जगन बलाई, दिनेश पिता
जगदीश और जितेंद्र पिता जगदीश तवंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6030
रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित
04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
21 जुलाई 2017- पुलिस थाना खुडेल द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2017 को 17.00 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर माता मंदिर के पास तिराहा ग्राम खेमाना इन्दौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम खेमाना इन्दौर निवासी सोनु पिता
रमेश बेद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की
गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई
2017 को 19.40 बजें, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर चौपाटी चौराहा
करोंदिया इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, राजपुताना ढाबा
इन्दौर निवासी महेश पिता तेरसिंह भिलाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई
2017 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डीपीओं के
पास मांगलिया इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 136
निरंजनपुर एमआर 11 रोड 402 थाना लसुडिया इन्दौर निवासी सुदीप पिता सुधीरसिंह तोमर
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई
2017 को 18.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम
पंचडोरिया सांवेर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम
पंचडोरिया सांवेर इन्दौर निवासी लाखन पिता जगन्नाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 1.5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
21 जुलाई 2017- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोक नायक नगर
सॉई मंदिर के पास और नगीन नगर पुलिया इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
दुर्गा
नगर गली न. 1 इन्दौर निवासी राहुल पिता सुरेन्द्र और गरीब नवाज कालोनी इन्दौर
निवासी मनजीत पिता तेंजसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।