Tuesday, May 29, 2018

विशाल गावडे की हत्या के प्रकरण में फरार आरोपी, शरद गुरु क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में । · आरोपी शरद पर था 10000 रुपये का ईनाम घोषित


·  

इन्दौर-दिनांक 29 मई 2018-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर शहर में पंजीबध्द अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों व इनामी बदमाशो की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्रसिहं व्दारा क्राईम ब्रांच की टीमों को ऐसे फरार व इनामी बदमाशों की धरपकड हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया था ।
इसी तारतम्य में क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा फरार चल रहे आरोपियों की पतारसी हेतु लगातार प्रयास किये तथा उनकी पतारसी हेतु सघन सम्पर्क सूत्र स्थापित किया, जिसके चलते  दिनांक 27.05.18 को ज्ञात हुआ कि थाना परदेशीपुरा  के अप.क्र. 186/18 धारा 302,34 भादवि में फरार चल रहा आरोपी शरद गुरु महेश्वर में छुपा हुआ है। उक्त जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच की पुलिस टीमने त्वरित कार्यवाही करते हुए महेश्वर जाकर आरोपी शरद गुरु की तलाद्गा की तो आरोपी का इन्दौर तरफ जाने की सूचना प्राप्त हुई। क्राईम ब्रांच की टीम तुरंत महेद्गवर से रवाना होकर इन्दौर पहुंची एवं थाना परदेशीपुरा पुलिस के साथ मुखबिर की सूचना पर आरोपी शरद गुरू को एमआर-4 रोड पर घेराबंदी कर पकडा गया। 
                 सम्पूर्ण मामला थाना परदेशीपुरा क्षेत्र का है, जहा बीते माह 7 अप्रेल को आरोपी शरद गुरु ने अपने साथियों  रितुराज व गोलू साथ मिलकर दिनदहाडे बीच चौराहे पर विशाल गावडे की गोली मार हत्या करवा दी थी, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई थी। आरोपी शरद गुरु के साथियों को थाना परदेशीपुरा पुलिस ने घटना के बाद तुरंत ही पकड लिया था, किन्तु शातिर आरोपी शरद गुरु घटना को अंजाम देने के बाद वहा से फरार हो गया था तथा लगातार छुपकर गिरफ्तारी से बचता रहा।
                                कई सालों पहले दो पक्षों के बीच व्यावसायिक विवाद से शुरु हुआ ये मामला बडा नरसंहार बन चुका है। सालों पहले आरोपी शरद गुरु के छोटे भाई रितुराज ने मृतक विशाल गावडे के छोटे भाई आनन्द की व्यावसायिक विवाद के चलते हत्या कर दी थी, जिसकी वजह से विशालगावडे, रितुराज व उसके परिवार से रंजिश रखे हुआ था तथा दोनों पक्षों में आये दिन टकरार होती रहती थी। इसी के चलते एक दिन आरोपी शरद गुरु के पक्षधर रुपसिहं की विशाल गावडे ने कुलकर्णी के भट्टे में हत्या कर दी, जिसके बाद आरोपी शरद गुरु ने विशाल गावडे को जान से मारने की ठान ली थी जिसके चलते आरोपी शरद गुरु पूर्व में भी कुछ सालों पहले मृतक विशाल गावडे को जान से मारने की कोशिश कर चुका है जिसके कारण आरोपी शरद गुरु के खिलाफ थाना एमआईजी अन्तर्गत सन्‌ 2006 में धारा 307 भादवि का मुकदमा कायम किया गया था। जिसके बाद उसी साल सन्‌ 2006 में ही अपने अपने  साथियों राजू भांजा, सतीश चौधरी व सुन्नु, राजेश, पिन्टू के साथ मिलकर दोहरा हत्याकाण्ड कारित कर चुका है, जिसके आरोप में आरोपियों के खिलाफ थाना एमजी रोड पर धारा 302,34 भादवि का मुकदमा कायम किया गया था तथा आरोपी तथा उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उक्त प्रकरण में आरोपी करीबन 5 साल से अधिक जेल की कैद काट चुका है तथा वर्तमान में यह प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने से आरोपी जमानत पर बाहर था। पुलिस पूछताछ में आरोपीशरद खोबरागढे पिता सुरेन्द्र खोबरागडे उम्र 40 साल नि. 217 बी सुन्दर नगर मैन सुखलिया इंदौर ने बताया कि, वह मूल रुप से महाराष्ट्रीयन है तथा वर्तमान में  सुखलिया क्षेत्र में परिवार सहित रहता है और प्रापर्टी ब्रोकर का काम करता है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि घटना के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया था तथा फरारी के दौरान अधिकांश समय राजस्थान, उज्जैन व महेश्वर में छुपता रहा।
क्राईम ब्रांच द्वारा आरोपी शरद गुरु को कार्यवाही हेतु थाना परदेशीपुरा के सुपुर्द कर दिया गया है, जहा आरोपी की अपराध में गिरफ्तारी ली जाकर आगे और पूछताछ की जावेगी। संभंवतः कई ओर विवेचना उपयोगी जानाकारी मिल सकेगी तथा आरोपी से फरारी के दौरान किन किन लोगों का सहयोग रहा इस संबंध में पूछताछ की जावेगी ।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 29 मई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 मई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में आरोपियों, इस प्रकार कुल अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

18 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 29 मई 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाहीकरते हुए 18 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 53 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 29 मई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 मई 2018 को 13 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 53 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 मई 2018- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 28 मई 2018 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 12/3 सुतार गली इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, न्यू पंचशील नगर मूसाखेड़ी इंदौर निवासी गोपाल पिता संजय यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1540 रू. कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 मई 2018 को 20.00 बजे, कुशवाह नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते/लेजाते हुए मिलें, म.नं. 216 नंदबाग इन्दौर निवासी केशर सिंह पिता धतर सिंह देवड़ा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 मई 2018 को 11.50 बजे, चमार मोहल्ला खजराना इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चमार मोहल्ला खजराना इंदौर निवासी सुनिता बाई पति विष्णु सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 29 मई 2018-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 28 मई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गवली धर्मशाला के पास बड़ी ग्वालटोली एवं देवी इन्द्रा नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, राधा कृष्ण मंदिर के नीचे पंचम की फेल मालवा मिल इन्दौर निवासी अविनाश उर्फ टक्कू पिता रादेश करोसिया तथा 38 ब्लाक रूम एस-3 भोपाल निवासी महेश पिता बलिराम कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक-एक चाकू जप्त कियागया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

09 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 29 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक28 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 36 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 29 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 मई 2018 को 03 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 36 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मेंलिप्त  मिलें, आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 मई 2018-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 28 मई 2018 को 16.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फूटी कोठी सब्जी मण्डी के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलेंं, 2 ई प्रजापत नगर द्वारकापुरी इन्दौर निवासी यश उर्फ लक्की पिता कैलाश जोशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 600 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 28 मई 2018 को 03.10 बजे, अम्बिकापुरी बगीचा एरोड्रम से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलेंं, बिपुल पिता एकनाथ टेहरे, सम्भाजी पिता शाहजी, शेख शमी पिता शेख आलम, मनोज पिता मारूति देशमुख, तात्या पिता दत्तू सैनी, विनय पिता विट्‌ठल तथा प्रकाश पिता अनोखीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 मई 2018- पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 28 मई 2018 को 19.00 बजे,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम छड़ौदा रोड़ भील बड़ौली फाटा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नयाबसेरा गांधी नगर इंदौर निवासी सिकन्दर पिता जब्बार खां तथा ग्राम पाल कांकरिया थाना चंद्रावतीगंज इंदौर निवासी शाहरूख पिता अय्‌यूब शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 29 मई 2018-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 28 मई 2018 को 13.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वेदा कॉम्पलेक्स के पास एप्पल अस्पताल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 51 मनभावन नगर पलासिया इंदौर निवासी बीनू मालवीय पिता दामोदर मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक धारदार बका जप्त किया गया।
                पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 28 मई 2018 को 21.40 बजे, शक्कर बाजार इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 16/6 श्री राम होटल की गली मल्हारगंज इंदौर निवासी लवीस उर्फ गोलू पिता प्रदीप यादव को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्‌टा मय एक कारतूस के जप्त किया गया।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 28 मई 2018 को 14.10 बजे, नंदन नगर गंगा बगीचा के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, नंदन नगर इंदौर निवासी राकेश पिता तुलसीराम तथा विजयश्री नगर इंदौर निवासी मोहित पिता भंवरलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्‌टा व तीन जिंदा कारतूस जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करतें हुए मिले, 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 29 मई 2018- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 28 मई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम नं. 155 के खुल मैदान एवं शुभम नगर में खेत से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करते हुए मिलें, लोकनायक नगर इंदौर निवासी गोपाल पिता देवीलाल चौहान तथा शुभम वाटिका स्कीम नं. 51 निवासी विरेन्द्र पिता राम शर्मा को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्वकर कार्यवाही की गयी है।