इन्दौर -दिनांक १५ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १४ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Friday, July 15, 2011
१२ स्थाई, ७८ गिरफ्तारी व १३५ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक १५ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १४ जुलाई २०११ को १२ स्थाई, ७८ गिरफ्तारी व १३५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुए मिले ०५ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १५ जुलाई २०११- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक १४ जुलाई २०११ को ०५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचषील नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले हीरालाल, पिन्टू, मुकेष, सोनीलाल तथा जयकरण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५१६ रूपये नगदी ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध शराब बेचते हुए ०३ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १५ जुलाई २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक १४ जुलाई २०११ को १४.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मॉचला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कपिल पिता तेजकरण कुषवाह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४ हजार ४०० रूपये कीमत की ३२० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १४ जुलाई २०११ को १३.०० बजे ग्राम बदरवा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जगदीष पिता हरिकिषन चौकसे (५०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक १४ जुलाई २०११ को २१.३० बजे बक्षीबाग इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रवि पिता दषरथ (१९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८४० रूपये कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १५ जुलाई २०११- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक १४ जुलाई २०११ को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भाट मोहल्ला इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पगनीस पागा इंदौर निवासी लाला पिता सुरेष भाट (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १४ जुलाई २०११ को १३.४५ बजे मूसाखेड़ी रिंग रोड़ चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले इन्द्राएकता नगर मूसाखेड़ी इंदौर निवासी सुरेन्द्र उर्फ काला पिता गिरधारीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)