Friday, February 14, 2020

नो- पार्किंग/रांग साईड वाहनों के विरूद्व यातायात पुलिस इंदौर का विशेष अभियान




इंदौर- दिनांक  14 फरवरी 2020 - पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर के निर्देशानुसार श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र, उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज शहर इन्दौर एवं श्री सूरज कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस व्दारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के दौरान यातायात पुलिस व्दारा नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरूद्व कार्यवाही की गई जिसमें क्रेन व्दारा 75 वाहनों को उठाया गया एवं चालानी कार्यवाही की गई, सड़कों पर राॅग साईड चलने वाले वाहनों के विरूद्व कार्यवाही की गई जिसमें 89 वाहनों के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गई, इसी प्रकार हेलमेट नही पहनने वाले 147 दो पहिया वाहन चालकों, सीट बेल्ट नही लगाने वाले 83 वाहन चालकों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 05 वाहन चालकों, बिना लायसेन्स वाहन चलाने वाले 04 वाहन चालकों बिना नम्बर 04 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही की गई।
जागरूकता अभियान- आम जनता को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिये रोटेªक्ट क्लब आॅफ मालवा प्रोफेशनल के माध्यम से इंजिनियरिंग छात्रों के साथ तीन दिवसीय यातायात जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें राजवाडा में नुकक्ड नाटक एवं पलासिया, घण्टाघर,रीगल, हाईकोर्ट, जंजीरवाला, एलआईजी चैराहों पर यातायात पुलिस के साथ यातायात प्रबन्धन किय गया।
           आमजन से अनुरोध है कि सड़क दुर्घटनाआंे से बचने के लिये वाहन चलाते यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित चले, सुरक्षित रहें।
                                                                यातायात पुलिस व्दारा जनहित में जारी

· करोड़ों रूपये की जमीन का घोटाला करने वाला कुख्यात भूमाफिया " बाबी छाबड़ा " इंदौर पुलिस की गिरफ्त में ।



·         आरोपी ने खजराना , कनाडिया , रावजीबाजार , भंवरकुआं में षणयंत्रपूर्वक कारित की हैं, करोड़ों की धोखाधड़ी ।
·         आरोपी के उपर 20 , 000 रुपयों का ईनाम घोषित है
·        क्राईम ब्रांच एवं थाना खजराना , कनाड़िया पलिस की संयुक्त कार्यवाही में धराया

इंदौर- दिनांक  14 फरवरी 2020 - पलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री विवेक शर्मा द्वारा शहर में जमीनों के घोटाले कर अवैध तरीके से फर्जी कालोनियां विकसित कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले भूमाफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में  पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को इन भूमाफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए, इन प्रकरणों के फरार आरोपियों को गिरफ्तारी हेतु योजनाबद्ध तरीके से लगाया जाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।

            इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए,  आरोपी बाबी उर्फ रणवीर सिंह छाबड़ा के इन्दौर शहर के विभिन्न थानों पर जमीन एवं ग्रह निर्माण संस्थाओं से संबंधित धोखाधड़ी के अपराध पंजीबद्ध थे जिसे आज दिनांक 14.02.2020 को क्राईम ब्रांच तथा थाना कनाड़िया, खजराना के समन्वय से मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर मांगलिया क्षेत्र से पकड़ा। जिसकी विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा । आरोपी बाबी छाबड़ा द्वारा विभिन्न संस्थाओं के भूखण्ड धारक सदस्यो को धमकाया गया तथा जालसाजी कर उनकी सदस्यता समाप्त कर अपने डमी सदस्यों को सदस्यता करवाई गयी, अनुक्रम में ही शहर के विभिन्न थानों में आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है जिनमें आरोपी फरार था जिसे आज गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा अन्य प्रकरणों में पूछताछ जारी है ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 126 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 14 फरवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 126 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

15 आदतन व 31 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 31 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 132 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को 12 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 132 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को 13.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर त्रिवेणी हाॅास्पिटल के पीछे नशा गली इदौर संे सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 306 नैनोद मल्टी इंदौर निवासी त्रिशरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को 23.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 201 सिध्दी विनायक अपार्टमंेट लिम्बोदी इदौर संे सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 201 सिध्दी विनायक अपार्टमंेट लिम्बोदी इंदौर निवासी मनोज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
ुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को 17.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परलिम्बोदी मैंच ग्राउण्ड इदौर संे ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, लिम्बोदी इंदौर हाल मुकाम कारेली जिला खण्डवा निवासी मोहब्बत और भील मोहल्ला लिम्बोदी निवासी अनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 14 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 का़े 16.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पत्थर गोदाम नयापुरा टी इंदौर अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, वृंदावन कालोनी बाणगंगा इंदौर निवासी अभिषेक पिता हरिहर राव कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
               पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर खाली मैदान के पास खजराना और पटेल नगर बी खजराना इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 63 बलाई मोहल्ला खजराना इंदौर निवासी शुभम सोलंकी और गंली नं. 01 मकान 494 बडला राजीव नगर खजराना निवासी नौशाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रुपये की  04 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हीरानगर कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को 0.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौरी नगर इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, विरला अस्पताल वाली गली गौरी नगर इंदौर निवासी अनिल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुकल्या गांव गली नं. 01 में डीपी के पास और सुखलिया नाले के पास बाणगंगा  सेअवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, सुक्लिया गंाव बिच्छु यादव का मकान निवासी ठाकुर उर्फ महेश पिता बुखर बलोनिया और सुखलिया गांव इंदौर निवासी सुगन बाई पति राजेश जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
 पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को, 17.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील मोहल्ला लिम्बोदी इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, शिवधाम कालोनी लिम्बोदी इंदोैर निवासी जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को 21.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौल चैराहा देवास बायपास रोड राऊ इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिल, 1178 लुहारसेरी सरसपुर थाना सेरकोटरा डिवीजन कालुपुर रेलवे स्टेशन के पास अहमदाबाद निवासी मिथुन पटेल और 279 वैभव लक्ष्मीनगर थाना खजराना निवासी योगेन्द्र, 89/11 नंदानगर थाना परदेशीपुरा इंदौर निवासी विजय और 404 संेचरी पार्क गमलेवाली गली पुलिया राजंेद्रनगर निवासी अभिषेक जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6878 रूपयें कीमत की 80 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना रावजी द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को 14.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लुनियापुरा कब्रस्तान के पास इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, होल्कर काॅलेज परिसर इंदोैर निवासी रजत पिता हंेमत राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजंेद्रनगर द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भड़किया राजंेद्र नगर इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम भड़किया राजंेद्रनगर निवासी शंकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2160 रुपये की 27 क्वाटर अवैध  शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 को 20.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आई. टी पार्क चैराहा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 115 राहुल गांधी नगर नई बस्ती इंदौर निवासी चंदन उर्फ सेंडल पिता संतोष दामके को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रुपये की 05 लीटर जहरीली अवैध  शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 कोें 13.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कलाली मोहल्ला मे देशी शराब की दुकान के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, कमल कमेटी हाॅल के पास ,खजराना इंदोर निवासी मोहम्मद शकील खान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा अवैध जप्त किया गया।
                पुलिस थाना खजराना व्दारा कल दिनांक कल दिनांक 13 फरवरी 2020 कोें, 18.15 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तंजीम नगर मस्जिद वाली गली खजराना इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 16 तंजीम नगर वाली गली खजराना इंदौर निवासी शादाब उर्फ लंगडा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 कोें, 13.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल नाका चैराहा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 1391 कुलकर्णी का भट्टा इंदौर निवासी भरत उर्फ भरतिया को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किये गये।
 पुलिस थाना तेजाजी नगर व्दारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 कोें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रालामण्डल चैराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, अमलतास मल्टी आलोकनगर इंदौर निवासी आशीष और ग्राम मोरांेद इंदौर निवासी लखन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः अवैध चाकू जप्त किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर व्दारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 कोें, 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंदननगर चैराहा शौचालय के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, गली नं. 07 आमवाला रोड इंदौर निवासी शाहिद को  पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से  एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खुडैल व्दारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 कोें 13.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंदिर के पास सिवनी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, सिवनी निवासी अशीश सेन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरे जप्त किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा व्दारा कल दिनांक 13 फरवरी 2020 कोें 2.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रस्सी मैदान सुलभ काम्पलेक्स के पास अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 270/2 शिवकन्ठ नगर इंदौर निवासी हिमान्शु उर्फ भइयु पिता राकेश सुर्यवंशीय को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2020 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उज्जैन गेट सरवटे बस स्टंेड के पास इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 207 मनिश्री नगर एरोड्रम इन्दौर निवासी पंकज खण्डेलवाल कोे पकडा गया।
पुलिस थाना गंाधीनगर द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोशाला के सामने आर रोड और गोमटगिरी के नीचे के तरफ वाला कच्चा रोड इंदौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 204 एफ. मल्टी गांेमटगिरी इन्दौर निवासी अमन खुपराव और जी ब्लाक 04 गोमटगिरी इंदौर निवासी मनोज सोनकर कोे पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को, 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान घाट के पास विनोबा नगर इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 284 बडी़ग्वालटोली राम मंदिर के पास इन्दौर निवासी रवि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना कनाड़िया  द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, हुसैनी मस्जिद के पास आजाद नगर निवासी अब्दुल अकबर, 164/15 मयूर नगर मुसाखेडी इंदौर निवासी नीरज राजपूत और -के -205 लाभम अपार्टमेंट गली नं. 20 मयूर नगर मुसाखेडी निवासी रोहित राजोरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।