Monday, September 25, 2017

कॉल सेंटर का मोबाईल/सिम का उपयोग कर, पुलिस अधिकारी बनकर अश्लील गालीयां देने वाले, महिला व पुरूष आरोपी, इन्दौर पुलिस की गिरफत्‌ में


इन्दौर-दिनांक 25 सितम्बर 2017-इन्दौर शहर में महिलाओं को परेशान करने संबंधी शिकायतों व प्रकरणों पर त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरिक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेंद्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दियें गये।
पुलिस थानालसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय आकर एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर बताया कि, मेरे मोबाईल नंबर पर किसी अज्ञात मोबाईल नंबर 7067316870 और 7067315002 सें कॉल आया जो अपने आप को पुलिस अधिकारी बनकर मुझसें कहने लगा कि तुमने रत्ना विश्वकर्मा सें जो पैसे लिए है उसकी पूरी जानकारी लेकर थाना एमआईजी पर आ कर मिलों। मेरे द्वारा नाम पूछने पर अपना नाम नही बता रहा है साथ ही मेरे मोबाईल नंबर पर अश्लील बातें व गाली गलौज कर परेशान कर रहा है साथ ही उक्त मोबाईल नंबर सें कोई महिला द्वारा मेरे मोबाईल नंबर कि डिटेल निकाल कर मेरे दोस्तों को कॉल कर गंदी गंदी गालीयां देकर जान सें मारने की धमकी दी जा रही है। उक्त शिकायत प्राप्त होने पर कार्यालय व्ही केयर फॉर यू द्वारा अनावेदक के मोबाईल नंबरों 7067316870, 7067315002 और 9584340147 पर कॉल करने पर ऑफिस के हेल्प लाईन नंबर 0731-2522111 पर भी गाली गलौज की गयी।
उक्त शिकायत पर त्वरीत कार्यवाही करते हुए व्ही केयर फॉर यू की टीम द्वारा  मोबाईल नंबर 7067316870 और 7067315002 धारक संजय लोधी पिता मालकसिंह लोधी उम्र 21 साल निवासी 237 पंचमकी फेलइंदौर और मोबाईल नंबर 9584340147 की धारक रत्ना विश्वकर्मा पिता दयाराम विश्वकर्मा उम्र 23 नि राधाकृष्ण मंदिर के पास पंचम की फेल इंदौर को पकड कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु, पुलिस थाना लसूडिया के सुपूर्द किया गया है।

अनावेदक संजय लोधी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैं ग्राम करेली नरसिंहपुर का रहने वाला हूं और मेरे पिता गांव में रह कर खेती का काम करते है। मैं इंदौर में पिछलें 02 साल सें रह कर कॉम्पीटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था साथ ही विन क्लीक शॉप पर कॉल संबंधित काम करता था। वही पर मेरी मुलाकात रत्ना विश्वकर्मा सें हुई थी जिसके कहने पर मेरे व रत्ना द्वारा आवेदिका के मोबाईल नंबर पर कॉल किए है। रत्ना विश्वकर्मा जो कि मूलरूप सें छिदवाडा जिले की रहने वाली है और एचजीएसएल कंपनी में कॉल संबंधित काम करती है। रत्ना ने बताया कि मुझें आवेदिका सें उधार दिए पैसें लेने थे इसीलिए मैंने और संजय लोधी नें आवेदिका को कॉल कर गंदी गंदी गालीयॉ दी व परेशान किया गया।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 40 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर- दिनांक 25 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 20 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
02 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 सितंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गिरफ्तारी तथा 29 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 25 सितंबर 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 सितंबर 2017 को 01 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 56 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 सितंबर 2017-पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 24 सितंबर 2017 को 12.45 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर मुसाखेडी चौराहा रिंग रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, देवेश गार्डन सुभाष होटल के सामने भुसावल महाराष्ट्र इन्दौर निवासी विष्णु पिता रमेश आर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से  एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 24 सितंबर 2017 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर अंग्रेजी शराब का दुकान के सामने एबी रोड राऊ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गांधी नगर देवास नाका इन्दौर निवासी मनु पिता सेवा राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक लोहेका खजंर जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 25 सितंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 20 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 25 सितंबर  2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 सितंबर  2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गिरफ्तारी तथा 39 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 25 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 सितंबर 2017 का 05 गिरफ्तारी तथा 39 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 सितंबर 2017-पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 24 सितंबर 2017 को 16.05 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास सांवेर रोड मांगलिया इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम कटक्या थाना सांवेर इन्दौर निवासी चौहानसिंह पिता इदराम पारदी और अजय पिता रामप्रसाद पारदी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 सितंबर 2017-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 24 सितंबर 2017 को मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर चंदुवाला रोड चंदन नगर पुलिया के पासइन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, व्यास नगर झोपड पट्‌टी बस्ती हनुमान मंदिर के पास इन्दौर निवासी शाहरूख पिता रमजान और 244 गली नं. 7 चदंन नगर इन्दौर निवासी साजिद पिता शाकिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा व चाकू जप्त किया गया।


पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।