Monday, September 4, 2017

अनंत चतुर्दशी गणेश उत्सव चल समारोह के दौरान यातायात व्यवस्था


इन्दौर-दिनांक 04 सितंबर 2017-शहर में प्रतिवर्षानुसार निकलने वाला अनंत चतुर्दशी गणेश उत्सव चल समारोह इस वर्ष दिनांक 05.09.2017 को निकाला जायेगा। इस चल समारोह के दौरान लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निम्नानुसार यातायात व मार्ग व्यवस्था रहेगी। पूरे चल समारोह मार्ग भंडारी मिल तिराहा, राजकुमार ब्रिज, दरगाह चौराहा, चिकमंगलूर चौराहा, जेल रोड चौराहा, एमजी रोड, किशनपुरा छत्री, फ्रूट मार्केट, नन्दलापुरा चौराहा, यशवन्त रोड चौराहा, नरसिंह बाजार चौराहा, शीतला माता बाजार, गोराकुण्ड चौराहा, खजूरी बाजार, सुभाष चौक, राजबाडा से मृगनयनी चौराहा, नगरनिगम चौराहा, चिकमंगलूर चौराहा को एक साथ प्रतिबंधित न किया जाकर वाहनों की श्रेणी अनुसार चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा ताकि सामान्य आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
लोक परिवहन वाहनों की मार्ग परिवर्तन व्यवस्था :-
       चल समारोह की व्यवस्थान्तर्गत दोपहर 14:00 बजे से निम्नानुसार मार्गो पर लोक परिवहन वाहनों के लिए अस्थाई रूप से मार्ग परिवर्तन व्यवस्था लागू की जावेगी।
इन्दौर से उज्जैन जाने वाली बसों के सम्बंध में :-
       इन्दौर से उज्जैन की ओर आने-जाने वाली समस्त बसें सरवटें बस स्टैण्ड से छोटी लोईन, रेल्वे स्टेशन पटेल प्रतिमा, नेहरू चौक, व्हाईट चर्च, कृषि कॉलेज, पिपलियाहाना, रिंग रोड, मालवीय पेट्रोल पम्प, विजयनगर, एमआर 10, भौरासला होकर आ जा सकेंगी। उज्जैन की तरफ आने जाने वाली बसों हेतु वल्लभ नगर, राजकुमार ओव्हरब्रिज, मरीमाता चौराहा होकर भैरासला चौराहा तक का मार्ग दोपहर 14:00 बजे से पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
उज्जैन से आने वाले लोक परिवहन वाहन :-
       उज्जैन रोड से आने जाने वाले समस्त प्रकार के लोक परिवहन वाहन जो आगरा, मुम्बई मार्ग से मुम्बई की तरफ जाना चाहते है ऐसे सभी प्रकार के लोक परिवहन वाहनों की भैरासला चौराहा, एमआर 10, होते हुए विजयनगर से रिंग रोड बाईपास होते हुए आवागमन कराया जाएगा।
देवास से उज्जैन की ओर जाने वाले वाहन :-
       देवास से उज्जैन की ओर जाने वाले सभी लोक वाहन मालवीय पेट्रोल पम्प, विजयनगर चौराहा, एमआर 10 भैरासला चौराहा होकर उज्जैन की ओर आ जा सकेंगे।
धार रोड से आने वाले वाहनों के सम्बंध में :-
       धार रोड से आने वाले लोक परिवहन वाहन जो आगरा मुम्बई मार्ग से देवास की ओर जाना चाहते हैं वो धार रोड से पश्चिमी रिंग रोड, फूटी कोठी, रेती मण्डी से राजीव गॉधी चौराहा, आसाराम बापू चौराहा, तेजाजी नगर होकर बाइपास मार्ग से देवास की ओर जा सकेंगे। धार रोड से मुम्बई जाने वाले लोक परिवहन वाहनों का मार्ग वाया चन्दन नगर फूटी कोठी, रेती मण्डी, राऊ बाइपास होकर मुम्बई जासकेंगे।
खण्डवा रोड से आने वाले वाहनों के सम्बंध में :-
       खण्डवा रोड से आने वाले लोक परिवहन वाहन जो उज्जैन की तरफ जाना चाहते हैं ऐसे सभी लोक परिवहन वाहन तेजाजीनगर चौराहा, देवगुराडिया, झलारिया बाइपास से मालवीय पम्प, विजयनगर, एमआर 10 होकर भौरांसला होकर उज्जैन रोड जा सकेंगे।
चल समारोह का एकांगी मार्ग :-
       प्रथम चरण में सांयकाल 17.00 बजे से जुलूस मार्ग अस्थाई तौर पर विश्रांति चौराहा, परदेशीपुरा चौराहा से मालवा मिल चौराहा, राजकुमार ब्रिज, दरगाह चौराहा, चिकमंगलूर चौराहा, जेल रोड चौराहा, शिवालय मन्दिर डीआरपी लाईन से दरगाह चौराहे तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
       द्वितीय चरण में जबकि एमजी रोड पर यातायात का दबाव बढेगा ऐसे समय एमजी रोड को सामान्य आवागमन के लिए प्रतिबंधित करते हुए जवाहरमार्ग पर यातायात परिवर्तित किया जावेगा। जुलूस का अगला सिरा चिमनबाग चौराहे से जेल रोड में मध्य आते ही एमजी रोड पर यातायात के दबाव को देखते हुए एमजी रोड का यातायात परिवर्तित किया जाकर मृगनयनी चौराहे से नगर निगम चौराहा खडखडिया ब्रिज होते हुए सुभाष मार्ग अथवा लोखण्डे पुल से शांतिपथसे निकाला जोवगा।
       तृतीय चरण में सांयकाल 19.00 बजे से जुलूस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित किया जावेगा। इस समय सभी प्राकर के शासकीय वाहनों एवं व्यवस्था में लगे वाहन डीआरपी लाईन आने जाने हेतु सांयकाल 18.00 बजे के उपरान्त मृगनयनी नगरनिगम चौराहा, लोखण्डे पुल, शिवालय मार्ग होते हुए डीआरपी लाईन सुविधाजनक परिस्थिति में आवागमन करेंगे।
पार्किग व्यवस्था :-
       दशनार्थियों को वाहनों की पार्किग व्यवस्था क्रमश शिवालय मार्ग, लोखण्डे पुल मैदान एवं शासकीय वाहनों की पर्किग डीआरपी लाईन मैदान में रखी गयी है। चल समारोह का सम्पूर्ण मार्ग एवं मार्ग से जोडें जाने वाली गलियों को किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किग के लिए पूर्णरूपेण प्रतिबंधित किया गया है।

       सम्पूर्ण चल समारोह के मार्ग पर रहने वाले/व्यवसाय या व्यापार करने वालों से अनुरोध है कि उक्त दिनांक को दोपहर 16.00 बजे बाद किसी भी प्रकार के वाहन पार्क न करें ताकि चल समारोह देखने आने वालों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हों।


अवैधानिक रूप से ले जायी जा रही लाखों रूपयें मूल्य की पंजाब/हरियाणा की अवैध शराब सहित, दो आरोपी गिरफ्तार, लगभग 50 लाख रू. मूल्य की अवैध शराब, ट्रक सहित जप्त


इन्दौर-दिनांक 04 सितंबर 2017-प्रदेश में संगठित अपराधों के नियत्रंण हेतु पुलिस विभाग की अन्य इकाईयों द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक (देहात) श्री पंकज कुमावत के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्री अनिल सिंह राठौर व उनकी टीम द्वारा, पुलिस अधीक्षक,एसटीएफ श्री अरूण कुमार मिश्रा के नेतृत्व में श्री योगेन्द्र सिंह सिसौदिया प्रभारी एसटीएफ, इकाई उज्जैन एवं थाना बेटमा की टीम द्वारा पंजाब,हरियाणा में निर्मित शराब का ट्रक में अवैध परिवहन कर ले जायी जा रही लाखों रूपयें मूल्य की अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
            अवैध शराब के अन्तर्राज्यीय परिवहन जैसे संगठित अपराध पर नियत्रंण हेतु, एसटीएफ के साथ मिलकर इन्दौर पुलिस द्वारा पंजाब,हरियाणा व हिमाचल प्रदेश में निर्मित शराब का अवैध परिवहन कर, मध्यप्रदेश की सीमा से होकर गुजरात एवं महाराष्ट्र्‌ की ओर जानें वाली अवैध शराब के परिवहन पर रोकथाम हेतु निरंतर कड़ी नजर रख कार्यवाही की जा रही है।  इसी दौरान दिनांक 04.09.17 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक क्रमांक एमपी-09/एचएफ-6519 जो कि बदनावर की ओर से इंदौर की ओर आ रहा है, इसमें  हरियाणा,पंजाब निर्मित अवैध शराब भरी हुई है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसटीएफ टीम एवं थाना प्रभारी बेटमा द्वारा अपने बल के साथ संयुक्त रूप से बदनावर से आने वाले वाहनों की चेकिंग हेतु महू-नीमच रोड पर नाकाबंदी की गई। उक्त संदिग्ध ट्रक बदनावर की ओर से आते हुए दिखा, जिसे रोककर ट्रक चालक से ट्रक में रखे माल के संबंध में पूछा गया तो उसने अंदर रखे माल के संबंध में कोई संतोषजनक जानकारी नही दी गयी। पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी ली गई जिसमें अंग्रेजी शराब रखी होना पाया गया। चालक से उक्त शराब के परिवहन के संबंध में परमिट एवं लायसेंस की पूछताछ करनें पर नही होना बताया गया। इस पर उक्त शराब अवैध होनें पर ट्रक चालक व क्लीनर सेनाम पूछा गया तो उन्होनें अपना नाम- 1. शाकीर पिता अंसार नायता, उम्र 22 वर्ष निवासी पिंगलेश्वर, जिला उज्जैन, हाल मुकान इंद्रानगर धार तथा 2. संतोष वसुनिया पिता बाबू जाति भील उम्र 37 वर्ष निवासी सीतापाट,धार हाल इमलीबंद,धार का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा उक्त अवैध शराब मय ट्रक के जप्त कर, आरोपियों को विधिवत्‌ गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना बेटमा द्वारा अपराध क्रमांक-348/17 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त जप्तशुदा शराब कहां से लाई गयी व कहां ले जायी जा रही थी तथा इस धंधे में कौन-कौन संलिप्त है के सबंध में एसटीएफ एवं पुलिस थाना बेटमा द्वारा पतारसी की जाकर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
            उक्तं अवैध शराब के अवैघानिक रूप से अन्तर्राज्यीय परिवहन के संगठित अपराध में शामिल गिरोह के सदस्यों द्वारा पंजाब एवं हरियाणा से अवैध शराब का परिवहन कर गुजरात एवं महाराष्ट्र राज्यों में किया जाकर, उससे दो-तीन गुना अवैध लाभ अर्जित करनें के उद्‌देश्य से यह गोरखधंधा किया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, ट्रक क्रमांक एमपी-09/एचएफ-6519 कीमत 15 लाख एवं शराब Rock and Storm कंपनी की कुल 7200 लीटर शराब, जिसकी अंतर्राज्यीय कीमत 50 लाख रूपये है, जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एसटीएफ उज्जैन के प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसौदिया व उनकी टीम के साथ, एसडीओपी देपालपुर श्री अनिल सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी बेटमा श्री राकेश गुरगेला, सउनि देवेन्द्र सिंह कुशवाह,संजय प्रताप सिंह, प्रआर सैय्यद अहमद, राजकपूर चौधरी, आर. विजय रामावत, आर. रमन कुमार पाल, आर.कैलाश, आर. भूपेन्द्र सिंह चौहान, आर. सुनील झां, आर. संतोष रावत, आर. भूपेन्द्रर मिश्रा, आर. अमित मिश्रा, आर. जगजोध सिंह, आर. संजय शुक्लाा, आर. योगेश पाठक, आर. राहुल बलेपुरिया, आर. पंकज कुमावत का महत्वपूर्ण व सराहनीय योगदान रहा।


इन्दौर के सीमावर्ती इलाकों में अवैध रुप से गांजे/अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले, दो आरोपी क्राइम ब्रांच इँदौर की गिरफ्त मे


इन्दौर-दिनांक 04 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर एवं शहर के आसपास के इलाकों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व इनकी गतिविधियों पर अंकुद्गा लगाते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के सिलसिले में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा वं थाना क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
         क्राईम ब्राँच इंदौर व्दारा अवैध मादक पदार्थ पर कार्यवाही करने के लिये टीम का गठन किया जाकर टीम को निर्देशित किया गया कि इन्दौर शहर मे मादक पदार्थो की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सखत कार्यवाही करें एवं मादक पदार्थ खरीदी बिक्री करने वाले आरोपीयों की धरपकड करें। टीम को मुखबिर तंत्र से दो व्यक्ति की देपालपुर व गौतमपुरा थाना क्षेत्र मे अवैध रुप से गाँजा बेचने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, क्राईम ब्रांच टीम ने पुलिस थाना देपालपुर टीम के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये देपालपुर क्षेत्र में दबिश दी जहॉ एक व्यक्ति संदिग्ध रुप से अपने हाथ मे एक बोरी लिये मिला जिसे घेराबन्दी कर पकड़ा गया। जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दिनेश पिता भागीरथ नागर ग्राम हेरखेडी उम्र 45 साल नि. हेरखेडी थाना देपालपुर जिला इन्दौर का होना बताया तथा हाथ मे लिये प्लास्टिक की बोरी की तलाशी लेने पर बोरी मे करीब दो किलो गाँजा रखा मिला। क्राइम ब्रांच व थाना देपालपुर की संयुक्त कार्यवाही में आरोपी को पकडकर उसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है। आरोपी दिनेश ने पूछताछ करने पर बताया गया की वह मूल रुप से खेतीबाडी व गाय भैस चराने का काम करता है तथा विगत सात-आठ माह से गाँजा बेचने का काम करता था। आरोपी दिनेश ने पूछताछ मे बताया की वह गाँव खेडे के लोगो को गाँजा बेचा करता था ।
      इसी तारतम्य में क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना गौतमपुरा की टीम के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए गौतमपुरा क्षेत्र से एक व्यक्ति को पकडा। वह अपने हाथ मे एक प्लास्टिक का थैला लिये खडा मिला जिसे घेराबन्दी कर पकडकर, नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रमेश पिता सेवाजी चौहान उम्र 50 वर्ष नि. मनकामेश्वर मन्दिर पुराना बस स्टेन्ट गौतमपुरा उकाला रोड थाना गौतमपुरा इन्दौर स्शायी निवासी बंजरंग चौराहा मोचीपुरा मोहल्ला हाटपिपल्या देवास का बताया। हाथ मे रखी प्लासटीक के थैले की तलाशी लेने पर थैले मे करीब दो किलो गाँजा रखा मिला। आरोपी ने पुछताछ मे बताया कि मै अपनी मोटर सायकल हीरो होन्डा डीलक्स एमपी-09/क्यूएक्स-5016 से रमेश भील नि. बदनावर क्षेत्र जिला धार से गांजा लेकर आता हूं और अपने गौतमपुरा क्षेत्र मे लाकर बेचता हू। आरोपी ने बताया की मैं मूल रुप से खेतो मे दवाई छिडकना व मजदूरी का काम करता हूं विगत छः माह से गाँजा बेचने का काम कर रहा हूं। आरोपियों व्दारा इंदौर देहात क्षेत्र मेअवैध रुप से गाँजा सप्लाय किया जा रहा था जिन्हें पकड़ कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे इस कारोबार में संलिप्त लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। अवैध मादक पदार्थ एवं नशीली दवाओं के अवैध रुप से कार्य करने वाले आरोपियों के खिलाफ क्राइम ब्राँच व्दारा लगातार व समय समय पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी।


क्राईम ब्राचं इन्दौर द्वारा किया गया चार साल पुराने अंधेकत्ल का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार, आरोपी सीरियल किलर तरीके से वारदातों को अंजाम देकर एक ही दिन मे करते थे अनेकों वारदात ठेले से सब्जी उठाने की बात पर हुये विवाद में, की थी चाकू मारकर सब्जी वाले की हत्या


इन्दौर-दिनांक 04 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर के विभिन्न थानों मे पूर्व मे हुये अंधेकत्ल व हत्या के लंबित मामलों में आरोपियों की पतारसी कर उन पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
        उक्त निर्देश पर क्राइम ब्रांच द्वारा एक विशेष पुलिस टीम को इस कड़ी मे कार्यवाही करने के लिए लगाया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली की चार वर्ष पूर्व दिसंबर 2013 मे पलासिया थाना क्षेत्र मे बंगाली चौराहे के पास जैन मंदिर के सामने सब्जी वाले का मर्डर आटो क्रमांक एमपी-09/आर-1138 मे बैठे तीन लडकों ने किया था, तथा उक्त ऑटो मे वह लडके अभी भी बैठे हैं। पुलिस टीम द्वारा सूचना की तस्दीक करने हेतु पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना पलासिया के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये उक्त ऑटो व उसमें बैठे तीन लोंगों को पकडकर पुलिस टीम द्वारा थाना लाकर पूछताछ की गयी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम 1. विजय पिता मुकेश चौहान उम्र 22 साल निवासी 20 देवी इन्द्रानगर पलासिया इन्दौर 2. शुभम चौहान पिता हरिसिंह चौहान उम्र 22 साल निवासी म.न. 66 देवीइन्द्रानगर पलासिया इन्दौर 3. मोहम्मद रईस पिता मोहम्मद सलीम उम्र 31 साल निवासी म.न. 157 प्रकाश का बगीचा इन्दौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा विजय से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसके व्दारा बताया गया कि दिसंबर 2013 के दूसरे सप्ताह की बात है, वह अपनी पलासिया चौराहे के पास स्थित फ्रूट की दुकान मंगल करके बैठा था। तभी वहाँ पर शुभम चौहान अपने आटो क्रमाँक एमपी-09/आर-1138 मे मोनू व रईस को लेकर आया तथा वह चारों ऑटो से बंगाली चौराहे तरफ घूमने गये। बंगाली चौराहे के पास जैन मंदिर के पास पहुंचे थे की वहाँ पर एक ठेले वाला मिला तो मोनू ने आटो रुकवा कर गाडी से उतरकर सब्जी वाले के ठेले से सब्जी उठा ली उसने पैसे मांगे तो उसने, मोनू व रईस ने गाली गलौच शुरु कर दी। सब्जी वाले ने विरोध किया तो मोनू ने उसके पेट पर छुरा मार दिया जिससे वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा, जिसके बाद वे चारों वहां से ऑटो मे बैठकर भाग गये। आरोपी शुभम व रईस ने भी पूछताछ मे उक्त घटना घटित करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी शुभम के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त आटो जप्त कर तीनों आरोपीगणों को विधिवत्‌ गिरफ्तार कियागया।
            आरोपी विजय ने पूछताछ पर बताया की वह विगत कुछ महीनों से ऑटो चलाने का काम कर रहे उसकी एक फ्रूट की दुकान पलासिया पुलिस लाईन के पास है, जो उसका भाई अजय व उसकी माँ चलाते है। पहले वह खुद भी फ्रूट की दुकान पर बैठा करता था। आरोपी विजय ने उक्त घटना के एक माह पहले भी साथी मनोज नाईट्रा, भाई अजय के साथ मिलकर किशोर नाम के लडके को चाकू मारा था जिस पर धारा 307 भादवि का मुकदमा इनके विरुध्द दर्ज हुआ था। आरोपी विजय को किशोर जेल भेजा गया था, जहाँ से उसकी चार दिन बाद ही जमानत हो गयी थी। अतिशीघ्र जमानत मिलने से उसके हौसले और बुलंद हो गये तथा उसने अपने साथी के साथ मिलकर इस घटना को एक महीने बाद ही अंजाम दिया था। उपरोक्त आरोपीगण सीरियल तरीके से एक ही दिन में कई घटनाओं को अंजाम देते थे, उल्लेखित वारदात के दिन भी आरोपियों ने 03 घटनाओं को अंजाम दिया था जिसमें आरोपियों ने चाकूबाजी कर डरा धमकाकर लोंगों से मारपीट व लूट भी की थी।
आरोपी शुभम ने पूछताछ पर बताया कि वह पहले ऑटो चलाया करता था तथा विगत तीन साल से मैजिक चलाने लगा है और उसके पिताजी भी ऑटोचलाते है। आरोपी मोहम्मद रईस ने पूछताछ पर बताया की वह मनोज नाईट्रा का बचपन का दोस्त है तथा उसके माध्यम से ही उसकी पहचान विजय चौहान से हुयी थी। घटना दिनांक को उक्त आरोपीगण के साथ उसने घटना घटित करी है। रईस वर्तमान मे फेब्रिकेटर का काम कर रहा है।
घटना में उक्त तीनों आरोपियों का अन्य साथी मोनू उर्फ अभिषेक पिता मुकेश सिंगारे उम्र 20 साल निवासी विनोभा नगर पलासिया इन्दौर के घर पर भी दबिश दी गयी किन्तु वह घर पर नही मिला तथा अन्य साथियों की गिरफ्तारी के संबंध मे उसे जानकारी लग जाने के कारण गिरफ्तारी से बचने के लिये वह फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी के अपराध शाखा इंदौर द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं।
आरोपीगणों की आपराधिक रिकार्ड की जानकारी निकालने पर पता चला की आरोपी विजय चौहान थाना पलासिया की गुंडा सूची मे शामिल है तथा उसके विरुध्द थाना पलासिया मे दर्जन भर मारपीट, हत्या का प्रयास , चोरी व नकबजनी के अपराध पंजीबध्द है। आरोपी रईस के भी जूनीइन्दौर, रावजी बाजार, बेटमा, एमजी रोड थाने मे दर्जन भर मारपीट व अवैध हथियार रखने आदि के अपराध पंजीबध्द हैं । आरोपी मोनू के विरुध्द भीहत्या का प्रयास , मारपीट के कई अपराध थाना पलासिया मे पंजीबध्द हैं।
मृतक रामपाल पिता स्व बाबू उम्र 26 साल नि. सूरज नगर के भाई रामप्रसाद ने बताया कि रामपाल की शादी घटना दिनांक के 3 साल पहले रिंकू नाम की महिला से हुयी थी। मृतक की एक डेढ़ साल की बच्ची थी तथा एक चार महीने की बच्ची थी। जो रामपाल की हत्या के सदमे के कारण इन्दौर छोडकर ग्राम करोली जिला खंडवा रहने चले गये हैं। मृतक रामपाल ग्राम करोली जिला खंडवा का रहने वाला था तथा इन्दौर मे सब्जी का ठेला लगाता था। मृतक के भाई राम प्रसाद ने बताया की वह कुल चार भाई हैं सबसे बडा भाई प्रेमपाल है जो की गाँव मे खेती करता है उसके बाद वह खुद है तथा उससे छोटा भाई रामपाल था तथा उससे छोटा जयपाल था। तीनो भाई इन्दौर मे सब्जी का ठेला लगाते थे। दिनांक 09.02.2013 को सोमवार को पिपलियाना चौराहे पर लगने वाले हाटबाजार मे सब्जी बेचकर जब रामपाल पिपलियाना चौराहेसे अपने घर सूरज नगर बंगाली चौराहे होते हुये जा रहा था की सर्विस रोड पर जैन मंदिर के सामने आरोपीगण व्दारा उससे विवाद कर उसे पेट मे चाकू मारा गया था। मृतक का मौसेरे भाई कमलेश पीछे ही ठेला लेकरआ रहा था उसके व्दारा पुलिस को सूचना दी गयी थी जिस पर से थाना पलासिया मे धारा 307/34 भादवि का मुकदमा अज्ञात ऑटो से आये तीन व्यक्तियों के विरुध्द दर्ज किया गया था। दौराने इलाज रामपाल की मृत्यु हो गयी थी जिस पर से मामले मे धारा 302 भादवि का इजाफा किया गया था।

           आरोपीगण से शहर मे इस प्रकार की अन्य घटनाओं के संबंध मे जानकारी ली जा रही है। आरोपीगण मनोज नाईट्रा के साथी है तथा उसके साथ रहकर ही नशा करने के बाद वारदात करना सीखे हैं। आरोपी विजय ने अपने भाई अजय व दोस्त मनोज नाईट्रा के साथ उक्त घटना के एक महिने पहले ही किशोर नाम के लडके को देवइन्द्रा नगर मे छुरे मारे थे जिस पर से पलासिया थाने मे उनके विरुध्द 307 भादवि का मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपी मोनू उर्फ अभिषेक के संबंध मे जानकारी मिली है की वह ''शूटआउट एट लोखंडवाला'' पिक्चर के किरदार ''माया'' से कॉफी प्रभावित है तथा उसकी होड़ करके गुंण्डा बनना चाहता है, वह हमेशा कमर मे छुरा रखे घूमता है तथा उसने अपने हाथ की कलाई पर ''माया'' नाम का टैटू भी गुदा रखा है। वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी मोनू उर्फ अभिषेक की गिरफ्तारीके हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपीगण नाईट्रावेट जैसी मनोत्तेजक पदार्थो के नशा करने के बचपन से आदी हैं तथा उपरोक्त सभी आरोपीगण पूर्व मे भी विभिन्न अपराधों में संलिप्त रहे है इनके विरूद्ध पूर्व के अनेकों आपराधिक प्रकरण रिकार्ड में दर्ज हैं।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 60 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर- दिनांक 04 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 36 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
05 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर  2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गिरफ्तारी तथा 30 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 04 सितंबर 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 सितंबर  2017 को 04 गिरफ्तारी तथा 30 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 09 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 04 सितंबर 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2017 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल शिव मंदिर के ओटले के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नंदु पिता सांवलिया मैंगोलिया, भागवत पिता गंगाराम सोनोने, अनिल पिता मुन्नालाल, हरीप्रसाद पिता लक्ष्मण ठाकरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 490 रूपयें नगदी तथा 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2017 को 16.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भावना नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, किशन पिता शकंर, दीपक पिता तुकाराम,गोलु पिता रमेश गोयल, लवकुश पिता प्रकाश सोलंकी, दुर्गेश पिता कमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 सितंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर  2017 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुखर्जी नगर गली नं 7 भट्टे के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गली न. 7 मुखर्जी नगर इन्दौर निवासी गोपाल पिता निशेश्वर वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर  2017 को 11.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कोली मोहल्ला काम्ॅपलेक्स के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, कोली मोहल्ला काम्ॅपलेक्स इन्दौर निवासी रफीक पिता अब्दुल गफ्फार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट केतहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर- दिनांक 04 सितंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 24 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 04 सितंबर  2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर  2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 45 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 04 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 सितंबर 2017 का01 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 45 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 सितंबर 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर  2017 को 02.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नीमच रोड घाटा बिल्लोद चौकी के सामने इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, इंद्रनगर धार निवासी शाकीर पिता अंसार नायता और इमलीबन धार निवासी संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2017 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 46 पेनजान कालोनी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 46 पेनजान कालोनी इन्दौर निवासी मनीष जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2017 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नागपुर तालाब के पास थाना सांवेर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम अजनोद इन्दौर निवासी लीलाधर पिता तेजराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियारसहित  आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 सितंबर  2017-पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर  2017 को 14.45 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर सीपी नहर नगर निगम झोन के पीछे इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ब्लाक न. जे फ्लेट न. 114 बडा बागंडदा गौमटगिरी इन्दौर निवासी सुभाष पिता प्रकाश खुपराव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।