इन्दौर - दिनांक १८ मई २०११- पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्रांतर्गत कल दिनांक १७ मई २०११ को २३.०० बजे थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली डी.के. जैन, उपनिरीक्षक मर्सकोले मय थाना बल के वाहन चैकिंग कर रहे थे, शास्त्री ब्रिज के पास चैकिंग के दौरान टाटा इंडिका कार नं. एमपी-०९/सीसी/८१६४ गाड़ी में लालबत्ती लगी होने पर रोका गया तथा वाहन में बैठे व्यक्ति से लालबत्ती लगाने का कारण पूछने पर उसने अपने आप को सेल टैक्स ऑफिसर बताया। उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम भारत पिता गौतम रामपुरे (२३) निवासी ६० गोपालबाग कॉलोनी माणिकबाग रोड़ इंदौर का बताया। सेल टैक्स ऑफिस पता करने पर ऑफिस से बताया गया कि इस नाम से उनके यहॉ कोई ऑफिसर नही है।
पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा उक्त आरोपी भारत पिता गौतम रामपुरे (२३) निवासी ६० गोपालबाग कॉलोनी माणिकबाग रोड़ इंदौर के विरूद्व धारा १७०,१७१ भादवि के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त टाटा इंडिका कार नं. एमपी-०९/सीसी/८१६४ को जप्त किया गया तथा प्रकरण में विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।