इन्दौर-
दिनांक 08 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 सितंबर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 36 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
08
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 07 सितंबर 2017 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 08 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिसपूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 सितंबर 2017 को
04 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 76
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 सितंबर 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07
सितंबर 2017 को 17.15 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर न्याय नगर संस्था आफिस के पीछे खाली मैदान खजराना
इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नारायण
पिता गुलाबसिंह राठौर, मथुरा पिता श्रवण पंवार, गोकुल पिता रमेश
जाधव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 52 ताश पत्तें
बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 07
सितंबर 2017 को 17.05 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर लताराजे स्कुल के सामनें बैरवा खेल परिसर इन्दौर से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, कालीचरण पिता
मोतीलाल तिलकर, चेतन पितारामप्रसाद, अनिल पिता
नंदकिशोर ललावत, महेश पिता कैलाश मरमट को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 4115 रूपयें नगदी व 52
ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध
सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 08 सितंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 सितंबर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 51 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
08
आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 08 सितंबर 2017-इन्दौर
पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों
को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 77 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 08 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 सितंबर 2017 का
04 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 77
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 05
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 सितंबर 2017-पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 07
सितंबर 2017 को 17.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पास गवली पलासिया इन्दौर से अवैध शराब
ले जाते/बेचते हुये मिलें, गवली पलासिया इन्दौर निवासी पप्पु पिता
कालुराम तंवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रूपयें कीमत की
19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 07
सितंबर 2017 को 19.50 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर लाल बाउड्री गेट के पास ऋषि पैलेस कालोनी इन्दौर से
अवैध शराब लेजाते/बेचते हुये मिलें, 55 आस्था पैलेस पहली गली इन्दौर निवासी
अलकेश पिता प्यारेलाल पाटील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000
रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 07
सितंबर 2017 को 19.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामने ग्राम बघाना इन्दौर से अवैध शराब
ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बघाना इन्दौर निवासी सुलतान पिता
रमेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 07
सितंबर 2017 को 21.15 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर आरपीएम चौराहा के पास राज मोहल्ला मंहु इन्दौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 85 राज मोहल्ला मंहु इन्दौर निवासी
त्रिलोक पिता भीमसिंह वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 14000
रूपयें कीमत की 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 07
सितंबर 2017 को 15.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर गमले वाली पुलिया के पास एबी रोड किनारे इन्दौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुयेमिलें, अहीरखेडी इन्दौर निवासी फोपटलाल पिता
भलाजी मानकर ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200
रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।