Sunday, July 28, 2019

· पुलिस थाना किशनगंज द्वारा हत्या का खुलासा करतें हुए, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार · जिसके चलते आरोपियों ने मृतक को ज्यादा शराब पिलाकर, उसे कुएँ में फेंक कर दिया था, हत्या कांड को अंजाम



इन्दौर दिनांक 28 जुलाई 2019- शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर (शहर ) श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के द्वारा गंभीर अपराधों का खुलासा कर आरोपियो के विरू़द्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सुरज कुमार वर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री धर्मराज मीणा के मार्गदर्शन में एस डी ओ पी महू श्री विनोद शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी किशनगंज श्री करणी सिंह शक्तावत व उनकी टीम द्वारा हत्या का खुलासा करतें हुयें दो आरोपियों को गिरफ्तार करनें मे सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 21.07.19 को मृत्तक बाबु उर्फ विनोद संलंकी पिता रामप्रसाद सोलंकी उम्र 35 निवासी बलाई मोहल्ला महू की लाश पवन चौहान के खेत में बने कुए में मिलने के उपरांत मृत्तक के भाई राकेश पिता रामप्रसाद सोलंकी निवासी बलाई मोहल्ला महूगाँव के द्वारा दिनांक 24.07.2019 को रिपोर्ट किया की संदीप चौहान व पवन चौहान मेरे भाई बाबु उर्फ विनोद सोलंकी को दिनांक 18.07.19 मोटर सायकल पर बैठा कर लेजाते देखा था। पूर्व में मेरे भाई बाबु उर्फ विनोद तथा संदीप व पवन चौहान के मध्य झग़डा हुआ था। जो आपसी समझोता हो गया था मुझे शंका है कि संदीप चौहान व पवन चौहान के द्वारा भाई बाबु उर्फ विनोद सोलंकी की हत्या कर दी है। फरियादी कि रिपोर्ट पर से अपराध क्रमाकं 328/19 धारा 302, 34 भादवि का दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
                                                अपराध पंजीबद्ध होने के उपरांत वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश के पालन में टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा तीन दिवस के भीतर आरोपी संदीप पिता परमानन्द चौहान निवासी बलाई मोहल्ला व पवन पिता जयराम चौहान निवासी बलाई मोहल्ला को गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में पाया गया कि पूर्व रंजीश को लेकर दिनांक 18.07.19 को करीबन 6.00 बजे आरोपी संदीप चौहान को आरोपी पवन चौहान शासकीय स्कूल महू गाँव के पास मिला था एवं विनोद सोलंकी की हत्या करने की लिये बोला था जिसमें आरोपी संदीप चौहान मदद करने के लिये तैयार हो गया। बाद उसी दिनांक 18.07.19 को शाम के समय मृत्तक विनोद उर्फ बाबू सोलंकी को आरोपी संदीप चौहान मोटर सायकल में बिठाकर घर से लाया था व शासकीय स्कूल महू गाँव केपास आरोपी पवन मिला था एवं मृत्तक को शराब पीने अपने खेत में चलने का बोल था। बाद आरोपी संदीप चौहान मोटर सायकल चला रहा था आरोपी पवन के कहे अनुसार आरोपी संदीप चौहान मोटर सायकल को सुमन कालोनी होते हुए आरोपी पवन चौहान के खेत घटना स्थल पवन के प्लान के मुताबिक मोटर सायकल से तीनो (संदीप चौहान, पवन चौहान व मृत्तक विनोद सोलंकी) शराब पार्टी हेतु अपने खेत में लेकर गया आरोपी पवन चौहान के पास पहले से ही देशी शराब थी खेत में झोपडी के पास बने टीले पर बैठकर आरोपी पवन चौहान एवं संदीप चौहान ने कम शराब पी एवं मृत्तक विनोद सोलंकी उर्फ बाबु सोलंकी निवासी महू गाँव को ज्यादा शराब पिलाई एवं मृत्तक जब ज्यादा शऱाब के नशे में बेसुध हो गया तो पवन ने मृत्तक विनोद सोलंकी को जान से मार देने की नियत से दोनो आरोपियान ( संदीप व पवन) ने मृत्तक विनोद उर्फ बाबू सोलंकी को उठाकर कुआ में फेंक दिया एवं तब तक कुआ में मोबाईल की टार्च से झाकते रहे जब तक कि मृत्तक विनोद सोलंकी पानी में डूब नही गया। तथा आरोपी पवन के द्वारा मृत्तक के पैन कार्ड व वोटर कार्ड खेत में बनी झोपडी में छुपाना बताया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठअधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज करणी सिंह शक्तावत, उनि. डी के तिवारी, सउनि. प्रेमचन्द्र वर्मा, प्र.आर 2332 मुन्नालाल, प्र.आर. 513 मोहन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



'साइबर अपराधों की रोकथाम' हेतु आयोजित 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन




इंदौर दिनांक 28 जुलाई 2019- साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए, इंदौर पुलिस द्वारा अति. पुलिस महानिदेशक इंदौर ज़ोन इंदौर श्री वरुण कपूर के निर्देशन पुलिस कंट्रोल रूम सभागृह में चलाये जा रहे 6 दिवसीय (22 से 27 जुलाई 2019 तक) प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन कल दिनांक 27.07.19 को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे कोतवाली तथा खजराना अनुभाग के लगभग 30 अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  श्रीमती मनीषा पाठक सोनीउप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अजय बाजपेईसीएसपी खजराना श्री एस के एस तोमर, सीएसपी कोतवाली श्री बीपीएस परिहार, टीआई कोतवाली श्री बीडी त्रिपाठी, टीआई एम जी रोड श्री राजीव चतुर्वेदी और साइबर क्राइम प्रशिक्षक श्री गौरव रावल प्रोफेसर सैंट पाल इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज शामिल थे।

साइबर क्राइम प्रशिक्षक श्री गौरव रावल ने इन 6 दिनों मेंसभी अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रत्येक दिन 2 घंटे प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें साइबर क्राइम के प्रकार, एटीएम फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड, पुलिस के सामने आने वाली चुनौतियां, विभिन्न एजेंसी से मांगी जाने वाली जानकारी के प्रकार और प्रारूप के बारें मे    विस्तृत रूप से बताया गया । उन्होंने इस अवसर पर यह भी बताया कि जिस डिवाईस के माध्यम से वर्चुअल वर्ल्ड में जा रहे है, उसकी सुरक्षा का ध्यान रखें और उसे सुरक्षित रखने के उपाय करें क्योंकि ऑन-लाईन शिकारी जो होते हैं वे आपके डिवाईस में वायरस के माध्यम से एंट्री करके हैकिंग कर सकते है व डाटा चोरी कर सकते हैं और आपके विरूद्ध किसी भी प्रकार का सायबर अपराध घटित हो सकता है । 
इसके साथ ही वर्तमान् समय में वरिष्ठजनों के साथ हो रहे बैंकिंग फ्राड, एटीएम फ्राड व अन्य सायबर संबंधी अपराध घटित हो रहे है, उनसे बचने के उपाय भी बताये गये।

इसी क्रम में एसपी श्री अवधेश गोस्वामी सर ने बताया कि, यह ट्रांजिशन का समय है जिसमें पुलिस को अधिक सतर्क और प्रशिक्षित होना होगा ताकि आगे आने वाली साइबर क्राइम की चुनौतियों से निपटने के लिए समय पर तैयार हो सकें।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम एडीजी इंदौर श्री वरुण कपूर सर के निर्देशन पर सभी अनुभाग में चलाया जाएगा।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 115 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2019 के सुबह से आज दिनांक 28 जुलाई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 115 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

22 आदतन व 31 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन व 31 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी एवं 142 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 27 जुलाई 2019 को 09 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी एवं 142 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2019 को 13.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौहर नगर खजराना इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, अयुब पिता अब्दुल वाहिद, जहीर पिता असगर खान, शाबिर पिता शौकत खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1140 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजुर के पेड के नीचे गवला कालोनी इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, पुनमचंद्र पिता काशीराम राठौर, सुरज पिता हरिराम नायक, रामु पिता जबराम नायक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1550 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थानाहीरानगर द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्वास्थ नगर मैदान सुखलिया और रविदास नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 203 एलआईजी कालोनी इंदौर निवासी दिपेश पिता प्रमोद सोनी और 24/6 छोटी ग्वालटोली निवासी नीरज पिता भुपालराम आर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2019 को 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फुटीकोठी सब्जी मंडी के पास महावीर हास्पीटल के सामनें इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 333 रामानंद नगर निवासी संजय पिता मुरलीधर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 660 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, कुलकर्णी काभट्‌टा निवासी विनोद पिता बालमुकुंद कुशवाह और लखन पिता देवराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 41 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वाल्मिकी नगर गेट के पास और सुखलिया गांव इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 202/2 मुखर्जी नगर इंदौर निवासी ललीत पिता देवीलाल यादव और सुखलिया गांव निवासी संगीता पति सुनिल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2019 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानोड पुलिया के पास बासपास और देवास नाका मिडलेड होटल के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, सुल्लाखेडी क्षिप्रा मांगलिया इंदौर निवासी रोहित पिता राम मालविय और ग्राम पानोड थाना लसुडिया निवासी केदार पिता रामचंद्र मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2200 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2019 को 15.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधारपर 13/1 रामबाग के बाहर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 13/1 रामबाग कालोनी इंदौर निवासी रतनबाई पति स्व शकंर गौंड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2019 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर सरकारी स्कुल के पीछे से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 79 पटेल नगर बांक इंदौर निवासी आदिल पिता अब्दुल अजीज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2019 को 13.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जगन्नाथ धर्मशाला के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, केसरबाई का बगीचा अनाज मंडी निवासी बल्लु उर्फ बलराम पिता विजयसिंह बैस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसुडियाद्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2019 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवास नाका चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 156 बापु गांधी नगर इंदौर निवासी रवि पिता रामप्रसाद चरणावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।