इन्दौर-दिनांक 09 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 09 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 298 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
05 आदतन व 268 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 268 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
जुआं खेलतें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद पार्क के मैदान बिजली के खंबे के नीचे लाईट की रोशनी मे मालविय नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सौरभ पिता हनुमंत लाल राय, विशाल पिता जीवन पथरोड, अभय पिता अशोक मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 920 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चैहानखेडी दिनेश के खेत के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, 6 नार्थ गफुर खा की बजरिया थाना सदर बाजार निवासी लोकेश उर्फ चुस्सु पिता सुखदेव शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 3950 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित, 21 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर रोड न 02 लाईक स्कुल के पास इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 153/2 नेहरू नगर इन्दौर निवासी राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3000 रूपयें कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ओरेंज लिली होटल के पास गली मे इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 522/3 मालविय नगर इन्दौर निवासी सत्यम पिता स्व राजेश सिंह चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1800 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु लोहा मंडी पानी की टंकी के पास लसुडिया इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, क्वाटर जे 4 स्कीम न 78 लसूडिया इन्दौर निवासी राहुल पिता कृष्णा गोदस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 18.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिचैली हप्सी के पास बायपास रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 55 शांति नगर मनोरमा गंज निवासी अभिषेक गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1440 रूपयें कीमत की 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स की आड बाणगंगा नाका इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, चेतन उर्फ गोलु, अमन पिता सुनील जैसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 3360 रूपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शांति नगर मुसाखेडी इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, शांति नगर मुसाखेडी इन्दौर निवासी मांगीलाल और जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 152.04 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 23 एकता नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 23 एकता नगर इन्दौर निवासी सुनील पिता गिरधारीलाल कुमरावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1800 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तिवारी की चाय की दुकान के पास समाजवाद नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बियाबानी मेन रोड इन्दौर निवासी मयुर पिता दिनेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 4200 रूपयें कीमत की 35 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 21.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इंद्रनगर चार खंबे के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, इंद्रा नगर इन्दौर निवासी हिमांशु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चांदमारी ईट भट्टा भेरू बाबा मंदिर के पास धार रोड और देशी कलाली के पीछे मैदान चदंन नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राहुल, मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 11.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ट्रेजर टाउन रोड हैदर बी के सामनें इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 471 कृष्ण मंदिर के सामनें माली चैक बीजलपुर निवासी मोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नदी पार मलखान ठाकुर का खेत के पास ग्राम बडी कलमेंर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम बडी कलमेंर निवासी विक्रम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1800 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महाराणा प्रताप चैराहा पिगडम्बर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सचिन शर्मा और त्रिलोक साकलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 7000 रूपयें कीमत की 14 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रमेश सोलंकी का मकान के पीछे गा्रम कोदरिया इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम कोदरिया निवासी रमेश पिता देवीसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1680 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 16.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेंड चैराहा ग्राम कंपेल चैकी कम्पेल इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, किशोर उपाध्याय, संजय पिता सरेश भौंड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालासुर फाटा बेटमा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम पानखेडी रोड धार निवासी मदन यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2100 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।