Sunday, May 9, 2021

*मदर्स डे स्पेशल* CHAMPION OF THE DAY



*09 MAY, 2021* 


*Miss Lini,*

*Nursing  Superintendent (N.S.) shailby hospital, indore,*


*Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.*

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों और परिवार की सेहत व सुरक्षा हेतु पुलिस लाइन इंदौर मे स्थापित पुलिस कोविड केयर सेंटर में नर्सेस को चिकित्सा कार्य मे सहयोग देने में विशेष सहायता करने के लिये सुश्री लिनी टी उम्मेन को किया गया *CHAMPIONS of the Day* के रूप मे सम्मानित


वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते संकटपूर्ण समय में पुलिसकर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स का ध्यान रखते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा कोविड संक्रमित पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजन को आकस्मिक प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए जिला पुलिस लाईन इन्दौर में पुलिस कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई हैं। जिसका उद्घाटन प्रदेश के गृहमंत्री महोदय मान श्री नरोत्तम मिश्रा ने किया था । 

 सुश्री लिनी जी के द्वारा इस कठिन समय मे शैल्बी अस्पताल में रहते हुए भी समय निकालकर पुलिस कोविड केयर सेंटर में संक्रमित मरीजों के ईलाज तथा उनकी देखभाल में लगे नर्सिंग स्टाफ को विशेष सहयोग देकर  चिकित्सा कार्य मे सहायता की जा रही हैं। एवं उनके द्वारा मरीजो की देखभाल एवं उपचार के लिए नर्सेस को उचित मार्गदर्शन दिया जा रहा है।

सुश्री लिनी जी द्वारा इस कठिन समय में पुलिसकर्मियों के लिए किये जा रहे कार्य के लिए इंदौर पुलिस आज *मातृत्व दिवस* पर उन्हें एवं सभी सिस्टर/नर्स को सैल्यूट करती है।


इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में सुश्री लिनी टी उम्मेन जी द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ *CHAMPIONS of the Day* के रूप में सम्मानित करती हैं।



* कोरोना महामारी के समय में अवैध रूप से आवश्यक रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते तीन आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।*


* क्राईम ब्रांच इंदौर व थाना बाणगंगा की संयुक्त कार्यवाही मे कुल 3 आरोपी मौके से गिरफ्तार।*

* तीनों आरोपीगणों से मौके से कुल 4 नग रेमडेसिवीर इंजेक्शन जप्त।*

* जरूरत मंद एवं आम जनता की मजबूरी का फायदा उठाकर अवैध धन लाभ हेतू रेमडेसिवीर इंजेक्शन ऊंची कीमत पर बेचने वाले अभी तक 18 आरोपी व 417 रेमडिसिवर इंजेक्शन क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा पकड़े गए ।*


इंदौर दिनांक 09 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इन्दौर (शहर) मे हो रही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबजारी एवं तस्करी एवं अवैध बिक्री के संबध मे पतारसी एवं निगरानी हेतू निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबजारी एवं तस्करी एवं अवैध बिक्री की घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने के साथ ऐसे आरोपीगणों की धरपकड कर आवश्यक कार्यवाही हेतू इन्दौर जिले के थानों के साथ थाना क्राईम ब्रांच इंदौर की टीमों को निर्देशित किया गया था । 

        इसी कड़ी में थाना क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सांवेर निवासी अमन पिता शरीफ ताज उम्र 25 साल नि. पानोर बायपास चौराहा सांवेर रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के लिये शहर में कई लोगों से संपर्क कर चुका है सूचना पर कार्य करते हुए क्राईम ब्रांच एवं थाना बाणगंगा की टीम द्वारा संयुक्त रूप से लवकुश चौराहा पर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा आरोपी अमन ताज के अलावा आरोपी की आल्टो गाड़ी में दो अन्य आरोपी डॉं. राकेश पिता सुरेश मालवीय उम्र 35 साल नि. स्कीम नं. 78 एवं शाहरूख पिता सत्तार खॉं उम्र 25 साल नि. पुराने पेट्रोल पंप के पीछे देपालपुर उपरोक्त आरोपी गाड़ी में बैठे मिले आरोपियों से कुल 04 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुए जो आरोपी ग्राहक से बातचीत कर ग्राहक को 30,000-30,000 रू. में बेचने की फिराक में सुलभ शौचालय के पीछे कार लगागर बैठे मिले। 

          आरोपी अमन ताज से पूछताछ में पता चला कि उक्त इंजेक्शन दूसरे आरोपी डॉ. राकेश  पिता सुरेश मालवीय जिसने मरीज को लगाने के लिये मरीज द्वारा मंगवाकर डॉ. को दिये थे उक्त इंजेक्शन मरीज को न लगाकर डॉ. राकेश  मालवीय ने आरोपी अमन ताज व आरोपी शाहरूख पिता सत्तार के साथ मिलकर ऊंचे  दामों पर अधिक मुनाफा कमाने के लिये बेचना की योजना बनाई एवं आरोपी अमन को ग्राहक से बातकर इंजेक्शन बेचने के लिये कहा। 

      आरोपी अमन ताज पेशे से मेडिकल दुकान संचालक है जो सांवेर में अपनी मेडिकल शॉप चलाता है आरोपी अमन की पहचान आरोपी डॉ. राकेश मालवीय से चंद्रावती गंज के एक अस्पताल में काम करते हुए हुई जहां दोनों लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व काम किया करते थे उसके बाद 1-आरोपी अमन ने मेडीकल शॉप का संचालन शुरू कर दिया ,एवं 2- डॉ. राकेश  मालवीय इंदौर में ही किसी अस्पताल में मरीज देखने का काम करने लगा, 3-आरोपी शाहरूख खॉ आरोपी अमन ताज का ही रिशतेदार है जो देपालपुर में रहता है एवं वेल्डिंग का काम करता है तीनों आरोपी अत्यधिक मुनाफा कमाने की नीयत से जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने लगे। उक्त तीनों आरोपियों पर थाना बाणगंगा के अपराध क्रमांक 588/21 धारा 420भादवि, 24 (मध्यप्रदेश राज्य आर्युविज्ञान परिषद एक्ट 1956 एवं 1958), 3 (महामारी अधिनियम 1897) के अंतर्गत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।

कोरोना महामारी में रेमडीसीवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा पूर्व में भी कार्रवाई की गई थी जैसे:-

1. एक आरोपी पीतमपुर की इपयोक फार्मास्युटिकल्स कंपनी का मालिक पर कार्रवाई कर 400 नकली रेमडीसीवर इंजेक्शन जिसकी कीमत करीबन 20 लाख रुपए की जप्त की गई थी 

2.थाना खजराना क्षेत्र में बंगाली चौराहा वाइन शॉप के सामने से दो आरोपी पर कार्रवाई कर कुल 2 रेमडीसीवर इंजेक्शन जिसकी कीमत करीब ₹9600 एक हीरो मोटरसाइकिल जप्त की गई जिस पर थाना क्राइम ब्रांच जिला इंदौर में अपराध पंजीबद्ध किया गया था 

3.क्राइम ब्रांच एवं थाना लसूडिया की संयुक्त टीम के द्वारा सनराइज हॉस्पिटल के सामने पंचवटी कॉलोनी एबी रोड पर अवैध रैमडीसीवर इंजेक्शन बेचने वाले दो केयरटेकर एवं एक मेल नर्स कुल 3 आरोपियों को पकड़ा और उनके कब्जे से कुल 3 इंजेक्शन जब कर थाना लसूडिया पर अपराध पंजीबद्ध किया गया 

4. क्राइम ब्रांच एवं थाना बाणगंगा की संयुक्त टीम के द्वारा मेल नर्स फॉर होम आइसोलेशन वाले पेशेंट के प्राइवेट केयर टेकर का काम करने वाले चार आरोपीगण से मौके से जप्त कुल 5 रेमडीसीवर इंजेक्शन एवं एक कार थाना बाणगंगा पर अपराध पंजीबद्ध किया गया 

5. क्राइम ब्रांच एवं थाना सांवेर की संयुक्त टीमों के द्वारा तीन आरोपी पकड़े जिसमें से एक प्राइवेट पैथोलॉजी में लैब का काम करने वाला लैब टेक्नीशियन होकर कुल 2 नग रेमडीसीवर इंजेक्शन जिसकी कीमत करीब ₹10000 एवं 3 नग मोबाइल हैंडसेट व नगदी 11 सो रुपए जप्त कर थाना सांवेर में अपराध पंजीबद्ध किया गया था

6. क्राइम ब्रांच इंदौर एवं थाना एरोड्रम की संयुक्त टीमों के द्वारा श्रीनाथ हॉस्पिटल के पास एरोड्रम क्षेत्र में अवैध रेमडिसिवर इंजेक्शन बेचने वाले दो आरोपियों को पकड़ा व उनके कब्जे से कुल 1 रेमडिसिवर इंजेक्शन जप्त कर थाना एरोड्रम पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था । 

आम जनता की मजबूरी का फायदा उठा कर अवैध धन लाभ हेतु ब्लैक मार्केटिंग व रेमडिसिवर इंजेक्शन ऊंची कीमतों पर बेचने वाले आरोपियों पर क्राइम ब्रांच इंदौर निरंतर कार्रवाई में अभी तक कुल 18 आरोपी व 417 रेमडिसिवर इंजेक्शन क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा पकड़े गए एवं आवश्यक कार्यवाही कराई गई।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 298 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 09 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 09 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 298 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

05 आदतन व 268 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 268 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


जुआं खेलतें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद पार्क के मैदान बिजली के खंबे के नीचे लाईट की रोशनी मे मालविय नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सौरभ पिता हनुमंत लाल राय, विशाल पिता जीवन पथरोड, अभय पिता अशोक मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 920 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चैहानखेडी दिनेश के खेत के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, 6 नार्थ गफुर खा की बजरिया थाना सदर बाजार निवासी लोकेश उर्फ चुस्सु पिता सुखदेव शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 3950 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 21 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर रोड न 02 लाईक स्कुल के पास इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 153/2 नेहरू नगर इन्दौर निवासी राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3000 रूपयें कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ओरेंज लिली होटल के पास गली मे इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 522/3 मालविय नगर इन्दौर निवासी सत्यम पिता स्व राजेश सिंह चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1800 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु लोहा मंडी पानी की टंकी के पास लसुडिया इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, क्वाटर जे 4 स्कीम न 78 लसूडिया इन्दौर निवासी राहुल पिता कृष्णा गोदस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 18.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिचैली हप्सी के पास बायपास रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 55 शांति नगर मनोरमा गंज निवासी अभिषेक गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1440 रूपयें कीमत की 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स की आड बाणगंगा नाका इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, चेतन उर्फ गोलु, अमन पिता सुनील जैसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 3360 रूपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शांति नगर मुसाखेडी इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, शांति नगर मुसाखेडी इन्दौर निवासी मांगीलाल और जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 152.04 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 23 एकता नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 23 एकता नगर इन्दौर निवासी सुनील पिता गिरधारीलाल कुमरावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1800 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तिवारी की चाय की दुकान के पास समाजवाद नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बियाबानी मेन रोड इन्दौर निवासी मयुर पिता दिनेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 4200 रूपयें कीमत की 35 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 21.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इंद्रनगर चार खंबे के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, इंद्रा नगर इन्दौर निवासी हिमांशु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चांदमारी ईट भट्टा भेरू बाबा मंदिर के पास धार रोड और देशी कलाली के पीछे मैदान चदंन नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राहुल, मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 11.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ट्रेजर टाउन रोड हैदर बी के सामनें इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 471 कृष्ण मंदिर के सामनें माली चैक बीजलपुर निवासी मोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नदी पार मलखान ठाकुर का खेत के पास ग्राम बडी कलमेंर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम बडी कलमेंर निवासी विक्रम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1800 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महाराणा प्रताप चैराहा पिगडम्बर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सचिन शर्मा और त्रिलोक साकलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 7000 रूपयें कीमत की 14 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रमेश सोलंकी का मकान के पीछे गा्रम कोदरिया इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम कोदरिया निवासी रमेश पिता देवीसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1680 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 16.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेंड चैराहा ग्राम कंपेल चैकी कम्पेल इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, किशोर उपाध्याय, संजय पिता सरेश भौंड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 08 मई 2021 कों 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालासुर फाटा बेटमा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम पानखेडी रोड धार निवासी मदन यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2100 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


लाकडाऊन में अवैध रुप से शराब बेचने वाले के विरूध्द क्राईम ब्रांच एवं थाना आजाद नगर की संयुक्त कार्यवाही ।


अक्षर धाम कालोनी (आजादनगर) मे मौके से आरोपीगण के कब्जे से 20 पेटी अवैध देशी शराब कुल 152 बल्क लीटर शराब कुल कीमत करीब 82,000/- रुपये की जप्त की गई ।  

आरोपी मांगीलाल ने स्वंय के निर्माणाधीन मकान एवं स्वंय के खेत मे सूखी घांसो के बीच छिपा रखी थी  अवैध शराब ।  

उक्त जप्तशुदा अवैध शराब को धार एवं इन्दौर के शराब तस्करों के माध्यम से बुलवाया गया था 

लाकडाउन की समय सीमा बढ जाने से किया गया था उक्त अवैध शराब का भंडारण ।

कोविड-19" के  व्दितीय संक्रमण लहर के संबंध में शासन प्रशासन के द्वारा जारी निर्देशों एवं आदेशों का किया जा रहा है उल्लंघन ,"कोविड " संक्रमण को बढाने हेतु किया गया कार्य ।

                 

इंदौर दिनांक 08 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) इन्दौर श्री मनीष कपूरिया के द्वारा शहर में लाकडाऊन के दौरान अवैध रुप से शराब क्रय विक्रय व भंडारण एवं तस्करी के संबध मे पतारसी एवं निगरानी हेतू निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पुर्व) श्री आशुतोष बागरी एवं पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा उक्त अवैध शराब की तस्करी, क्रय विक्रय,भंडारण की घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने के साथ ऐसे आरोपीगणों की धरपकड कर आवश्यक कार्यवाही हेतू इन्दौर जिले के थानों के साथ थाना क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीमों को निर्देशित किया गया था । 


                   इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना आजाद नगर क्षैत्र के अक्षर धाम कालोनी मे एक निर्माणाधीन मकान एवं मकान के पीछे के स्वंय के खेत मे सूखी घास के नीचे शराब की पेटीयां छिपा रखी है जिसे वह इन्दौर शहर की कई क्षैत्रों मे एजेटों के माध्यम से विक्रय करने की बातचीत चल रही है । उक्त सूचना पर विश्वास कर क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम ने थाना आजाद नगर के  के साथ संयुक्त कार्यवाही करते मुखबिर के बताए स्थान अक्षर धाम कालोनी (आजादनगर) के एक निर्माणाधीन मकान पर दबीस दी गई तो उक्त स्थान पर 2 संदिग्ध व्यक्ति मिले जिसमे प्रथम व्यक्ति ने अपना स्वंय का नाम (1) मांगीलाल पिता थावर लाल मालवीय उम्र 65 साल निवासी अक्षर धाम कालोनी थाना आजाद नगर जिला इन्दौर एवं उसके साथ मिले दूसरे व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा , बाद उसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम (2) जगदीश पिता श्यामलाल मालवीय उम्र 27 साल निवासी पप्पू भईया का मकान नंबर 51 विनोबा नगर तिलक नगर जिला इन्दौर स्थाई पता ग्राम सलामतपुरा कांटाफोड जिला देवास होना बताया एवं मांगीगालन ने वह मकान स्वंय का होना बताया जिस पर उसके मकान एवं परीसर तथा मकान के पीछे खेत की घास मे तलाश करते सभी जगह से छिपा रखी कुल 20 पेटी अवैध देशी शराब कुल 152 बल्क लीटर कुल किमती करीब 82,000/-रूपए की बरामद की गई । 

              उक्त संबध मे आरोपी मांगीलाल मालवीय एवं जगदीश मालवीय से उक्त अवैध शराब को अपने आधिप्तय मे रखने संबधी वैध लायसेंस के बारे मे पूछते नहीं होना पाया गया । उक्त दोनो आरोपी के विरूद्ध थाना आजाद नगर मे धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय होने से थाना आजाद नगर जिला इन्दौर पर अपराध क्रमांक 344/21 धारा 34(2) म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 का कायम कर विवेचना मे लिया गया है। 

             प्रारंभिक रूप से उक्त दोनो आरोपीगणों व्दारा उक्त अवैध शराब किसी कमल प्रजापत निवासी शांतिनगर इन्दौर एवं करण अटोदिया निवासी आजाद नगर इन्दौर के माध्यम से जिला धार एवं आसपास के शराब तस्करों के साथ मिलकर उन्ही के माध्यम से मांगीलाल के मकान एवं खेत मे छिपाकर सह आरोपी जगदीश के माध्यम से इन्दौर शहर मे विक्रय करने की योजना बनाना स्वीकार किया उक्त तथ्य की सत्यता के संबध मे थाना आजादनगर पुलिस व्दारा तस्दीक की जा रही है । उक्त दोनो आरोपीगणों व्दारा उक्त अवैध शराब कब से बुलवाई जा रही थी एवं किसके माध्यम से ली है इसमे किसी शराब दुकानदार की भुमिका के संबध मे पूछताछ एवं विवेचना की जाना शेष है जिसमे अन्य आरोपीगणों के नाम सामने आने की संभावना है ।  

                उक्त दोनो आरोपीगणों को रंगे हाथों पकडकर अवैध शराब जप्त करने मे थाना प्रभारी आजान नगर श्री मनीष डाबर एवं उनि बैशाखु धुर्वे थाना आजाद नगर एवं सउनि हेमराज पंवार थाना आजाद नगर के साथ क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम का सराहनीय योगदान रहा है ।