Sunday, February 27, 2011

एक करोड का क्रिकेट का सट्टा क्राईम ब्रांच द्वारा पकडा गया, दो आरोपी पकडाये


इन्दौर - दिनांक २७ फरवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा महेशचंद्र जैन ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग रामचंद्र नगर में भारत तथा इंग्लैण्ड के विष्व कप क्रिकेट का सट्टा ले रहे है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्रसिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक सोमा मलिक एवं उनकी टीम के प्रआर. जगदीष मालवीय, आर. सुरेष मिश्रा तथा सुरेष यादव द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान थाना मल्हारगंज क्षेत्रांतर्गत १२० रामचंद्र नगर इंदौर पहुॅचकर दबीष दी गई तथा वहॉ से क्रिकेट का सट्टा लेते दो व्यक्तियो का पकडा गया। पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर इन्होने अपना नाम आषीष पिता संतोष माहेष्वरी (२५) काटजू कॉलोनी रतलाम हाल १२० रामचंद्र नगर इंदौर तथा कमल पिता सतीष माहेष्वरी (३०) निवासी काटजू कॉलोनी रतलाम हाल ६ कैलाष मार्ग मल्हारगंज इंदौर बताया । विस्तृत पूछताछ पर आरोपियो ने बताया कि उक्त दोनो आरोपी तीन-चार माह से यहॉ मकान किराये पर लेकर रह रहे थे । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक एलसीडी, ५ मोबाईल फोन, १ वाईस रिकार्डर, ४-५ हजार रूपये नगदी तथा सट्टे का लेखाजोखा बरामद किया गया।  
        इंदौर जिले में लगातार क्रिकेट के सट्टे की कार्यवाही को देखते हुये शहर के सटोरियो द्वारा बाहर के सटोरियो को बुलाकर सट्टे की कार्यवाही संचालित की जा रही है इसी तारतम्य में रतलाम जिले के उक्त दोनो आरोपी किराये का मकान लेकर सिर्फ क्रिकेट के सट्टे का कारोबार किया जा रहा था। उक्त कार्यवाही में किसी को शक न हो इसलिये परिवार सहित निवासरत रहते थे। आरोपीगणो से प्राप्त सट्टे के लेखाजोखा से पिछले कई क्रिकेट मैचो का हिसाब किताब भी प्राप्त हुआ है जिससे यह पता चलता है कि आरोपीगण अब तक करोडो का व्यवसाय कर चुके है और सट्टे के पैसो का लेनदेन हवाला के द्वारा इनके द्वारा किया जाता रहा है जिसका पता लगाया जा रहा है। इनसे शहर के और भी कई बडे सराफा व्यवसायी व अन्य व्यवसायी के द्वारा भी जुडे होने से पता लगाकर कार्यवाही की जावेगी। क्राईम ब्रांच द्वारा उक्त आरोपियो को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना मल्हारगंज के सुपुर्द किया गया, जहॉ इनसे पूछताछ की जा रही है तथा मकान मालिक जगदीष साखला के विरूद्व किरायेदार की सूचना नही देने पर धारा १८८ द.प्र.सं. के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी।

१३ आदतन ३१ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २७ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १३ आदतन तथा ३१ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

११ स्थायी ३० गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २७ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को,११स्थायी, ३० गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते व सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०६ व्यक्ति गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २७ फरवरी २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को ११.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोमा की फेल इंदौर से जुआ खेलते  यही के रहने वाले  योगेष,नरेन्द्र,व विजय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९०० रूपए तथा ताष पत्ते  बरामद किये गये।तथा चाणक्य काम्पलेक्स गोमा की फेल से सट्टा करते ९०५ पंचम की फेल निवासी कमल पिता बाबूलाल लोखरे(२४) को पकडा इसके कब्जे से १८५ रू तथा सट्टा उपकरण बरामद किया गया ।
    पुलिस थाना ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टेण्ड इंदौर से सट्टा करते  शारदा नगर इन्दौर निवासी अवध नारायण पिता भंवरलाल मालवीय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८० रूपए तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
    पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम खुदरी से सट्टा करते  यही के रहने वाले मोहन पिता डब्बू भील(५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५५ रूपए तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०७ व्यक्ति गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २७ फरवरी २०११-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नियाभाई की चाल इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते शंकरबाग पुलिया के पास इन्दौर निवासी पवन पिता गजेन्द्रसिंह चौहान (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रू कीमत की ३० क्वाटर देषी षराब बरामद की।
      पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को २०.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोविन्दनगर बाणगंगा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते २९/१ महाराणप्रताप नगर इन्दौर निवासी गोलू पिता रामनारायण चौहान (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रू कीमत की २० क्वाटर देषी षराब बरामद की।
    पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बीबीखेडी सांवेर से अवैध रूप से शराब बेचते यही के रहने वाले उदयसिंह पिता मांगीलाल कीर (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रू कीमत की २० क्वाटर देषी षराब बरामद की।
    पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम काई से अवैध रूप से शराब बेचते यही के रहने वाले राजेष पिता परमानंद कलोता(३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५६० रू कीमत की ४ बाटल देषी षराब बरामद की।
    पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे क्रासिंग के नीचे पीठ रोड महू से अवैध रूप से शराब बेचते यादव मोहल्ला महू निवासी अकरम पिता मो. सलीम (३०) को पकडा।तथा श्रवण मोहल्ला महू से लालजी की बस्ती महू निवासी प्रदीप पिता सियाराम खटीक (४३)को पकडा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अलग-अलग ६०० रू कीमत की २०ली. षराब बरामद की।
    पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सांतेररोड किषनगंज बाडा से अवैध रूप से शराब बेचते यही के रहने वाले राजेष उर्फ बबलू पिता ओंकारलाल(४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५००० रू कीमत की ६० लीटर कच्ची षराब बरामद की।
          पुलिस व्दारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।       

अवैध हथियार सहित चार बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २७ फरवरी २०११- पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को १९.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुलजार कालोनी सिटी बस स्टेण्ड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १५/१ राजाबाग कालोनी श्याममाली का मकान इन्दौर निवासी अमरजीत उर्फ प्रिंस पिता जसवंत सिंह सलूजा(१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
            पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को २२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोईथराम चौराह इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले१७८ चोईथराम मण्डी  इन्दौर निवासी टकेसिंह बंजारा पिता मोहनबंजारा (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
            पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को ८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मानपुरा आमरोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मानपुरा निवासी गब्बू पिता दुलेसिंह राठौर(३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
           पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २६ फरवरी २०११ को १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शोभाराम के मकान के सामने से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले उमरीखेडा निवासी टंटू उर्फ टंटिया पिता करणसिंह भील (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।