o
आरोपियान से घटना में प्रयुक्त बिना
नम्बर की अपाचे मो.सा व चाकु जप्त ।
o
आरोपीगण से थाना तेजाजी नगर क्षेत्र की
नकबजनी के 05 प्रकरणों में हुआ खुलासा ।
o
आरोपियान के विरुद्ध इंदौर शहर के थाना
एमआईजी, लसुडिया, कनाडिया व
क्षिप्रा व जिला देवास , उज्जैन में पूर्व से दर्ज है कई
अपराध ।
o
तेजाजीनगर पुलिस टीम द्वारा सादा वर्दी
में एक महीने लगातार रैकी कर पकडा गया बदमाशों को ।
o
आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतू श्रीमान
पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला इंदौर (पूर्व) द्वारा 10,000
रुपये के ईनाम की गई थी उद्घोषणा।
इन्दौर दिनांक 18 जनवरी 2020 - इंदौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में आरोपियों की धरपकड करनें हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री एवं अति पुलिस अधीक्षक जोन-3 इंदौर श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री आलोक कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना तेजाजी नगर पुलिस टीम द्वारा रूपये छीन कर फरार हुए दो अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करनें मे सफलता प्राप्त की है।
थाना तेजाजीनगर क्षेत्रांतर्गत स्थित रालामंडल चैराहे के पास बायपास रोड इंदौर पर दिनांक 18.12.2020 को रोड के किनारे एक लोडिंग रिक्शा मे एक महिला व पुरुष बैठे थे। तभी पीछे से दो अज्ञात बदमाशो द्वारा बिना नबंर की मोटर सायकल से आकर चाकू व पिंचिस दिखाकर उनसे 06 हजार रुपये व दो चांदी की अंगुठी छिन ली। पुरुष द्वारा विरोध करने पर , उसके पेट में चाकु मारकर फरार हो गये। उक्त घटना पर थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्रमांक 611/2020 धारा 307, 294, 34, 394, 397 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी तेजाजीनगर को एक पुलिस टीम बनाकर,त्वरित कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया तथा अज्ञात आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतू श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय , जिला इंदौर (पूर्व) द्वारा 10,000 रुपये की उद्घोषणा की गई है। इसी क्रम पुलिस टीम द्वारा रोजाना शाम 06 से 10 बजे के बीच बायपास एबी रोड पर चिंहीत स्थानों पर प्रायवेट वाहन व सादा वर्दी में एम्बुस लगाये गये। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा आर. विजेन्द्र को कार मे बैठाकर बायपास पर खडा कर दिया गया तथा अन्य बल के साथ बायपास के किनारे बैठ गयें। इसी दौरान कुछ देर बाद दो व्यक्ति एक मो.सा. से आये और उनके द्वारा कुछ दूर पहले से अपनी मो.सा. की लाइट बंद करते हुये कार के पीछे मो.सा. को खडा कर दिया गया। तथा दोनो व्यक्तियों द्वारा कुछ देर इधर उधर देखा गया। तभी प्रआर मनोज दुबे द्वारा, सउनि दिनेश कुमार को जरिये मोबाइल संदेहीयान के होने की सूचना दी उसी समय संदेहीयान द्वारा कार मे बैठे आर. विजेन्द्र को दोनो ओर से घेरकर उससे कार के शीशे खुलवाने की कोशिश करने लगे, तभी पुलिस टीम द्वारा दोनो संदिग्धों को घेरकर पकड लिया गया। उपरोक्त दोनो संदेहीयान की तलाशी लेने पर दोनों के पास से एक-एक खटकेदार चाकु तथा अन्य सामान व नगदी रुपये मिले। दोनों बदमाशो से नाम पता पूछा तो उन्होने अपने अपने नाम क्रमशः 1. मोहन उर्फ सुरेश चैधरी पिता भागीरथ चैधरी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम खोखरिया थाना बरोठा जिला देवास हाल मंजू बाई का मकान नट बोल्ट चैराहा मांगलिया जिला इंदौर तथा 2. कान्हा उर्फ कन्हैया मोगिया पिता नगदीराम मोगिया उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम लेकोडा थाना नीलगंगा जिला उज्जैन हाल मालनवासा त्रिवेणी विहार कालोनी थाना नागझिरी जिला उज्जैन का होना बताया। आरोपियो के कब्जे से एक बिना नम्बर की अपाचे मोटर साईकल भी जप्त की गई। आरोपीगणों के विरुध्द थाना तेजाजीनगर पर क्रमशः अपराध क्रमांक 43/2021 ,44/2021 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्द किये जाकर, विवेचना में लिया गया। आरोपीगणों से पुछताछ करनें उनके द्वारा दिनांक 18.12.2020 को रालामंडल चैराहे के आगे लोडिंग रिक्शा चालक को चाकु मारकर, उससे 06 हजार रुपये नगदी व चांदी के आभुषण छीन लेना स्वीकार किया। जाने पर आरोपिगणों को उक्त अपराध में गिरफ्तार किया जाकर, घटना में प्रयुक्त चाकु व मो.सा तथा चांदी की अंगुठी जप्त की गयी। आरोपीगणों से पुछताछ करनें पर उनके द्वारा थाना तेजाजीनगर क्षेत्र के अनुराधा नगर, तेजाजी नगर, लिम्बोदी, लोटस गार्डन कालोनियों में 05 घरो के ताले तोडकर सोने व चांदी के आभुषण चोरी करना स्वीकार किया गया है। आरोपीगणों द्वारा स्वीकार किये गये अपराधों में चोरी गये मश्रुका की बरामदगी की जा रही है।
उक्त कार्यवाही मे आरोपियों को पकङने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आर.एन.एस भदौरिया, सउनि दिनेश कुमार, प्रआर 1215 मनोज दुबे, आर.3167 विजेन्द्र सिंह चैहान , आरक्षक देवेन्द्र परिहार , आर. 3763 कृष्णचंद्र शर्मा, आर 348 नितीन बिल्लौरिया की सराहनीय भुमिका रही ।