Sunday, December 25, 2016

लूट के तीनों आरोपी पुलिस थाना अन्नपूर्णां की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 25 दिसम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य मंें थाना प्रभारी अन्नपूर्णां श्री दिलीप गंगराडे एवं उनकी टीम को लूट की घटना कारित करने वाले तीनों आरोपियों को पकडने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना अन्नपूर्णां पर फरियादी घनश्याम पिता लाभचन्द पाटीदार उम्र 27 साल निवासी गांव मडावदा तह. जावद जिला नीमच हाल-169/1 समाजवादी इन्द्रानगर थाना छत्रीपुरा इन्दौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 23-12-2016 की रात्रि लगभग 08.30 बजे से 9 बजे रात्रि के मध्य फरियादी घनश्याम को सुन्दरम काम्पलेक्स टावर चौराहा जूनी इन्दौर तरफ से अपने घर समाजवादी इन्द्रा नगर पैदल-पैदल जाते समय त्रिवेणी पुल से थोडा आगे रोड पर तीन अज्ञात लडको द्वारा चाकू अडाकर बैग छीनकर, बाबूघनश्याम दास तरफ के पेड पौधे वाले जंगल तरफ भाग गये, बैग मे फरियादी का एचपी कंपनी का लेपटाप माडल नम्बर 15249्‌ कीमती करीबन 20,000/ रुपये का एवं आईडिया कम्पनी का नेट सेटर एवं वोटर आई डी कार्ड रखा था। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर थाना अन्नपूर्णा इ्‌दौर पर अप. क्र.493/16 धारा-392 ता.हि. का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर तीनो आरोपी 1- रवि पिता देवेन्द्र उपलाने (20) निवासी 84 बाबू घनश्यामदास नगर इन्दौर 2- विशाल पिता रमेश करोसिया (22) निवासी 217 पंछी के मकान के पास बाबू घनश्यामदास नगर इन्दौर 3-नीरज पिता विजय सिरसिया (18) साल निवासी 118 दुकान बाली भाभी के पास बाबू घनश्यामदास नगर इन्दौर को पकडा गया तथा प्रकरण मे छीना गया बैग जिसमें लेपटाप, नेटसेटर व फरियादी का बोटर आय़.डी कार्ड एवं घटना मे प्रयुक्त चाकू जब्त किया गया है। 
लूट के उक्त आरोपियों को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिलीप गंगराडे उनकी टीम के आरक्षक विनय प्रजापति, आरक्षक बलवीर तथा आर. आशीष तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 89 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 25 दिसम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 65 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
26 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 25 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 दिसम्बर 2016 को 26 गैर जमानती वारण्ट, 39 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 25 दिसम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश केतारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 24 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

09 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 69 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 25 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 दिसम्बर 2016 को 09 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 69 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।