Friday, May 25, 2018

एन.एस.ए से छूटा बदमाश जहरीली शराब लिये हुए, पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में ,



इन्दौर-दिनांक 25 मई 2018- शहर में अवैध नशीले पदार्थो शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने व इनमे लिप्त आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन -3 श्री डाँ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में  को थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा क्षेत्र के सक्रिय सूचीबद्ध बदमाश लक्की उर्फ प्रदीप पिता सुरेश यादव निवासी 76/2 यादव नन्द नगर, इन्दौर का अपने अपराधिक साथियो के साथ मिलकर वर्ष 2011 से लगातार थाना बाणगंगा क्षैत्र मे आपराधिक घटनांए घटित कर आमजन के जान व माल को नुकसान पहुंचा रहा था बदमाश पर हत्या करना, हत्या का प्रयास करना, अवैध वसुली करना व गंभीर चोट पहुचाने जैसे कुल 07 अपराध थाना बाणगंगा पर पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है बदमाश के अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु दिनांक 26/02/2018 को एन.एस.ए मे निरुद्ध कर भोपाल जेल भेजा था । बदमाश लक्की यादव के व्दारा विगत 10 दिन पूर्व जेल से छुटने के उपरांत थाना क्षैत्र मे अपराधिक गतिविधिया करना शुरु कर दी थी तथा सूचना मिल रही थी की वह जहरीली शराब का व्यवसाय कर क्षैत्र मे दहशत फैला रहा है ।पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर बदमाश लक्की उर्फ प्रदीप पिता सुरेश यादव निवासी 76/2 यादव नन्द नगर, इन्दौर को कुशवाह नगर क्षैत्र से अवैध रुप से 10 लीटर जहरीली शराब लिये हुऐ पकड़ा गया, जिसपर से थाना बाणगंगा पर अपराध क्र. 469/2018 धारा 49 क आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।


इन्दौर शहर में हेलमेट को लेकर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही



इन्दौर- दिनांक 25 मई 2018- श्री हरिनारायण चारी मिश्र, उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर के निर्देशन में जिला इन्दौर में मो. युसूफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक, मुखयालय जिला इन्दौर के नेतृत्व में श्री प्रदीप सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात जिला इन्दौर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस की हेलमेट न पहनने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु गॉधी चौक, पलासिया डीआरपी लाईन, कलेक्ट्रेड चौराहा, अग्रसेन चौराहा, टॉवर चौराहा के लिये 6 टीमें बनाई गई। 
                                पूर्वी क्षेत्र की टीमों का पर्यवेक्षण उप पुलिस अधीक्षक  श्री आर.एस. ठाकुर एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री संतोष उपाध्याय एवं पश्चिमी क्षेत्र की टीमों का पर्यवेक्षण उप पुलिस अधीक्षक, श्री सुनील शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक आरपी. चौबे द्वारा किया गया एवं नोडल पाईन्टो पर स्वयं उपस्थित होकर हेलमेट धारण न करने वाले दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करवाई गई । यातायात पुलिस द्वारा इस दौरान हेलमेट धारण न करने वाले वाहन चालकों पर जीरो टॉलरेन्स के तहत कार्यवाही दो चरणों में की गई ।  यह कार्यवाही प्रातः 09 से 12 एवं सांय 05 से07 बजे तक निम्न चौराहों पर की जाकर निम्नानुसार चालान बनाये गये ।
गॉधी चौक पर 211, पलासिया चौराहा पर 321, डीआरपी लाईन चौराहा पर 331, कलेक्टर चौराहे पर 211, टॉवर चौराहे पर 257 एवं महू नाका पर 307 इस प्रकार कुल 1638 चालान बनाये गये ।  इस अभियान में जनता के साथ-साथ निम्नलिखित 8 पुलिस कर्मचारियों पर भी चालानी कार्यवाही की गई :-
1. आर. अंकित सिंह डीआपी लाईन
2. आर. राजेन्द्र थाना संयोगितागंज
3. आर. सुरेश गोवर्धन डीआरपी लाईन
4. आर. एस.के. पाठक, डीआरपी लाईन
5. आर. करण 15 बटालियन
6. आर. देवी सिंह जीआरपी लाईन
7. आर. वीरेन्द्र सिंह, थाना अजाक
8. आर. दिनेश डीआरपी लाईन
                                यातायात पुलिस द्वारा आमजनता से अपील की जाती है कि वे हेलमेट का धारण केवल चालानी कार्यवाही से बचने के लिये न करें अपितु अपनी सुरक्षा के लिये ।  यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा ।



बडी बहन ने शादी से मना करने पर छोटी बहन से शादी करने का दबाव बनाने वाला, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में




इन्दौर- दिनांक 25 मई 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयेंहैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना द्वारकापुरी क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय के समक्ष एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि मै सोनू हनवंते की मेरी बहन से तीन वर्ष पुर्व सगाई हुई थी तभी से सोनू हनवंते मेरे घर पर ही रहता था, उसी दौरान मैने सोनू के साथ फोटो खिचवायें थे। मेरी बहन ने सोनू से सगाई तोडकर दुसरे लडके के साथ शादी कर ली इस बात को लेकर सोनू मुझ से सगाई करने के लिए दबाव बना रहा है तथा मेरी फोटो फेसबुक पर डाल दी है। घर से बाहर जाते समय मेरा पीछा करता है और मेरी मां को जान से मारने की धमकी दे रहा है। मेरे रिश्तेदारो को फोटो भेज रहा है और मेरी बहन के ससुराल वालो को कॉल कर मेरे चरित्र को लेकर अश्लील बाते कर रहा है।
उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वी केयर फॉर यूकी पुलिस टीम द्वारा अनावेदक सोनू पिता कमल हनवंते निवासी जी 13 दिग्विजय नगर मल्टी हवा बंगला के पास इन्दौर को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतू पुलिस थाना द्वारकापुरी के सुपुर्द किया गया है। अनावेदक सोनू ने पुछताछ पर बताया कि मै 10 वी तक पढा हु और वर्तमान मे सिलाई का काम कर रहा हु। आवेदिका को मै पिछले तीन साल से जानता हु, आवेदिका की बहन से मेरी 03 वर्ष पुर्व सगाई हुई थी तभी से मै आवेदिका के घर पर ही रह रहा था। आवेदिका की बहन ने किसी अन्य लडके से शादी कर ली थी इस कारण से मेरे पास आवेदिका के फोटो थे जो मैने फेसबुक पर डाल दिये थे तथा मैने आवेदिका से शादी के लिए बोला था।





आपराधिक गतिविधिया संचालित करने वाले कुखयात बदमाश सलमान पिता गनी शाह पर पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा की गई रासुका की कार्यवाही ।




इन्दौर-दिनांक 25 मई 2018- शहर मे अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतू पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र के गुंडे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जाकर एवं उनकी आपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण रखने हेतु सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री वाहिनी सिंह के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपुर्णा श्री एस के एस तोमर के निर्देशन मे थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा क्षेत्र के शातिर बदमाश सलमान पिता गनी शाह के विरूद्ध  रासुका की कार्यवाही की गई है।
पुलिस थाना चंदन नगर के कुखयात बदमाश सलमान पिता गनी शाह निवासी नंदन नगर इंदौर के विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाने के उपरांत भी इसके आपराधीक कृत्यों में कोई कमी नही आई। उक्त शातिर बदमाश पर शहर के विभिन्नथानो पर कई अपराध पंजीबद्ध है जिसमे हत्या का प्रयास, चाकूबाजी कर मारपीट करना, घर में घुसकर मारपीट करने, अवैध वसुली तथा जान से मारने की धमकी देने, शासकीय कार्य में बाधा डालने , जुआ  सट्टा करने जैसे कई अपराध पंजीबध्द है। बदमाश सलमान पिता गनी शाह की आपराधीक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान डीएम महोदय इंदौर के आदेश दिनांक 25.05.2018 के पालन में बदमाश सलमान पिता गनी शाह को रा.सु.का. में गिरफ्तार किया जाकर केन्द्रीय जेल भोपाल दाखिल कराया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री योगेश सिंह तोमर,  सउनि. राजेश त्रिपाठी, प्रआर. राकेश सिंह, आर. आरिफ खान, संजीव शर्मा, आर. अरविन्द सिंह की सराहनीय भूमिका रही।


· सराफा स्थित चांदी के थोक व्यापारी की दुकान से चांदी के जेवरातों की चोरी करने वाला नौकर, क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में । · चाँदी के थोक व्यापारी के यहाँ पिछले दो सालों से उनके ही नौकर द्वारा की जा रही थी, चाँदी के आभूषणों की सेंधमारी। · आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए चाँदी के 20 किलो जेवरात कीमत करीबन 10 लाख रुपये व एक सोने का कड़ा कीमत करीबन 25 हजार रुपये जप्त। · आरोपी नौकर सराफा व्यापारी के यहाँ पिछले 15 सालों से कर रहा था काम।



इन्दौर-दिनांक 25 मई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरीनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे नकबजनी व चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व इनमे संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच एवं थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिये गए।
इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा बड़ा सराफा के व्यापारी अनिल जैन के यहां चाँदी के आभूषणों की चोरी को ट्रेस करने के लिए थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच के नेतृत्व मे थाना सराफा के साथ एक सयुंक्त टीम का गठन किया गया व मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। चाँदी के व्यापारी अनिल जैन द्वारा कुछ दिन पहले जनसुनवाई मे एक शिकायत की थी कि बड़ा सराफा स्थित उनकी चाँदी कि दुकान से चाँदी के जेवरात गायब हो रहे है व उन्हे उनके यहां काम करने वाले नौकरों में विशेष रूप से पवन मोर्य पर शक है। इस पर से क्राइम ब्रांच एवं थाना सराफा की सयुंक्त टीम द्वारा व्यापारी कि दुकान का बारीकी से मुआयना किया गया तथा घर-दुकान के सभी नौकरों से गहन पूछताछ की गयी व आसपास के दुकानदारों से इस बारे मे चर्चा की गयी जिसमे दो बातें सामने आयी, पहली जिस दिन से व्यापारी अनिल जैन ने चोरी की शिकायत की है उस दिन से पवन मोर्य काम पर नहीं आया, दूसरी बात यह सामने आई कि पवन जब दुकान पर रहता था तो बार-बार बाथरूम करने के बहाने दुकान से बाहर जाता था इस पर से पवन मोर्य पर शक और गहरा हो गया तो और उसकीतलाश शुरू की गयी। पवन मोर्य मूलतः रायबरेली (उप्र) का रहने वाला है व उसका ससुराल प्रजापत नगर इंदौर मे है और वहीं पास मे किराए से रहता है। टीम द्वारा उसके ससुराल वालों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा पवन के बारे मे सही जानकारी नहीं दी गयी व पिछले कई दिनो से उसे अपने गाँव उत्तर प्रदेश जाना बताया टीम द्वारा मुखबिरो को सक्रिय किया गया। जैसे ही पवन के इंदौर आने की सूचना मिली तो क्राईम ब्रांच व थाना सराफा की सयुंक्त टीम द्वारा पवन मोर्य को घेराबंदी कर गिरफ्त में लिया गया। 
पूछताछ करने पर आरोपी पवन ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह पिछले दो-तीन सालो से अपने मालिक की सराफा स्थित सोने व चाँदी की दुकान से लगभग रोजाना कभी चाँदी के पायल, कन्दोरे, बिछिया आदि आभूषण, सेठ व अन्य नौकरों से नजरें बचाकर चुपके से अपनी जेब मे रख लेता था और बाथरूम के बहाने बाहर आकार सेठ द्वारा चलाने के लिए दी गई एक्टिवा की डिक्की में रख लेता था व बाद मे घर जाकर अलमारी मे छुपा देता था। पवन ने बताया कि पालिताना तीर्थ मे मालिक के नाती के हाथ मे से 25 हजार रुपये का सोने का कडा भी उसी ने चुराया था।  पवन द्वारा तीन सालपहले हुई स्वयं की शादी व बेटे की बीमारी मे हुए खर्चे के कारण ही अपने ही मालिक के यहां सराफा स्थित दुकान से लगभग 20 किलो चाँदी के जेवरातों की चोरी करना बताया। पवन स्थायी रूप से गाँव खरगवनपुर, तहसील ऊंचाहार, जिला रायबरेली, थाना गदागंज, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है व शिकायत होते ही पकड़े जाने के डर से वह उत्तर प्रदेश स्थित अपने गाँव भाग गया था
पवन के नाना नंदलाल मोर्य भी अनिल जैन सेठ के यहां ही काफी सालों से काम करते थे। पवन के मामा भी अनिल जैन के फार्म हाउस मे काम करते है जो की काफी ईमानदार व विश्वसनीय है और पवन के नाना ने ही बचपन मे ही पवन को साथ लाकर व्यापारी सेठ के यहाँ काम पर लगाया था। जल्दी अमीर बनाने व लालच के कारण ही पवन ने इस चोरी को अंजाम दिया, जिस पर से पवन के विरुद्ध थाना सराफा मे अपराध क्र0 68/18 धारा 381 भा00वि0 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त प्ररकण में पुलिस द्वारा आरोपी पवन मौर्य को गिरफ्तार कर, उसके कब्जे से 20 किलो चाँदी व एक सोने का कडा जप्त किया गया। कुछ और जेवरात आरोपी पवन मोर्य द्वारा कहां और किसे बेचे गए है इस संबंध में पूछताछ जारी है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 117 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 25 मई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 मई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 63 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 54 आरोपियों, इस प्रकार कुल 117 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

06 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 25 मई 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 66 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 25 मई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 मई 2018 को 07 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 66 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 मई 2018-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 24 मई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, नसीन अहमद पिता अब्दुल अहमद, तुफेल पिता अहमद पिता निसार अहमद, रउफ पिता मोहम्मद हनीफ, पंकज पिता नानूराम जायसवाल तथा राजकुमार पिता गोरखनाथ यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1330 रू. नगदी वताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 मई 2018 को डबल कॉम्पलेक्स के पास कुलकर्णी भट्‌टा एवं सुगनीदेवी ग्राउंड के पास परदेशीपुरा से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, दिनेश पिता किशनलाल नेचनिया, तेजपाल पिता बाबूलाल जैसवाल, अंकित पिता इंदल शिंदे, जय पिता रवि ठाकुर तथा मोहित पिता शिवराम विश्वकर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1040 रू. नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 22 मई 2018 को 19.45 बजे, इमामबाड़े के पास कसाई मण्डी छावनी से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, उषागंज छावनी इंदौर निवासी सुनील पिता राधेश्याम सैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 430 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 मई 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 24 मई 2018 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी पुलिया के पासइन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, न्यू गौरी नगर इंदौर निवासी छोटू उर्फ समीर पिता प्रेमसिंह चौहान एवं 12 आदिनाथ नगर इंदौर निवासी दीपक पिता अनिल राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।  
                पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 24 मई 2018 को 20.50 बजे, अर्पित नर्सिंग रोड़ महादेव तोतला नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 52 बडी ग्वालटोली इंदौर निवासी सोनु पिता लखन सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 मई 2018 को 20.00 बजे, राधाकृष्ण नगर एवं बाणेश्वरी कुंड के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 118/2 राधाकृष्ण नगर इंदौर निवासी धर्मेन्द्र पिता अवधराम चौहान एवं 76/2 यादवनंद नगर बाणगंगा इंदौर निवासी प्रदीप पिता स्व. सुरेश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

08 आदतन व16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 25 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक24 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी एवं 52 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 25 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 मई 2018 को 04 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी एवं 52 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 मई 2018-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 24 मई 2018 को 13.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दू स्कूल के पीछेबक्षीबाग इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 149 बक्षीबाग इंदौर निवासी दीपक पिता अमरसिंह गौड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 344 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।     
                पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 24 मई 2018 को 10.30 बजे, काकड़ मोहल्ला गवली पलासिया से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, काकड़ मोहल्ला गवली पलासिया इंदौर निवासी योगेश पिता राधेश्याम परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 24 मई 2018 को ग्राम दूधिया एवं टिंचिंग ग्राउण्ड के सामने देवगुराड़िया से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पावर हाउस दूधिया थाना खुडै़ल इंदौर निवासी राजू गुर्रा पिता नारायण गुर्रा तथा गणराज नगर मयूर अस्पताल के पीछे खजराना इंदौर निवासी ऋषि चाकरे पिता सुगन किशोर तथा अशोक पिता शिवनारायण जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 320 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 24 मई 2018 को 10.00 बजे, ग्राम लोण्डिया से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम लोण्डिया निवासी सुभाष पिता मोहनमैडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।