इन्दौर-दिनांक
05 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 नवंबर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 25 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
05
आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 04 नवंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 10 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
08
गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 05 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिसपूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 नवंबर 2017 को
08 गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस
द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टें की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 नवंबर 2017-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 03
नवंबर 2017 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर
निगम चौराहा यादव चाय दुकान के पास इन्दौर से सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त
मिलें, 363 मैन रोड़ नयापुरा इन्दौर निवासी सईद पिता नब्बु खान को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 नवंबर 2017-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 04
नवंबर 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देशी शराब आहते के सामनें
औरभाग्यश्री कालोनी के पेट्रोल पम्प के सामनें सर्विस रोड पेड के नीचे इन्दौर से
अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 57/3 महेश बाग कालोनी इन्दौर निवासी रोशन
पिता मोहनलाल बिलवारे और 431 दौलतबाग कालोनी खजराना इन्दौर निवासी
शाहरूख पिता मो. जाकिर हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार
जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 05 नवंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 नवंबर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
08
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 05 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 04 नवंबर 2017 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविकाचलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 50 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 05 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 नवंबर 2017 का
03 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 50
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 नवंबर 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 04 नवंबर 2017 को
11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ईमली बाजार
इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, श्रीराम गेट के
पास रोड प्रजापत नगर इन्दौर निवासी 153बी द्वारकापुरी इन्दौर निवासी राजेश
पिता कैलाश राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करइसके विरूद्ध
आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 नवंबर 2017-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 04
नवंबर 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जिला अस्पताल के सामनें सर्विस
धार रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 125/1 जूना रिसाला
इन्दौर निवासी मो. जफर पिता अब्दुल गनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 04
नवंबर 2017 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
रिमझिम ढाबें के पास मंहू पीथमपुर रोड़ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, 163 ग्राम गायकबाड इन्दौर निवासी महेश पिता लक्ष्मीचंद प्रजापति और
ग्राम दुधिया इन्दौर निवासी सतीश जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 04
नवंबर 2017 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इमली
बाजार चौराहा़ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 26
जुना पीठा इन्दौर निवासी साबीर पिता मो. रफीक कुरैशी को पकडागया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।