Friday, April 23, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 174 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 23 अप्रैल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2021 के सुबह से आज दिनांक 23 अप्रैल 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 174 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

03 आदतन व 165 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03  आदतन व 165 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


03 गिरफ्तार 07 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 अप्रैल 2021 को   03 गिरफ्तार ,07 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


अवैध शराब सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2021 को 22.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यादव शांेरुम के पास इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 9/2 राम कृष्णा बाग कालोनी के पास निवासी गोलू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2021 कों 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टाट बाबा आश्रम के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 244 शीतलनगर निवासी सन्नी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2125 रुपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2021 कों 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिहाडिया फाटा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम बिहाडिया निवासी मोहन लाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2500 रुपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।


आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


मोबाइल लूट करने वाले दो आरोपी पुलिस थाना एमआईजी द्वारा गिरफ्तार लूट का मोबाइल खरीदने वाला भी गिरफ्तार



सीडीआर लोकेशन के आधार पर  पुलिस की तत्काल कार्यवाही

इंदौर दिनांक 22 अप्रैल 2021- श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय श्री मनीष कपूरिया इन्दौर शहर इन्दौर व्दारा असामाजिक तत्वो गुण्डे बदमाशो/लूट डकैती करने वाले तथा चोरी करने वाले व्यक्तियो के विरूद्द अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तारत्मय मे  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला इंदौर पूर्व श्री आशुतोष बागरी तथा श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक श्री राजेश रघुवंशी व नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री राकेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी एमआईजी विनोद कुमार दीक्षित को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के पालन मे थाना प्रभारी एमआईजी व्दारा थाना क्षैत्र मे गुण्डो ,बदमाशो , असामाजिक तत्वो / लूट डैकेती तथा चोरी करने वाले लोगो पर कार्यवाही करने हेतु थाना से अलग-अलग टीम गठित कर कार्यवाही कर की जा रही है ।  थाना एमआईजी पर दिनांक 18.04.2021 को अपराध क्रमांक 287/2021 धारा 392 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरूध्द दर्ज हुआ था । अज्ञात आरोपी की तलाश पुलिस थाना एमआईजी व्दारा फुटेजो व सीडीआर लोकेशन के आधार पर की जा रही थी दिनांक 21.04.2021 को थाना एमआईजी क्षैत्र एलआईजी चौराहा लाकडाउन इन्तजाम एंव चैकिंग मे थाना मे पदस्थं प्र.आर.779 अनिल पाटिल व आर.3021 गोविन्द व्दारा दौराने चैकिंग एक मोटर साइकल टीव्हीएस स्टार सिटी पर दो लडके 1. अजय पिता प्रकाश  जकिरिया उम्र 22 साल निवासी 40 काजी की चाल इन्दौर 2. अमित पिता मुकेश मुशेले उम्र 20 साल निवासी 55/2 कबीट चौक गोमा की फेल मालवामील इन्दौर आये जो पुलिस की नजर बचाते हुये निकलने का प्रयास किया जिसे चैकिंग मे पुलिस द्वारा पकडा गया जिनसे उक्त मो.सा. के पीछे नम्बर प्लेट नहीं होने के सम्बन्ध मे पूछताछ करते दोनो इधर उधर की बाते करने लगे । बाद पूछताछ मे दोनो संदेहियों ने स्वीकार किया कि दिनांक 18.04.21 को हम दोनो लोगो ने नेहरू नगर आंटा चक्की के पास रात्री लगभग 09.00 बजे एक पैदल जा रहे व्यक्ति के हाथ से सैमसंग कम्पनी का मोबाईल फोन छीन लिया था उक्त छीने हुए मोबाईल फोन को हम लोगो ने भूपेन्द्र पिता सरजू प्रसाद इमलोटिया उम्र 20 साल निवासी 112/2 कबीट चौक गोमा की फेल इन्दौर को बेच दिया था । जिसे हमराह फोर्स व पंचान के समक्ष अजय व अमित गिरफ्तार किया गया तथा एक बिना नम्बर की मोटर साईकिल जप्त की गयी बाद मोबाईल फोन खरीदने वाले आरोपी भूपेन्द्र को गिरफ्तार किया गया तथा तीनो आरोपीयों को थाने लेकर आये । बाद पूछताछ करते उक्त बदमाशो द्वारा दिनांक 09.03.2021 को लगभग 04.30 बजे पाटनीपुरा चौराह के पास इन्दौर से एक सैमसंग कम्पनी का मोबाईल फोन चोरी करना बताया जो थाना हाजा के अपराध क्रमांक 293/21 धारा 379 भादवि का मश्रुका है तथा एक मोबाईल फोन रियल मी कम्पनी का 552/7 नेहरू नगर इन्दौर से चोरी करना बताया थाना हाजा के अपराध क्रमांक 295/21 धारा 379 भादवि का मश्रुका है । आरोपीयान 1. अजय पिता प्रकाश  जकिरिया उम्र 22 साल निवासी 40 काजी की चाल इन्दौर 2. अमित पिता मुकेश मुशेले उम्र 20 साल निवासी 55/2 कबीट चौक गोमा की फेल मालवामील इन्दौर  3. भूपेन्द्र पिता सरजू प्रसाद इमलोटिया उम्र 20 साल निवासी 112/2 कबीच चौक गोमा की फेल इन्दौर को उक्त अपराधो मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय मे पेश किया गया जहां आरोपी भूपेन्द्र का सेन्ट्रल जेल भेजा गया तथा आरोपी अजय और अमित का एक दिन का पुलिस रिमांड पर प्राप्त हुआ जिनसे अन्य मामलो मे भी पूछताछ की जावेगी । 

भूमिका- उक्त सराहनीय कार्य मे उनि शिवकुमार मिश्रा ,सउनि. सुरेश सिंह कुशवाह, प्रआर 779 अनिल पाटिल ,  प्रआर. 2907 लखनलाल, आर. 3021 गोविन्द , 3791 अमित खत्री  ( सायबर सेल ) की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।