Thursday, August 10, 2017

सटोरियों के अड्‌डे पर क्राईम ब्रांच इंदौर की दबिश में, दो आरोपी गिरप्तार

आरोपियों के कब्जे से लाखों के हिसाब-किताब का रिकार्ड जप्त

इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में जुऍ/सट्‌टे आदि अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा क्राइम ब्राच की टीम को इस दिशा में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
               इस पर क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को अपने आ-सूचना संकलन द्वारा आर.एन.टी. मार्ग थाना संयोगितागंज स्थित कसाई मंडी में एक घर में सट्‌टा चलाने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर थाना क्राईम ब्रांच एवं थाना संयोगितागंज की टीम द्वारा संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही करते हुये दबिद्गा देकर आरोपियान रउफ खान पिता गफूर खान निवासी 105 आर.एन.टी. मार्ग इंदौर एवं वहीद उर्फ बद्‌दू पिता अब्दुल गफूर खान निवासी सदर को पकड़कर उनके कब्जे से 19,150/- रूपये नगदी एवं सट्‌टे के लाखों केलेन-देन के हिसाब की डायरी बरामद की गयी । क्राईम ब्रांच द्वारा पकड़े गये उक्त आदतन सटोरिये रउफ द्वारा अपनी घर के नीचे स्थित पान की दुकान पर बैठकर सट्‌टा पर्ची लेता था तथा पुलिस कार्यवाही पर निगरानी रखता था। इसके विरूद्व पूर्व में भी पुलिस थाना संयोगितागंज पर मारपीट व सट्‌टे के कई अपराध पंजीबद्व है।
पुलिस कार्यवाही से बचने के लिये रउफ ने अपने छोटे भाई वहीद को भी इस अवैध सट्‌टे के कारोबार में उतारा, क्योंकि रउफ सट्‌टे के अपराध में काफी चर्चित एवं बदनाम हो चुका है। सटोरिये रउफ का छोटा भाई वहीद मोबाईल फोन पर मकान के उपर वाले कमरे में बैठकर सट्‌टे का कारोबार संचालित करता था, जो मोबाईल पर सट्‌टा लेता था तथा बड़ा भाई रउफ सट्‌टे की पर्ची लेता था। 

सटोरिये वहीद को पुलिस द्वारा पकड़ने के दौरान भी उसके मोबाईल फोन पर सट्‌टा लगाने वालों के फोन लगातार आते रहे। इन दोनों सटोरियों का अवैध सट्‌टे का कारोबार इंदौर ही नहीं बल्कि इंदौर के आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी फैला हुआ है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।



नाबालिक लड़की का अपहरण करने वाला आरोपी, पुलिस थाना परदेशीपुरा की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 6.08.17 को फरियादी प्रवीण ने थाने पर रिपोर्ट की थी कि, उसकी नाबालिग लड़की उम्र 8 बर्ष को कोई अज्ञात व्यक्ति झंडाचौक पार्क नन्दलालपुरा से 5 अगस्त को सुबह बहला फुसला कर कोई ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध 375/17 धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी व बालिका की तलाद्गा में टीम को लगाया गया।
उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवंपुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा व उनकी टीम को आरोपी व बालिका की शीघ्र पतारसी हेतु त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी, इसी दौरान दिनांक 9.08.17 को मुखबिर के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी बालू उर्फ़ बालाराम डाबी पिता नाथू सिंह उम्र 45 बर्ष निवासी ग्राम काथड़ी तहसील तराना उज्जैन हाल नंदानगर इन्दौर को धूनीवाला मोहल्ला करनावद जिला देवास से गिरफ्तार किया गया। टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से अपह्‌त बालिका को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। आरोपी को आज मान. न्यायालय पेश किया जा रहा है।

           उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर बालिका को दस्तयाब करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री राजीव त्रिपाठी, उनि नेपाल चौहान, सउनि देवेन्द्र, प्रआर. अनिल पाटिल, प्रआर. लालता प्रसाद सेंगर, आर. राघवेंद्र, आर. जगदीश, आर. लोकेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक पूर्व द्वारा नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 128 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर- दिनांक 10 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 52 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
05 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 84 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 10 अगस्त2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 अगस्त 2017 को 09 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 84 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2017-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2017 को 21.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गली नं. 2 मालवीय नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 136 छोटी खजरानी इन्दौर निवासी समित पाल पिता ब्रजमोहन पाल तथा 191/2 मालवीय नगर इंदौर निवासी मनीष पिता पंचम वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रूपयें नगदी, तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2017-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2017 कोमुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, मोतीलाल की चाल पाटनीपुरा इंदौर निवासी-आकाश पिता सीताराम नायक, लाला का बगीचा इन्दौर निवासी मनीष उर्फ चोंटी पिता मुकेश गौसर तथा 101 अमर टेकरी इन्दौर निवासी टोनी उर्फ आदित्य पिता महेन्द्र सिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक पिस्टल मय तीन राउंड, एक पिस्टल मय पांच राउण्ड तथा एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2017 को 23.35 बजें, महाराणा प्रताप नगर चौराहे से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 87 महाराणा प्रताप नगर इन्दौर निवासी राजू उर्फ भांजा पिता बालकिशन कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2017 को 18.45 बजें, बड़ी ग्वालटोली गवली धर्मशाला के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, विनोबा नगर इंदौर निवासी राहुल शूटर उर्फ डिल्लू पिता पप्पू यादव तथा 24/2 विनोबा नगर इन्दौर निवासी डैण्डू उर्फ सूर्या पिता महेश बैस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकूजप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 10 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 76 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

27 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 27 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

22 गिरफ्तारी तथा 89 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 10 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्नथाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 अगस्त 2017 का 22 गिरफ्तारी तथा 89 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2017-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2017 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरपीएम चौराहे के पास महूं से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पीते हुयें मिलें, बबलू पिता दिलावर सिंह चौहान, प्रकाश पिता रामनिवास प्रजापति, शक्ति चौहान पिता बसंत चौहान तथा ललित सिंह पिता सुरेशचंद्र सिंह को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2017 को 19.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तिरूपति नगर बगीचे के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुयेमिलें, 455 एमजी रोड़ मल्हारगंज इन्दौर निवासी विरेन्द्र पिता नगीनचंद्र जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक गुप्ती जप्त की गयी।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2017 को 02.00 बजें, हिम्मत नगर पालदा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, हिम्मत नगर पालदा निवासी जितेन्द्र पिता सुखलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।