इन्दौर
22 मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री
हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 मई 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 70 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
24
आदतन व 27 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 मई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 मई
2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 24
आदतन व 27 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 40 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
22 मई 2017-इन्दौरपुलिस
पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 मई
2017 को 02 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 40
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिले ़06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 मई 2017-पुलिस थाना परदेशीपूरा़ द्वारा कल दिनांक 21 मई
2017 को 23.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सुभाष नगर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, आनंद
उर्फ अनिल पिता देवीदास, मो. वसीम पिता मो. रफीक अंसारी,
उस्मान
पिता जलाल खान, जमील पिता हकीम खान, मो. राजिक पिता
युनूस खान तथा वसीम पिता हूसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा
आरोपी को गिरफ्तार कर इसनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर
कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 मई 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 मई
2017 को 19.40बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सत्यसांई बाग कालोनी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सतसई
बाग कालोनी इन्दौर से कैलाश पिता बलवंत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200
रूपये कीमत की 2 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 मई 2017 को
13.30 बजे, मालवा मील गेट के सामने से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, 312 शिवाजी नगर इन्दौर निवासी सुरेश पिता
जगन्नाथ उर्फ जंगलराव पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10500
रूपये कीमत की 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 मई 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 मई
2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना
के आधार पर नंदबाग कालोनी चौराहा एवं बाणेश्वरी कुंड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
245/6 डी नंदबाग कालोनी एवं डग्गर मोहल्ला इन्दौर निवासी लोकेश धाकड़ पिता
चम्पालाल धाकड़ एवं शुभम पिता हुकुमचंद को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
लोहे का फालिया एवं एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एम आई जी द्वारा कल दिनांक 21 मई 2017 को
14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोड़ न. 9
नेहरू नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 318/5
नेहरू नगर इन्दौर निवासी अचल उर्फ छोटु पिता अटलसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
22 मई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम)
श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 मई 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते
हुए कुल 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
11
आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 मई
2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जोअपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11
आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 34 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
22 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 मई 2017 को
04 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 34
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिले ़04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 मई 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 21 मई
2017 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
बुध्द नगर इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, महेश
पिता लक्ष्मण चौहान, कैलाश पिता फतेसिंह बंजारा, दिलीप
पिता गणेश चन्दद्गिाव तथा विजय पिता अशोक उमडे़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से2000 नगदी तथा
52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा
आरोपी को गिरफ्तार कर इसनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर
कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 मई 2017- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 21 मई
2017 को 20.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भौई
मौहल्ला महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 1972 भौई मौहल्ला
महूं निवासी मुन्ना उर्फ शद्गाीकान्त पिता लेखराज
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 19
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 21 मई
2017 को 17.00 बजे, ग्राम गाजिन्दा से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम गाजिन्दा निवासी रामेश्वर पिता विक्रम
भिलाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 18
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 मई 2017-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 21 मई 2017 को17.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिकंदराबाद कालोनी पुल के पास से
अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, सिकंदराबाद कालोनी इन्दौर निवासी शेख
सद्दाम पिता शेख सईद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया
गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।