इन्दौर - दिनांक २४ नवम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध महेश चन्द जैन ने बताया कि आज क्राईम ब्रॉंच इन्दौर की टीम ने तीन शातिर नकबजनों को पकडा जिन्होने पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षैत्र से कई नकबजनी करना स्वीकार किया है, जिनसे चोरी गये सोना, चॉंदी के जेवरात बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है।
क्राईम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की तीन नकबजन है जो कि आजकल ऋषि पैलेस में मकान किराये से कमरे लेकर रह रहे है, सूचना से उप निरीक्षक अनिल सिह को सूचित कर नकबजनों को पकडने के लिये लगाया गया। टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुऐ बताये गये हुलिये के आधार पर १. प्रभू पिता मडिया, मानकर (३५) निवासी ऋषि पैलेस , २. जितेन्द्र उर्फ गोविन्द पिता मधुमानकर (२१) निवासी कुक्षी धार हाल मुकाम ऋषि पैलेस ३.सुरेश पिता शोभाराम मानकर (२१) निवासी ग्राम सिघाना जिला धार हाल ऋषि पैलेस इंदौर को पकडकर कडी पूछताछ की तो आरोपियों ने थाना अन्नपूर्णा क्षैत्र के सुदामा नगर में चोरी करना कबुल किया ।
पकडे गये आरोपी पूर्व में सुदामा नगर झुग्गी झोपडी में रहते थे। वारदात कर यह वापस अपने गॉव चले जाते थे। आरोपी प्रभु भी पूर्व में अन्नपूर्णा, चन्दन नगर, राजेन्द्र नगर, चोरी की वारदात में पकडा जा चुका है, जिसमें इसके गिरफ्तारी व स्थाई वारंट लंबित है। जितेन्द्र पिता मधु मानकर थाना अन्नपूर्णा में चेन स्नेचिग में बन्द हो चुका है, तथा २००८ से चाकू मारने की घटना से प्राणघातक हमला कर फरार चल रहा है। इस पर भी इसके गिरफ्तारी व स्थाई वारंट लंबित है। सुरेश पिता शोभाराम भी पूर्व में अन्नपूर्णा थाने में पकडा जा चुका है इसके गिरफ्तारी व स्थाई वारंट लंबित है।
उक्त आरोपियों से चोरी गये सोना चॉंदी के जेवरात बरामद कर अग्रिम कार्यवाही अन्नपूर्णा थाने द्वारा की जा रही है। इनसे अभी और भी नकबजनी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। आरोपियों को पकडने में उनि अनिल सिह चौहान, आर. राजभान, बशीर खान, रामपाल, रामप्रकाश बाजपेयी की सराहनीय भूमिका रही है।