Thursday, April 18, 2013

लूट के आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 18 अप्रेल 2013- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत कल दिनांक 17 अप्रेल की रात्रि में फरियादी कैलाश पिता बाबू सिंह (56) निवासी सिरपुर कांकड से तीन अज्ञात आरोपियों द्वारा मोटर साइकल पर सवार होकर चाकू की नोक पर 01 मोबाईल फोन तथा 2000 रूपये लूट कर ले गये थे, फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 362/13 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। इस पर से नगर पुलिस अधीक्षक आर.एस. घुरैया के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी चंदननगर शिवपाल सिंह कुशवाह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 18 अप्रेल को सिरपुर कांकड से तीनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकडा गया तथा पकडे गये आरोपियों ने नाम व पता 1. नदीम पिता मोह. सलीम (26) निवासी मिश्रा वाला रोड चंदननगर, 2. सद्‌दाम पिता मो. सफी (21) निवासी सहयोग नगर तथा 3. मुस्सु पिता हमीद (20) निवासी सहयोग नगर बताया। आरोपियों के कब्जे से उक्त मोबाईल फोन, 2000 रूपये तथा यामाहा मोटरसाइकल क्रं. एम-09/जे/6059 बरामद की गयी। 
        आरोपियों  को पकड़ने मे  थाना प्रभारी चंदननगर शिवपाल सिंह कुशवाह के नेतृत्व गठित टीम प्रधार आर. दिलीप सिंह, आर. अनामद, दीपक, शीतल तथा मनीष का सराहनीय योगदान रहा है।

05 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 18 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन तथा 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

18 स्थायी, 58 गिरफ्तारी व 192 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 18 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 अप्रेल 2013 को 18 स्थायी, 58 गिरफ्तारी व 192 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 18 अप्रेल 2013- पुलिस थाना परदेशीपुराद्वारा कल दिनांक 17 अप्रेल 2013 को 14.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 56/1 जनता क्वाटर चाय की दुकान के सामने से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी महेन्द्र उर्फ बंटी पिता शंकर (53) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 330 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 अप्रेल 2013 को 17.00 बजे गोविन्द नगर खारचा से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले राजाबाग मुल्ला खलीफा के मकान के सामने निवासी महेश पिता रमेश प्रजापत (33) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 220 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते 07 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 18 अप्रेल 2013- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 17 अप्रेल 2013 को 08.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचवटी नगर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले भैयालाल पिता कालूराम (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7 हजार 600 रूपये कीमत की 190 क्वाटरदेशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 17 अप्रेल 2013 को 09.55 बजे रेल्वे स्टेशन रोड चंद्रावतीगंज से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 665 बजरंग नगर निवासी जगदीश पिता विजय प्रसाद जायसवाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3975 रूपये कीमत की 84 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 17 अप्रेल 2013 को सदरबाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले वालंकरीपुरा भोई मोहल्ला इंदौर निवासी शारदा पति गिरधारी गौड (41), भोई मोहल्ला इंदौर निवासी सौरभ पिता चिमनलाल गौड (25) तथा बक्षीबाग दरगाह के पास निवासी कमलाबाई पति भंवरलाल (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2650 रूपये कीमत की 71 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 17 अप्रेल 2013 को 17.00 बजे ग्राम तेजखेडी हेण्डपंप के पास से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले सुनील पिता लालसिंह (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2040 रूपये कीमत की 12 बोतल वीयर तथा 21 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 17अप्रेल 2013 को 20.15 बजे लोधा कॉलोनी सुलभ काम्प. के सामने से अवैध शराब ले जाते हुये मिले सुदामानगर झोपडपट्‌टी पुराना अन्नपूर्णा थाना के सामने निवासी रवि पिता अशोक मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 990 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।त्र
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 18 अप्रेल 2013- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 अप्रेल 2013 को 12.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर परदेशीपुरा चौराहा टेम्पो स्टेण्ड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 170/3 नंदानगर इंदौर निवासी जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता ओमप्रकाश (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।