इन्दौर - दिनांक १८ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १७ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Saturday, June 18, 2011
०९ स्थाई, ३७ गिरफ्तारी व ११८ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक १८ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १७ जून २०११ को ०९ स्थाई, ३७ गिरफ्तारी व ११८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुए मिले ०८ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १८ जून २०११- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक १७ जून २०११ को १८.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोयला बाखल इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले प्रखर, सोनू, दीपक, भूपेन्द्र तथा सागर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७७० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक १७ जून २०११ को १८.१० बजे डोंगरगॉव से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जावेद खॉ, आमीर खॉ तथा युसूफ खान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध शराब ले जाते ०३ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक १८ जून २०११- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक १७ जून २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सदर बाजार थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले ५५/३ रामबाग इंदौर निवासी साकाल पिता जगन्नाथ गौर (२७) तथा भोई मोहल्ला इंदौर निवासी अतुल पिता मोहनलाल गौर (२१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७०८० रूपये कीमत की ६०-६० लीटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक १७ जून २०११ को १५.०५ बजे सियागंज इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले भागीरथपुरा इंदौर निवासी रजत उर्फ रामचंद्र कुमायु (१९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक १८ जून २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १७ जून २०११ को १०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचम की फेल इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले बंटी उर्फ राजेन्द्र पिता सत्यनारायण (२८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)