Saturday, July 22, 2017

आटो रिक्शा से नकबजनी करने वाला आरोपी, क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से लगभग 5 लाख से अधिक का माल बरामद आरोपी जेल से छूटते ही फिर करने लगा चोरी, इसका एक साथी अभी जेल मे ही है


इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2017-इंन्दौर शहर मे चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा चोरी व नकबजनी के पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में  पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी क्राईमब्रांच की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
                  क्राईम ब्रांच की टीम को इस कड़ी में कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से पंचकुईयॉ मुक्तिधाम के पास किसी संदिग्ध द्वारा मेडिकल का सामान व उपकरण बेचने की सूचना मिली। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं पुलिस थाना मल्हारगंज की टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये मुताबिक सूचना के मौके पर पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति संदिग्ध रुप से अपने हाथ मे मेडिकल का सामान व उपकरण रखे मिला, जिससे उपकरणों व मेडिकल के सामान के संबंध मे पूछताछ करने पर वह चोरी का माल होना बताया। आरोपी से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम योगेश पिता सुभाष जायसवाल उम्र 33 साल निवासी परिवहन नगर द्वारिकापुरी, इन्दौर का होना बताया। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके पास एक सवारी आटो रिक्शा है उसमे वह उसके साथी फिरोज के साथ घूमकर रात मे सूने रास्तों पर दुकान के ताले तोडकर चोरी करता है। उसने फिरोज के साथ जून माह मे कोहिनूर टावर जवाहर मार्ग के पास डाक्टर अपूर्व पाटौदी के  क्लीनीक के शटर का ताला तोडकर क्लीनीकके अंदर रखा सामान- एक एलईडी टीवी, एक इनवर्टर व बैटरी, एक स्टेबलाईर, एक कंप्रेशर मशीन, एक आरवीजी सेंसर कैमरा, एक माइक्रो मोटर तथा दाँत उखाडने के औजार एक्सट्रेक्शन फोर्सस आदि सामान कुल कीमती करीबन पाँच लाख रुपये का सामान चोरी किया था। जिसे पुलिस टीम द्वारा आरोपी योगेश के घर से विधिवत्‌ जप्त किया जाकर आरोपी योगेश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि जून माह के आखिरी सप्ताह में रात में उसने फिरोज के साथ मिलकर शान्तिनाथपुरी कालोनी मे खडी एक मारुति ओमनी वैन के अन्दर रखा सामान चोरी किया था उक्त सामान को आरोपी के घर से द्वारिकापुरी थाने की पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये विधीवत्‌ जप्त किया गया है।  प्रकरण का अन्य आरोपी फिरोज वर्तमान में जेल मे निरूद्ध है। पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा को भी जप्त किया गया है।

         आरोपी योगेश ने पूछताछ पर बताया की वह दो माह पहले ही चोरी के अपराध में जेल से छूटकर आया है तथा आरोपी के विरूद्ध थाना छत्रीपुरा व व्दारिकापुरी मे पूर्व के चोरी के अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी नशा करने का आदी है तथा नशा करने केलिये पैसे की जरुरत होने के कारण ही चोरी करता है। आरोपी मूल रुप से सवारी आटो क्रं. एमपी-09/आर-1597 चलाता है तथा चोरी करने के लिये उसके आटो से ही रात मे घूम कर दोस्त फिरोज के साथ सुनसान इलाके की रैकी करता था तथा मौका मिलते ही दुकान का ताला तोडकर चोरी करते है। आरोपी से शहर मे हुई अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध मे पूछताछ की जा रही है, जिसमें अन्य घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है।





काकाणी हत्याकांड के तीनों आरोपियों की जमानत निरस्त करनें के लिए, पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा आवेदन पेश


इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2017-शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा जेल से रिहा होने वाले गुण्डे, बदमाशों व आदतन अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रख, जमानत पर बाहर आने वाले अपराधियों की जमानत निरस्ती आदि की प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवके सिंह द्वारा क्षेत्र में इस प्रकार जमानत पर छूटने वाले गुण्डे/ बदमाशों पर विशेष नजर रख, सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
            उक्त निर्देशों के तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी व उनकी टीम द्वारा काकाणी हत्याकांड के आरोपी 1. शुभम पिता सीताराम यादवनिवासी श्रृद्दासबुरी कालोनी इंदौर के विरुद्ध दो अपराधों में, 2. रेवाराम पिता बालचन्द्र बलाई नि. अहीरखेड़ी इन्दौर के विरुद्ध दो अपराधों में तथा 3. चेतननाथ पिता लालानाथ नि. अहीरखेड़ी नाथ मोहल्ला इन्दौर के विरुद्ध एक प्रक़रण में माननीय न्यायालय में जमानत निरस्त किये हेतु आवेदन पेश किये गये है।
माननीय न्यायालय में आरोपी शुभम की जमानत, जमानतदार शंकर पिता गुलाब नि. 263 ग्राम करजोदा जिला इन्दौर व राजू पिता ओंकारलाल निवासी परदेशीपुरा द्वारा 10000 रुपये की जमानत व आरोपी रेवाराम पिता बालचन्द्र की जमानत, कल्लू शाह पिता युसुफ मुसलमान नि. ग्राम सुनाला तह देपालपुर इन्दौर व शकंर पिता गुलाब बागरी नि. करजोदा जिला इन्दौर द्वारा 10000-10000 रुपये की जमानत तथा आरोपी चेतननाथ पिता लालानाथ की जमानत, जसवन्त सिंह पिता दलेल सिंह निवासी 151/E-3/E/S-3  योजना क्र 78 अरण्य इन्दौर द्वारा 50000/- रुपये की जमानत माननीय न्यायालय में पेश की थी। उक्त बदमाशों के विरूद्ध जमानत निरस्ती हेतु प्रस्तुत आवेदन को, माननीय न्यायालय द्वारा स्वीकार कर विचारण में लिया गया है। उक्त तीनों बदमाश काफी शातिर व कुखयात है। इनके द्वारा दिनांक 23.06.2017 को थाना चन्दन नगर क्षेत्र में सिरपुर पाल पर मार्निंग वाक के लिये निकले व्यापारी अतुल काकाणी की चेन लूट कर व चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा जमानतदारों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है।

            इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही इस प्रकार की कार्यवाही से अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों द्वारा किये जा रहे अपराधों पर अंकुश लगानें में सफलता मिलेगी।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 115 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 53 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
07 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

16 गिरफ्तारी तथा 87 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 22 जुलाई 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 जुलाई 2017 को 16 गिरफ्तारी तथा 87 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिला, 09 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अरविंदो अस्पताल के पीछे और भौरांसा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रवि पिता प्रहलाद, रायसिंह पिता देवीसिंह, सखाराम पिता लालसिंह, गणेश पिता बाबुली मेवाडा और ललीत पिता रामचंद्र भारती, अजबसिंह पिता मांगुसिंह चांदना, भुवानसिंह पिता कन्नीराम और जीतेर पिता रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8000 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2017 को 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राऊ गोल चौराहा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 141 जुनी मनावर जिला धार निवासी नीरज पिता छगन तवंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 22 रूपयें नगदी एक सट्‌टा पर्ची व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भागिया, दीपमाला चौराहा और टिगरिया बादशाह काकड़ इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम भागिया इन्दौर निवासी सुमित पिता अशोक चौकसे और मारूति नगर इन्दौर निवासी विजय पिता श्यामलाल और टिगरिया बादशाह काकड इन्दौर निवासी पातो बाई पति ग्यारसीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपयें कीमत की 4 लीटर व 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2017 को 12.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास नर्सरी कालोनी ढाबली इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पानी की टंकीके पास नर्सरी कालोनी ढाबली इन्दौर निवासी कैलाश पिता देवचंद लवलंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1700 रूपयें कीमत की 61 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा और बाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नयापुरा रंगवासा इन्दौर निवासी ताराबाई पिता रमेश जाटवा और बाडी मोहल्ला राऊ निवासी राधाबाई पति कमल जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रूपयें कीमत की 7 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2017-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2017 को 13.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहिरवार धर्मशाला के पास रूस्तम का बगीचा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 111 रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी धमेंद्र पिता मोहन नानेरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु जप्त कियागया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण   पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर- दिनांक 22 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 62 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

07 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 22 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

24 गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 22 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहरमें विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 जुलाई 2017 का 24 गिरफ्तारी व 81 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुए मिले, 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2017- पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2017 को 23.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धागली इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गोपाल पिता गुनाधर रूईदास, शेख हसन पिता शेख मोमिन, स्वरूप पिता कनिल जाना, अरूण पिता अनुकुल पत्रा और अभिराम पिता मुरारी सावंत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नकदी व् ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2017- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2017 को 17.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परग्राम बसन्द्रा तालाब की पाल इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बसान्द्रा इन्दौर निवासी राजेश पिता भगवानलाल सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडेल द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2017 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पिवडाय बागरी घर के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम पिवडाय इन्दौर निवासी ईशोर पिता करनसिंह बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 43 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2017 को 12.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पेट्रोल पंप के पास चौपाटी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम 629 विश्वास नगर इन्दौर निवासी कालुसिंह पिता चैतराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2017 को 15.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई आबादी डकाच्या इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नई आबादी डकाच्या इन्दौरनिवासी दिलिप पिता देवीसिंह परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3000 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामबाग श्मशान घाट वाली गली और भोई मोहल्ला उर्दु स्कुल के पीछे इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, शबनीश बाग थाना एमजी रोड़ इन्दौर निवासी भगवानदास और बाबुलाल चौकरिया और 72/2 तिलक पथ रामबाग इन्दौर निवासी भुपेन्द्र पिता आशाराम सिकरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2640 रूपयें कीमत की 44 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2017- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर व्यंकटेश नगर सेंट गिरी स्कुल के पास और पल्लर नगर पानी की टंकी के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, श्रीराम नगर  इन्दौर निवासी सागर पिता बाबुलाल चौधरी और व्यंकटेशनगर इन्दौर निवासी विजय उर्फ विक्की पिता अशोक जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।