इन्दौर-दिनांक
22 जुलाई 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 जुलाई 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 53 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
07
आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 21 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 14 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
16
गिरफ्तारी तथा 87 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 22 जुलाई 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 जुलाई 2017 को
16 गिरफ्तारी तथा 87 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस
द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे/जुएं की
गतिविधियों में लिप्त मिला, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 जुलाई 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21
जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अरविंदो अस्पताल के पीछे और
भौरांसा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,
रवि
पिता प्रहलाद, रायसिंह पिता देवीसिंह, सखाराम पिता
लालसिंह, गणेश पिता बाबुली मेवाडा और ललीत पिता रामचंद्र भारती, अजबसिंह
पिता मांगुसिंह चांदना, भुवानसिंह पिता कन्नीराम और जीतेर पिता रमेश को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8000 रूपयें नगदी व 52
ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 21
जुलाई 2017 को 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राऊ
गोल चौराहा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 141 जुनी मनावर
जिला धार निवासी नीरज पिता छगन तवंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 22
रूपयें नगदी एक सट्टा पर्ची व सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 06
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 जुलाई 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21
जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भागिया, दीपमाला
चौराहा और टिगरिया बादशाह काकड़ इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
ग्राम
भागिया इन्दौर निवासी सुमित पिता अशोक चौकसे और मारूति नगर इन्दौर निवासी विजय
पिता श्यामलाल और टिगरिया बादशाह काकड इन्दौर निवासी पातो बाई पति ग्यारसीलाल को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपयें कीमत की 4
लीटर व 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 21
जुलाई 2017 को 12.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी
की टंकी के पास नर्सरी कालोनी ढाबली इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
पानी
की टंकीके पास नर्सरी कालोनी ढाबली इन्दौर निवासी कैलाश पिता देवचंद लवलंशी को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1700 रूपयें कीमत की 61
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 21
जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना
के आधार पर नयापुरा रंगवासा और बाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, नयापुरा रंगवासा इन्दौर निवासी ताराबाई पिता
रमेश जाटवा और बाडी मोहल्ला राऊ निवासी राधाबाई पति कमल जाटव को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 400 रूपयें कीमत की 7
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 जुलाई 2017-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 21
जुलाई 2017 को 13.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
अहिरवार धर्मशाला के पास रूस्तम का बगीचा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, 111 रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी धमेंद्र पिता मोहन नानेरिया को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु जप्त कियागया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 22 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 जुलाई 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 62 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
07
आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 22 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 21 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 18 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
24
गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 22 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहरमें विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 जुलाई 2017 का
24 गिरफ्तारी व 81 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस
द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआ खेलते हुए
मिले, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 जुलाई 2017- पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 21
जुलाई 2017 को 23.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
धागली इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गोपाल
पिता गुनाधर रूईदास, शेख हसन पिता शेख मोमिन, स्वरूप पिता
कनिल जाना, अरूण पिता अनुकुल पत्रा और अभिराम पिता मुरारी
सावंत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नकदी व् ताश पत्तें बरामद किये
गये।
पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 06
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 जुलाई 2017- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 21
जुलाई 2017 को 17.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परग्राम
बसन्द्रा तालाब की पाल इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम
बसान्द्रा इन्दौर निवासी राजेश पिता भगवानलाल सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडेल द्वारा कल दिनांक 21
जुलाई 2017 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम पिवडाय बागरी घर के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
ग्राम
पिवडाय इन्दौर निवासी ईशोर पिता करनसिंह बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 43 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 21
जुलाई 2017 को 12.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
पेट्रोल पंप के पास चौपाटी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम
629 विश्वास नगर इन्दौर निवासी कालुसिंह पिता चैतराम को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 21
जुलाई 2017 को 15.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई
आबादी डकाच्या इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नई
आबादी डकाच्या इन्दौरनिवासी दिलिप पिता देवीसिंह परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 3000 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 21
जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामबाग श्मशान घाट वाली गली और
भोई मोहल्ला उर्दु स्कुल के पीछे इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
शबनीश
बाग थाना एमजी रोड़ इन्दौर निवासी भगवानदास और बाबुलाल चौकरिया और 72/2
तिलक पथ रामबाग इन्दौर निवासी भुपेन्द्र पिता आशाराम सिकरवार को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 2640 रूपयें कीमत की 44
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 जुलाई 2017- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 21
जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना
के आधार पर व्यंकटेश नगर सेंट गिरी स्कुल के पास और पल्लर नगर पानी की टंकी के पास
इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, श्रीराम
नगर इन्दौर निवासी सागर पिता बाबुलाल
चौधरी और व्यंकटेशनगर इन्दौर निवासी विजय उर्फ विक्की पिता अशोक जायसवाल को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।