Monday, June 15, 2015

दो और शातिर बदमाश राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध

इन्दौर-दिनांक 15 जून 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना खजराना द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश भैय्‌यू उर्फ असलम पिता मोहम्मद सलीम (35) निवासी शाहीबाग कालोनी (ममता कालोनी) खजराना इन्दौर को पकड़ा गया है। इसके विरूद्ध थाना खजराना में लड़ाई-झगड़े, मारपीट, बलवा, अवैध हथियार रखने, जुऑ/सट्‌टा, व हत्या के प्रयास आदि के विभिन्न 27 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी भैय्‌यू उर्फ असलम के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा आरोपी भैय्‌यू उर्फ असलम को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी भैय्‌यू उर्फ असलम को पुलिस थाना खजराना द्वारा गिरफ्‌तार किया गयाहै।
          इसी प्रकार कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश अश्विनी पिता समाधान मराठा (33) निवासी ब्लाक-जी, पंचशील नगर इन्दौर को पकड़ा गया है। इसके विरूद्ध थाना एरोड्रम में लड़ाई-झगड़े, मारपीट, बलवा, अवैध हथियार रखने, लूट आदि के विभिन्न 15 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है, फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी अश्विनी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा आरोपी अश्विनी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी अश्विनी मराठा को पुलिस थाना एरोड्रम  द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है।
         उक्त दोनों बदमाशों को पुलिस द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है, जिन्हे केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।


पुलिस थाना बाणगंगा का शातिर बदमाश राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध

इन्दौर-दिनांक 15 जून 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर आकाश पिता धनीराम कैथवास (23) निवासी 592 मुखर्जी नगर इन्दौर को पकड़ा गया है। इसके विरूद्ध जिला इन्दौर के विभिन्न थानों में लड़ाई-झगड़े, मारपीट, अवैध हथियार रखने, लूट व हत्या आदि के विभिन्न 07 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी आकाश के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस परविचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा आरोपी आकाश को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी आकाश कैथवास को पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्‌तार कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।


तीन शातिर नकबजन व चैन स्नेचर पुलिस की गिरफ्‌त में, सोने चांदी के जेवरात व एक चोरी की मोटर साइकल बरामद, अन्य कई मामलों के खुलासा होने की संभावना

इन्दौर-दिनांक 15 जून 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना हीरानगर द्वारा पेशेवर नकबजन व चेन स्नेचर गिरफ्‌तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। कल दिनांक 14.06.15 को मुखबिर की सूचना पर एमआर-10 रेलवे ब्रिज के पास पवन पिता जगदीद्गा पंवार (28) निवासी टिगरिया बादशाह थाना एरोड्रम तथा भीमू उर्फ भीमा पिता शिवाजीराव मराठा (45) निवासी 98/2 बजरंग नगर इंदौर को रोककर पूछतांछ करने पर उनके पास से चोरी की मोटर साईकिल हीरा होण्डा  नं. एमपी-09/एमएल/5742 जप्त की गयी। दोनो आरोपियों से पूछतांछ करने पर वह शातिर अपराधी होकर पूर्व में चैन स्नेचिंग व नकबजनी करने के बारे में पता चला। पूछतांछ करने पर पवन द्वारा दिनांक 07.04.15 को मारूति नगर चौराहा के पास से चैन स्नेचिंग की घटना घटित करना बताया तथा आरोपी भीमू द्वारा बजरंग नगर में नकबजनी कर सोना चांदी के जेवर चुराना स्वीकार किया। पुलिस नेभीमू द्वारा चुराये गये जेबरों में से तीन तोला सोना, 300 ग्राम चांदी जप्त करने में तथा आरोपी पवन द्वारा दिनांक 07.04.15 को फरियादिया सूरज बाई जादौन की चेन का आधा हिस्सा जो वह छीन कर ले गया था, उसे बरामद करने में सफलता हासिल की है। इन्ही के साथ में रहने वाला अन्य आरोपी किशोर पिता अंतर सिह राठौर निवासी भवानी नगर इंदौर की तलाश कर उसे पकडा, पुलिस ने उसके पास से एक तेज धारदार चाकू जप्त किया।
            आरोपी भीमू तथा किशोर हाल ही में अलग-अलग मामलों में जेल से बाहर आये थे और बाहर आते ही इन दोनों बारदाते शुरू कर दी थी। पूंछतांछ में भीमू ने अपने साथियों के साथ पूर्व में महाराष्ट्र व गुजराते में भी सूने मकानो की रैकी कर बडी चौरियों को अंजाम देने की बात बताई है। भीमू अपने अन्य साथियों को जेल में होना बता रहा है। भीमू जेल से छूटते ही जावरा मे एक घर से चोरी करते समय पब्लिक द्वारा घेर लिये जाने व एक साथी सुक्का के पकडे जाने पर, अपने अन्य साथियों के साथ भाग जाने की जानकारी दी है। आरोपी भीमू थाना हीरानगर का निगरानी बदमाश होकर सन्‌ 2012 से जेल मे था जो दिनांक 01.05.15 को रिहा होकरअपने नये साथियों को एकत्र कर अन्य वारदाते कर रहा था। भीमू एक शातिर नकबजन है जिसके खिलाफ पूर्व में 38 प्रकरण दर्ज है तथा आरोपी पवन पर भी जीआरपी, तुकोगंज, संयोगितागंज आदि विभिन्न थानों में चैन स्नेचिंग, नकबजनी व चोरी के कुल 16 अपराध दर्ज है। आरोपियों से अन्य साथियों एवं बारदातो  के संबंध मे पूछतांछ जारी है।
        उक्त आरोपियों को पकडने मे थाना प्रभारी हीरानगर शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में उनि खडिया, प्रआर. 1784 रमजान, आर. 2992 प्रवीण, आर. 1749 देवेन्द्र, तथा आर. 898 विनोद पटेल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 112 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 15 जून 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 52 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -
                                            07 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 15 जून 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आतदन व 14 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                          16 गैर जमानती वारन्टी, 11गिरफ्तारी तथा 58 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 15जून 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जून 2015 को 16 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 58 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाद्गाों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                              अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जून 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 जून 2015 को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 649 भवानी नगर इंदौर निवासी गोपाल पिता तोलाराम मालवीय, मुखर्जी नगर गली नं. 1 इंदौर निवासी कार्तिकेद्गा पिता मुनेन्द्रंिसह तथा 491/2 भवानी नगर इंदौर निवासी महेद्गा पिता हेमसिंह बलाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू तथा 01 छुरा जप्त किया गया।
        पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 14 जून 2015 को 12.10 बजे गोटू महाराज की चाल मैन रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले भागवत पिता किद्गानलाल ताइडे को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।


इन्दौर 15 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पद्गिचम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कुल 53 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                                 17 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 15 जून 2015- इन्दौर पुलिस पद्गिचम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आतदन व 11 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                 14 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 114 जमानती वारन्टतामील
इन्दौर-दिनांक 15 जून 2015-इन्दौर पुलिस पद्गिचम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जून 2015 को 14 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 114 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                    अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जून 2015-पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 14 जून 2015 को 21.00 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 8 साउथ कमाठीपुरा इंदौर से अवैध शराब बेचते मिलें, यही के रहने वाले विनीत उर्फ बिन्नु पिता रामदास गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।