इन्दौर - दिनांक २७ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में दिनांक २५ अक्टूबर २०१० को १५.३० बजे श्रीमति रेमाबाई के साथ चैन खींचने की घटना होने पर तत्काल घेराबंदी की जाकर प्रधान आरक्षक राजेष गौड एवं सैनिक क्षीरसागर के द्वारा राहगीर गोपाल यादव पिता तुलसीराम यादव (३५) निवासी २०२ विन्द्याचल नगर इंदौर की मदद से मौके से भागते हुए बदमाष प्रकाष उर्फ राकेष पिता नाथूलाल उर्फ कालूराम (२०) निवासी ग्राम खेडा कासुन जिला उज्जैन हाल मुकाम नगीन नगर इंदौर को पकडा गया। अतः निम्नांकित अधिकारियों एवं कर्मचारियो के द्वारा मेहनत एवं लगन से कार्य करने पर इनके उत्साहवर्धन हेतु इनके नाम के सम्मुख दर्षाये अनुसार नगद पारितोषिक प्रदान किया जाता है।
१. प्रधान आर. राजेष गौड तैनात थाना अन्नपूर्णा, ईनाम राषि पॉच सौ रू. नगद२. सैनिक क्षीरसागर तैनात थाना अन्नपूर्णा, ईनाम राषि पॉच सौ रू. नगद