Friday, September 6, 2013

मोबाईल स्टोर से 20 मोबाईल की अफरा तफरी करने वाले फरार आरोपी को क्राईम ब्रांच ने पकडा


इन्दौर -दिनांक 06 सितंबर 2013 - पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर रेन्ज शहर, श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा द्वारा बताया कि, दिनांक 19.8.2013 को द मोबाईल स्टोर, मोर मेगा मॉल में विभिन्न कम्पनियों के 20 मोबाईल्स की अफरा तफरी करने वाले आरोपी को क्राईम ब्रांच ने गिरफतार कर पुलिस थाना विजयनगर के सुपुर्द किया।
दिनांक 19.8.2013 को द मोबाईल स्टोर के मैनेजर श्री मनीष जायसवाल ने थाना विजयनगर पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, उनके मोर मेगा मॉल स्थित शॉप का कर्मचारी अनोश चरण सिंह पिता स्व. अनुपम चरण सिंह (25) मूल निवासी म.न. 182 वार्ड न. 30 हवाबाग कालोनी के पीछे जबलपुर, हाल म.न. 809/9 नन्दानगर इन्दौर विभिन्न कम्पनियों के 20 मोबाईल्स कीमती लगभग 2 लाख 75 हजार के लेकर फरार हो गया है। सूचना पर से थाना विजय नगर इन्दौर में अपराध क्रमांक 843/13 धारा 406 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। 
फरार आरोपी की गिरफतारी हेतु जिला अपराध शाखा इन्दौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी ने भी अपनी टीमको निर्देशित किया था। जिला अपराध शाखा की टीम द्वारा फरार आरोपी की पतारसी हेतु जानकारी ज्ञात कि जिससे पता चला कि उसके द्वारा पूर्व सुनियोजित तरीके से यह वारदात अजांम दी है। आरोपी की गिरफतारी हेतु अपराध शाखा की टीम द्वारा अजमेर, चित्तौड, सांवरियाजी, जबलपुर, इन्दौर के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई किन्तु आरोपी के लगातार ठिकाने बदलने से गिरफत से दूर था। अपराध शाखा की टीम द्वारा आरोपी का लगातार पीछा करते हुए भोपाल से हिरासत में लिया गया। 
हिरासत में लिये गये आरोपी अनुज चरण सिंह ने बताया कि वह मूलतः जबलपुर का निवासी है जो विगत फरवरी 2013 से द मोबाईल स्टोर में नौकरी कर रहा था। शॉप के हिसाब-किताब में अनियमितता होने एवं उसकी पूर्ति करने के लिए उसके द्वारा पूर्व सुनियोजित तरीके से विभिन्न कम्पनियों के मोबाईल्स स्थानीय बाजार में बेच दिये एवं उससे प्राप्त राशि को द मोबाईल स्टोर में जमा न कर अमानत में खयानत को अंजाम दिया है। आरोपी ने इस हेतु पूर्व के निवास स्थान से रातोरात अपना सामान चिकित्सक नगर में कही अन्य स्थान पर शिफ्ट कर दिया एवं परिवार को देवास में शिफ्ट कर स्वयं फरार चल रहा था।फरार आरोपी की गिरफतारी में जिला अपराध शाखा के सउनि (अ) अमित दीक्षित, सउनि रोहित डेविड, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, प्र.आर. विजय सिंह चौहान, प्र.आर. ओमप्रकाश सोलंकी, आर. महेन्द्र सिंह की उल्लेखनीय  भूमिका रही है।

चुनाव प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण








इन्दौर -दिनांक 06 सितंबर 2013- दिनांक 31.08.2013 से दिनांक 06.09.2013 तक जिला पुलिस बल इंदौर के पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिये आगामी विधानसभा चुनाव 2013 को दृष्टिगत रखते हुये चुनाव संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उपरोक्त प्रशिक्षण का उद्‌घाटन दिनांक 31.08.2013 को श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर द्वारा किया गया तथा समापन आज दिनांक 06.09.2013 को श्री आकाश त्रिपाठी, कलेक्टर इंदौर द्वारा किया गया। उक्त प्रशिक्षण में श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर, श्री राजेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुखयालय, श्री दिलीप सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इंदौर, सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री एम.ए. शेख, एडीपीओ तथा जिला निर्वाचन कार्यालय इंदौर से श्री आर.एन. पाण्डे द्वारा सभी पुलिस कर्मचारियों को निर्वाचन प्रक्रिया, चुनाव के दौरान आचरण, डाक मत्र संबंधी प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।

अंधेकत्ल का लसूड़िया पुलिस द्वारा पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, चाकू बरामद



इन्दौर -दिनांक 06 सितंबर 2013- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र इंदौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 05 सितंबर 2013 को निपानिया काकड़ एमआर-11 रोड़ पर मनोज पिता हरीशचंद्र कदम (45) निवासी बखतावर रामनगर पलासिया इंदौर की मारूती वैन में अज्ञात आरोपी द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी। घटना की सूचना प्राप्त होने पर लसूड़िया पुलिस द्वारा हत्या का प्रकरण पंजीबद्व किया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आबिद खान एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री के.के. शर्मा ने इस अंधे कत्ल के पर्दाफाश हेतु थाना प्रभारी लसूड़िया बसंत मिश्रा व उनकी टीम ने लगातार कई व्यक्तियों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों का पता लगाकर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
संक्षिप्त में घटनाक्रम इस प्रकार है कि प्रेमचंद्र उर्फ चंकी पिता रामलाल बकोलिया निवासी निपानिया काकड़ के घर पर मनोज कदम का आना-जाना था और प्रेमचंद्र बाद में मनोज कदम के ऊपर चारित्रिक शंका करने लगा। घटना दिनांक के पूर्व प्रेमचंद्र अपनी मारूती वैन नं. एमपी-09/एन/3651 से अपने साथी जैक गिलावट उर्फ भैय्‌यू निवासी निपानिया काकड़ कोसाथ लेकर बड़ी ग्वालटोली, मनोज कदम के घर गया, फिर तीनों वहॉ से प्रेमचंद्र की किराना दुकान का सामान खरीदने राजवाड़ा तरफ गये थे और तीनों ने बड़ी ग्वालटोली क्षैत्र में शराब पी थी, इसके बाद सामान लेकर वापस आने पर किराने का सामान घर पर छोड़ दिया और देवासनाका एवं बायपास पर पुनः शराब पी और वहॉ इनके साथ दो अन्य व्यक्ति भी शामिल थे। शराब पीने के बाद वो दोनों व्यक्ति वापस चले गये, इसके पश्चात्‌ प्रेमचंद्र, जैक गिलवट उर्फ भैय्‌यू के साथ मिलकर मनोज को मारने की योजना बनायी और इसी क्रम में भैय्‌यू ने अपने घर जाकर चाकू लेकर आया और मनोज कदम को खाना खिलाया और मनोज कदम को प्रेमचंद्र के घर के सामने खड़ी मारूती वैन में सुला दिया। प्रेमचंद्र शराब के नशे में था और भैय्‌यू भी उसी मारूती वैन में सो गया। सुबह लगभग 04:00 बजे प्रेमचंद्र और भैय्‌यू दोनों ने मिलकर वहॉ पर जल रही हैलोजन को बंद कर दिया और मनोज कदम के ऊपर चाकू से हमला कर दिया, जिससे अत्यधिक रक्त स्त्राव होने से मनोज कदम की वैन में ही मृत्यु हो गयी। प्रेमचंद्र ने पुलिस का ध्यान बटाने के लिये एक झूठी कहानी रची, जिसमें बताया गया कि दोअज्ञात व्यक्ति आये थे और मनोज कदम को मारकर फरार हो गये। घटना में प्रयुक्त चाकू पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस प्रकरण के खुलासे में वरिष्ठ अधिकारीयों के नेतृत्व में थाना प्रभारी लसूड़िया बसंत मिश्रा और उनकी टीम के उपनिरीक्षक के.एन. पाण्डे, ओ.एस. भदौरिया, महेश रघुवंशी एवं आरक्षक महेश, गजेन्द्र, नीरज एवं संतोष ने सराहनीय कार्य किया है।

21 आदतन व 35 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 सितंबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 21 आतदन व 35 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

33 स्थायी, 77 गिरफ्तारी व 192 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 06 सितंबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 सितंबर 2013 को 33 स्थायी, 77 गिरफ्तारी व 192 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 सितंबर 2013- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2013 को 22.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गीतानगर रानी पैलेस बोरिंग वाले चाचा की गली से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले अ. गफ्फार, अ. सईद, मंसूर, मोह. इरफान, मोह. नासिर, मोह. सद्‌दाम तथा मोह. लियाकत को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15 हजार 420 रूपयें नगदी, 07 मोबाईल फोन तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2013 को 21.60 बजे, काशलीवाल का खेत संगम नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले 465 संगम नगर निवासी नीरज पिता राजेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1255 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2013 को 16.25 बजे, डाक बंगले के पास घाटा विल्लोद से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले मेरवाडा कांकड निवासी इश्किु पिता बाबू (23) को पकडा। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से 730 रूपयें नगदी सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 सितंबर 2013- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बेटमा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले ग्राम पीर पिपलिया निवासी सुरेश पिता शेरसिंह (45) तथा ग्राम मांचल निवासी रवि पिता नारायण (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2860 रूपये कीमत की 55 क्वाटर  देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2013 को हातोद थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले ग्राम बोरिया निवासी सत्तार पिता कनीराम (36), तथा ग्राम सिंगावदा निवासी मदन पिता राधाकिशन (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2270 रूपये कीमत की 09 बाटल देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2013 को लसूडिया थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले ग्राम अरण्डिया बायपास रोडनिवासी विजय पिता संस्कार (21) तथा 245 स्कीम नं. 54 इंदौर निवासी अमृत पिता तेजासिंह (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1540 रूपये कीमत की 39 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2013 को 12.55 बजे, ग्राम अहिरवास पुराना बैंक रोड बेटमा से अवैध शराब बेचते हुये मिले ग्राम अहिरवास निवासी हरिसिंह पिता भीमसिंह (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 04 बाटल देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2013 को 17.00 बजे, ग्राम सुनाला तालाब के पास से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले विक्रम सिह पिता निहाल (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2013 को 17.20 बजे, ग्राम फलीफांटा चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले युवराज ढाबा ग्राम कलई निवासी राजा पिता छोटेलाल (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 815 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार करइनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 सितंबर 2013- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2013 को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मच्छीबाजार चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 414 ई राज नगर इदांैर निवासी मुकेश पिता राजाराम (36) , 106 सी नगीन नगर इदांैर निवासी नवीन पिता शिवलाल (27), 94 सी नगीन नगर इदांैर  निवासी लखन पिता जगदीश आर्य (26) तथा इन्द्रजीत नगर इदांैर निवासी मुकेश पिता प्रभूलाल (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 देशी पिस्टल, 02 देशी कट्‌टे मय 02 जिंदा कारतूस के जप्त किये गये।  
            पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2013 को मल्हारगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 4 बडा गणपति कडाबीन इदांैर निवासी दिलीप पिता लक्ष्मी नारायण गौड (30), 51/1 चौथी पल्टन पुलिस लाईन इंदौर निवासी कालू उर्फ अलबर्ट पिता बजरंग (30) तथा 63/2 कंजर मोह0 बियाबानी धार रोड  निवासी आनंद पिता इदर सिंह बैस (31) को पकडा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जे से 03 छुरी जप्त की गयी।
           पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2013 को लसूडिया थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले देवास नाका चौराहा के पास झोपडपटटी निवासी गोविंद पिता कैलाश गोस्वामी (25) तथा ग्राम बेडिया थाना पंधााना जिला खंडव निवासी धर्मेन्द्र पिता माता गोस्वामी (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे जप्त किये गये। 
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।