इन्दौर 15 सितम्बर 2015-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा थाना
क्षेत्रान्तर्गत एक कुखयात जिला बदर बदमाश मज्जू उर्फ मजीद पकड़ने को में सफलता प्राप्त की हैं।
पुलिस थाना छत्रीपुरा को आज दिनांक 20.09.2015 को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि थाना
छत्रीपुरा का कुखयात जिला बदर बदमाश मज्जू उर्फ मजीद पिता अब्दुल गफूर निवासी 114 टाट पट्टी बाखल इंदौर थाना क्षेत्र में घूम
रहा है। जो टाट पट्टी बाखल में मिला, जिसे पुलिस थाना छत्रीपुरा की टीम द्वारा पकडा गया। उक्त आरोपी मज्जू उर्फ
मजीद थाना छत्रीपुरा का गुंडा होकर इसके विरूध्द इन्दौर के विभिन्न थानों में
विभिन्न प्रकार के कुल 22 अपराध पंजीबद्ध
है तथा यह क्षेत्र में सांप्रदायिक विवादों में भी संलिप्त रहा है। इसकी अपराधिक
प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाने के लिये, अपर जिला दण्डाधिकारी महोदय इंदौर के आदेश दिनांक 08.06.15 से इसे 6 माह के लिये इंदौर एवं सीमावती जिलों से निष्कासित किया
गया था, जिसका उल्लंघन करने पर
इसे आज पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा जिला बदर बदमाश मज्जू उर्फ मजीद को गिरफ्तार
किया गया है। इसके विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर, 14 म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की
जा रही हैं।
उक्त बदमाश को पकड़नें में थाना
प्रभारी छत्रीपुरा श्री आर.डी कानवा के मार्गदर्शन में सउनि विजेन्द्र शर्मा,
सउनि शिवबहादुर सिंह कुशवाह, सउनि बी.एस. रघुवंशी, प्रआर. अवधेश तथ आर. राजेश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।