Wednesday, June 17, 2020

· चेन स्नेचिंग का मुख्य फरारशुदा सरगना, क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में ।



·         आरोपी थाना - चंदननगर क्षेत्र में चेन स्नेचिंग के अपराध में था फरार |

इंदौर- दिनांक 17 जून 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर ( शहर ) श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में चेन स्नेचिंग, लूट व चोरी के अपराधों की रोकथाम व फरारशुदा अपराधियों की धरपकड़ हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया हैं । उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय ) इंदौर श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( अपराध ) श्री राजेश दण्डोतिया द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम का गठन कर , आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए।

 उक्त निर्देशों के तारतम्य में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना - चंदननगर के अपराध क्रमांक- 403/2020 धारा -392 भा.द.वि. के अपराध में फरारशुदा आरोपी शुभम उर्फ चाऊ, शहर के थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्रांतर्गत घूम रहा है । मुखबिर से प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्रांच इन्दौर व थाना - चंदननगर पुलिस द्वारा संयुक्तरूप से त्वरित कार्यवाही करते हुए बताये गये स्थान की घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा, जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम ( 01 ) शुभम उर्फ चाऊ पिता दुर्गेश सिंह राजपूत उम्र निवासी -207 जनता क्वार्टर , इन्दौर का होना बताया ।
आरोपी ने पूछतांछ में बताया कि वह वर्तमान म.नं. - 207 जनता क्वार्टर , इन्दौर में निवास कर रहा है तथा प्रेस्टीज कॉलेज इन्दौर से इंजिनीयरिंग की पढाई कर रहा है । उक्त आरोपी चेन लूट के अपराध मे पकडे गये आरोपियों का मुख्य सरगना है । आरोपी एवं उसके साथीदारानो के व्दारा थाना चंदननगर इन्दौर क्षेत्रांतर्गत चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था । आरोपियो द्वारा अन्य किन - किन स्थान पर वारदातो को अंजाम दिया गया है , इस संबंध में थाना चंदननगर द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए पूछताछ की जावेगी , जिसमें अन्य वारदातों के खुलासा होने की संभावना है ।





· क्राईम ब्रांच और थाना एरोड्रम की सयुक्त कार्यवाही में दो गांजा तस्कर गिरफ्तार ।



·        आरोपियों से 09 किलो गांजा एवं परिवाहन में प्रयुक्त बुलेट मो.सा. क्रमांक MP09-VD-6469 जप्त 
·        आरोपी धारजिले के आस-पास गांवों से मादक पदार्थ गांजालाकर इन्दौर शहर में करता था ऊचे दामों में सप्लाई व बिक्री  
·        जप्त मादक पदार्थ की बाजारू किमत 01  लाख रुपये लगभाग , आरोपी प्रदीप पाठक के विरुद्ध 15 से अधिक दर्ज है थाना एरोड्रम में मामले , थाना एरोड्रम की गुण्डा सूची में है शामिल आरोपी प्रदीप पाठक
      
इंदौर दिनांक 17 जून 2020 - श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक ,शहर इन्दौर श्री हरिनारायाणचारी मिश्र के द्वारा शहर मेंअवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री राजेश दण्डोतिया को उपरोक्ता अनुसार प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये है।
उक्त प्राप्त निर्देशों के तारतम्य में उप पुलिस अधीक्षक अपराध के नेत्रत्व में क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की थाना एरोड्रम अन्तर्गत तिरुमाला डाउन शीप वाला कच्चा रोड छोटा बगड़दा  तरफ अवैध गांजा लेकर बुलेट से दो व्यक्तियों बाहर से तस्करी कर अवैध मादक पदार्थ गांजा बोरी में भर कर सुपर कॉरिडोर की तरफ से लाने वाले है जो मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना एरोड्रम पुलिस के द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुये जिनकी घेराबन्दी कर मय बुलेट मो.सा. बाहन प्लास्टीक की सफेद भरी बोरी के पकडकर नाम पता पूछने पर संदिग्घ व्यक्तियों द्वारा अपना नाम प्रदीप पिता रामफल पाठक उम्र 50 साल निवासी – 16-17 वंदना नगर इन्दौर एवं दीपक पिता पंचमलाल पाल उम्र 42 साल निवासी गरीब नवाज कालोनी इन्दौर का होना बताया जिनके कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी मिली जिसकी तलाशी पर उसमें अवैध मादक पर्दाथ गांजा 09किलो 200 ग्राम बरामद किया गया । और परिवाहन में उपयोग की जाने वाली एक काले रंग की रायल इनफिल्ड बुलेट क्रमांक MP09 VD-6469 भी आरोपियों से जप्त की गई । और दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना एरोड्रम में अपराध क्रमांक 305/2020 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीब्दध किया गया है ।
उक्त आरोपी प्रदीप पाठक से  पुछताछ करने पर आरोपी के द्वारा बताया गया कि धार जिले के आस पास के गांव अमझर से लाना बताये  इस संबंध में और पूछताछ की जा रही है कि उक्त आरोपीगणों के द्वारा और कहां कहां से गांजा लाकर इन्दौर शहर में सप्लाई किया है , आरोपी प्रदीप पाठक थाना एरोड्रम क्षेत्र का गुण्डा सूची मैं है जिसके विरुद्ध एक दर्जन से भी अधिक अपराध पंजीबद्ध है और थाना एरोड्रम का सक्रिय गुंडा है जो अपने साथी दीपक पाल के साथ लॉकडाउन खुलने का फायदा उठाते हुये बडी मात्रा में इन्दौर शहर में गांजा सप्लाई कर पैसा कमाना चाहते थे इसके पूर्व भी इस तरह की तस्करी कर सके जिस संबंध में पुछताछ की जा रही है । आरोपी प्रदीप पाठक के द्वारा प्रकरण में जप्त बुलेट अपने परिचित व्यक्ति संतोष बेरागी निवासी पंचशील नगर एरोड्रम इदौर से रिश्तेदारी में मांग कर ले गया था उसका उपयोग गांजा तस्करी में किया गया । इस संबंध में भी तस्दीक एवं पूछताछ की कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा उचित इनाम देने की घोषणा की ।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 34 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 17 जून 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 16 जून 2020 के सुबह से आज दिनांक 17 जून 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 34 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

07 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 जून 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन एंव 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 जून 2020 को 02 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
यी हैं।

अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 16 जून 2020 को 14.50 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्याम बामनिया के घर के सामनें चमार मोहल्ला पटेल नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पटेल नगर चमार मोहल्ला खजराना निवासी मंजु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 16 जून 2020 को 19.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रणजीत हनुमान मंदिर के सामनें इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 263 द्वारकापुरी निवासी विक्की कुमार और 183 ए पाश्र्वनाथ नगर इन्दौर निवासी सागरमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 8900 रूपयें कीमत की 10 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 16 जून 2020 को 18.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झूमरघाट पुलिस चैकी के पास ग्राम पिगडम्बर इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हरसोला रोड दतोदा इंदौर निवासी विशाल और नौ मिल चैराहा दतोदा थाना सिमरोल निवासी विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से मोटर सायकल क्र एमपी 09 व्हीडी 8797 एवं 10000 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकेागंज द्वारा कल दिनांक 16 जून 2020 को 13.0 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रानी सति गेट के सामनें वाय एन रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 213/2 बैराठी कालोनी निवासी लोकेश पिता राजु अटवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16 जून 2020 को 13.35 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 514 नारायण सेठ कंपाउंड पाटनीपुरा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 514 नारायण सेठ कंपाउंड पाटनीपुरा निवासी सैय्यद फारूख अली पिता सैय्यद शौकत अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 16 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुपर पैलेस तिराहा खजराना और बिस्मिल्लाह होटल के पास झलारिया रोड खजराना इंदौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, दीपक पिता त्रिलोकचंद मानकर और 520/3 तलावली चांदा बजरंग नगर निवासी दीपक उर्फ नेपाली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू व कटार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।