इन्दौर -दिनांक 14 मार्च 2013- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को इंदौर शहर में मादक पदार्थो की तस्करी की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक अपराध एस. आर. यादव के निर्देशन में उनि कैलाश पाटीदार की टीम गठित की गई। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बडी मात्रा में ब्राउन शुगर की तस्करी इंदौर में की जाना है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी चंदन नगर शिवपाल सिंह कुशवाह संयुक्त टीम के द्वारा चंदन नगर थाना क्षेत्र में जिला अस्पताल के पास से योजना बद्ध तरीके से घेराबंदी कर 2 लोगों को पकडा गया। क्राईम ब्रांच द्वारा सखती से पूछताछ किए जाने पर उक्त आरोपियों ने अपने नाम 1. साबिर अली पिता सरदार अली (65) नि शेर सराय हाट की चौकी हफीज भाई का मकान रतलाम 2 अब्दुल सलाम पिता मो. तस्लीम (31) नि 26/2 मोती तबेला थाना रावजी बाजार स्थाई ग्राम बनाउलथाना नानपुर जिला सीतामणी बिहार रहना बताया। साबिर अली के पास एक हरे रंग के थेले में ब्राउन शुगर रखी मिली जिसकी भौतिक सत्यापन किया गया जो मादक पदार्थ ब्राउन शुगर होना पाई गई। मादक पदार्थ की तौल कराई जाने पर लगभग 480 ग्राम पाई गर्र्र्र्र्ई जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 से 2 करोड 50 लाख रूपये है। मादक पदार्थ की विधीवत भौतिक तरीके से जप्ती एवं सीलबंद करने की कार्यवाही की गई।
मुखय आरोपी साबिर अली ने पूछताछ पर बताया की वह पेंटिंग का काम करता है। इंदौर शहर में करीब 6-7 सालों से आ रहा है। इसी बीच अब्दुल सलाम से इसकी मुलाकात हुई और ब्राउन शुगर की डील करने की बात भी हुई। अब्दुल सलाम मुखय रूप से बिहार का रहने वाला है यहां इंदौर में 25 वर्षो से मोती तबेला में रह रहा है और घर घर जाकर बच्चों को कुरान तथा अरबी पढाता है।
उपरोक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच के सउनि विजेन्द्र जाट, सउनि गणेश राम सोलंकी, प्रआर रजाक खान, रामअवतार दीक्षित, आर. धर्मेन्द्र शर्मा, रमेश योगेश्वर, इफ्तिकार खान, श्याम पटेल, विजय मिश्रा, रामप्रकाश बाजपेयी, रामपाल का सराहनीय योगदान रहा।
मुखय आरोपी साबिर अली ने पूछताछ पर बताया की वह पेंटिंग का काम करता है। इंदौर शहर में करीब 6-7 सालों से आ रहा है। इसी बीच अब्दुल सलाम से इसकी मुलाकात हुई और ब्राउन शुगर की डील करने की बात भी हुई। अब्दुल सलाम मुखय रूप से बिहार का रहने वाला है यहां इंदौर में 25 वर्षो से मोती तबेला में रह रहा है और घर घर जाकर बच्चों को कुरान तथा अरबी पढाता है।
उपरोक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच के सउनि विजेन्द्र जाट, सउनि गणेश राम सोलंकी, प्रआर रजाक खान, रामअवतार दीक्षित, आर. धर्मेन्द्र शर्मा, रमेश योगेश्वर, इफ्तिकार खान, श्याम पटेल, विजय मिश्रा, रामप्रकाश बाजपेयी, रामपाल का सराहनीय योगदान रहा।