इन्दौर-
दिनांक 09 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 सितंबर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 53 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
06
आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
09 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 08 सितंबर 2017 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 18
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05 गैर
जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 92 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 09 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 सितंबर 2017 को
05 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 92
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
09 सितंबर 2017-पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 08
सितंबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इदरिश
नगर मूसाखेड़ी एवं मयूर नगर मूसाखेड़ी से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं
खेलतें हुए मिलें, संजय पिता मनोहर, जितेन्द्र पिता
फूलचंद, बबलू पिता श्यामलाल, गोलू पिता जालम, श्यामू पिता
जगदीश, सुनिल पिता फूलचंद, हेमराज पिता राधेश्याम तथा धर्मेन्द्र
पिता रेवाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद
किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर
कार्यवाही कीगयी है।
अवैध शराब सहित
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
09 सितंबर 2017-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 08
सितंबर 2017 को 14.15 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर भेरू बाबा मंदिर के पास सबनीस बाग से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, निर्मल उर्फ निम्मा पिता गजानंद कौशल को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1750 रूपयें कीमत की 25
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 09 सितंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 सितंबर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 70 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
02
आदतन व 25 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 09 सितंबर 2017-इन्दौर
पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 सितंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्धबदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 02 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी तथा 100
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 09 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 सितंबर 2017 का
02 गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी तथा 100
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
09 सितंबर 2017-पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 08
सितंबर 2017 को 19.00 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर केवड़ेश्वर के जंगल से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का
जुआं खेलतें हुए मिलें, तरूण पिता हुकुमचंद कछावा, सूरज
पिता पूनमचंद जाटव तथा दुर्गासिंह पिता कमलसिंह तोमर को पकडागया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
09 सितंबर 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 08 सितंबर 2017 को 13.20 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर आकाश नगर मेन रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, 83 आकाश नगर इन्दौर निवासी पंकेश यादव पिता सुरेश यादव को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 सितंबर 2017 को 18.45
बजें, लाबरिया भेरू इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, लाबरिया
भेरू इंदौर निवासी आजम उर्फ अज्जू पिता अयूब अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब का सेवन करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
09 सितंबर 2017-पुलिस थानामहूं द्वारा कल दिनांक 08
सितंबर 2017 को 23.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर वर्मा का ढाबा भायाजी मार्ग महूं़ से सार्वजनिक स्थान
पर अवैध रूप से शराब का सेवन करते हुये मिलें, पवन पिता रामरतन
राठौर, संतोष पिता नंदकिशोर दीक्षित तथा बलवंत वर्मा को पकडा गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
09 सितंबर 2017-पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल
दिनांक 08 सितंबर 2017 को
23.40 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर गोपुर चौराहा
के पास सर्विस रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, बिल्सी कारखाने
के पीछे द्वारकापुरी इन्दौर निवासी पृथ्वीराज पिता दशरथ मानकर को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।