इन्दौर
08 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07
मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 75 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
04
आदतन व 41 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 07 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 41 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 84 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
08 मार्च 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 मार्च 2017 को
07 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 95
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
इन्दौर
08 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 मार्च 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 61 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
24
आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 07 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 24 आदतन व 07 संदिग्ध
बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 103
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
08 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 मार्च 2017 को
07 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 109
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 मार्च 2017-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 07
मार्च 2017 को 18.25
बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुरूद्वारे के सामने नानक नगऱ
इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, जीत नगर इन्दौर
निवासी तुकाराम पिता ताराचंद कोकसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500
रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 07
मार्च 2017 को 20.30 बजे, भंवरीलाल मिठाई दुकान के सामने आम रोड़
महूं से सट्टे कीगतिविधियों में लिप्त मिलें, 119 रेवाबाई का
बगीचा महूं निवासी विनोद पिता बंशीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 360
रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 07
मार्च 2017 को 20.16 बजे, जैतपुरा फाटा बस स्टाप के पास धरमपुरी
से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 256 हरिओम नगर थाना
चंदन नगर इंदौर निवासी संजय पिता जगन्नाथ राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 मार्च 2017-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
07 मार्च 2017 को
21.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
जिंसी हाट मैदान इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, केशवनगर
नाले के पास चंदन नगर इंदौर निवासी मो.सलमान पिता मो.जावेद को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 21 अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 07
मार्च 2017 को 19.40 बजे, ग्राम टिटावदा से अवैध शराबले
जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम टिटावदा निवासी दुलीचंद पिता किशनलाल को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 07
मार्च 2017 को 12.30 बजे, रिलेक्स गार्डन के पास द्वारकापुरी
इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, द्वारकापुरी
निवासी मयूर पिता अशोक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।