Wednesday, March 8, 2017

महिला का पर्स चोरी कर मोबाईल चुराने वाले, दोनों आरोपी मोबाईल सहित पुलिस थाना एमआईजी की गिरफ्त में, अपने शौक पूरे करने के लिये करते थे मोबाईल चोरी


इन्दौर-दिनांक 08 मार्च 2017-पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 02.02.17 को रात्रि करीबन 9.15 बजे मदान बुक स्टोर्स एलआईजी के पास खडी एक्टिवा मे से फरियादी राजेश जैन की लडकी मिनी जैन का हैण्डबैग किन्ही अज्ञात आरोपियों द्वारा चुरा लिया था। हैण्डबैग मे से एक सैमसंग जे-7 मोबाईल, ड्रायविंग लायसेंस, आधार कार्ड तथा पैंटालून कंपनी के 4 कूपन रखे हुये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर से अप. क्र. 80/17 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
उक्त प्रकरण के आरोपियों की पतारसी हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री जयंत राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआयजी व उनकी टीम द्वारा मदान बुक स्टोर्स तथा मोहल्ले मे लगे हुये कैमरो को देखा गया परंतु आरोपियो के संबंध मे कोई जानकारी नहीं मिलीं। थाना प्रभारी ने अपनी टीम को मुखबिर तंत्र सक्रिय कर पतारसी हेतु लगाया तो इस दौरान आर 3824 राजकुमार द्विवेदी को दिनांक 08.03.17 को जरिये मुखबिर सूचना मिली किदो लडके जीर्ण माता मंदिर के पास सस्ते दाम पर मोबाईल बेचने के लिये खडे है। उक्त  सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां दो लडके संदिग्ध अवस्था मे दिखे जिन्हे रोककर नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम 1. आकाश पिता गजानंद अहिर (19) निवासी 1197 जनता क्वार्टर परदेशीपुरा इंदौर तथा 2. संदीप पिता योगेन्द्र राठौर (19) निवासी 182 जनता क्वार्टर परदेशीपुरा इंदौर बताया। जिनको अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ किया गया तो दोनो ने बताया कि उन्होने कुछ दिनो पूर्व मदान बुक स्टोर्स के पास से महिला का बैग चुराया था जिसमे से बैग का सभी सामान बीमा अस्पताल इलेक्ट्रानिक काम्पलेक्स के पास फेंक दिया था और सैमसंग जे-7 सैमसंग मोबाईल अपने पास रख लिया था, जो आरोपी आकाश के पास से जप्त किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
       आरोपियो ने पूछताछ में बताया वे अपने शौक पूरे करने के लिये उक्त चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके द्वारा पूर्व मे भी पुलिस थाना विजयनगर, थाना सेन्ट्रल कोतवाली क्षेत्र मे पर्स चोरी करने की घटनायें कारित की है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी श्री तारेश कुमार सोनी, सउनि एच.एच. कुरैशी, आर 3824 राजकुमार द्विवेदी तथा आर 1675 चंदन शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।


भाई का बदला लेने के लिये, हत्या करने वाला आरोपी अपने साथियों सहित पुलिस थाना द्वारकापुरी की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 08 मार्च 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 01.03.17 को शाम के करीब 5.30 बजे जैकी उर्फ जयकिशन कदम पिता भारत कदम (32) निवासी 110 देवेन्द्रनगर हाल इन्डोरमा पीथमपुर की सत्यदेव नगर मे पुरानी रंजिश के कारण आरोपियो ने कार एवं मोटर सायकल से एक साथ आकर रास्ता रोककर जैकी को जान से मारने की नियत से पिस्टल से तीन गोलिया मारी एवं चाकू से भी हमला कर भाग गये थे। फरियादी मृतक के पिता भारत कदम की रिपोर्ट पर पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा अप. क्र. 75/17 धारा 302,341,147,148,149 भादवि का प्रकरण आरोपी लोकेश, अतुल, कालू यादव, सन्नी मराठा एवं दो अन्य अज्ञात के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये जाकर, इनकी गिरफ्तारी हेतु दस-दस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
                आरोपी लोकेश लाभान्ते के छोटे भाई राहुल की दिनांक 04.12.2011 को थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र के देवेन्द्रनगर मे मृतक जैकी एवं उसके अन्य 6 साथियो ने मिलकर हत्या की थी जिस पर से थाना अन्नपूर्णा मे अपराध क्र. 750/11 धारा 302,147,148,149 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। उक्त प्रकरण के कुछ आरोपी अभी तक जेल मे है मृतक जैकी जमानत पर बाहर था। आरोपी लोकेश लाभान्ते ने अपने छोटे भाई राहुल की हत्या का बदला लेने के लिये जैकी उर्फ जयकिशन कदम को अपने साथियो के साथ रास्ता रोककर पिस्टल से गोली मारकर एवं चाकूओ से हमला कर मार दिया। विवेचना के दौरान आरोपी सन्नी इंगले पिता अम्बाराम मराठा (34) निवासी 26 धनश्रीनगर इन्दौर को दिनांक 04.03.17 को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया जा चुका है। प्रकरण के शेष आरोपी 1. लोकेश लाभान्ते पिता प्रकाश लाभान्ते (32) नि. 55 देवेन्द्रनगर इन्दौर, 2. कालू उर्फ रोहित यादव (26) निवासी 11 मित्रबंधु नगर थानाकनाडिया इन्दौर, 3. अतुल पिता दिलीप पानसरे मराठा (22) निवासी गायत्रीनगर इन्दौर, 4. करण पिता प्रवीण गुप्ते मराठा (23) निवासी 700 ए विदुरनगर इन्दौर तथा 5. बबलू उर्फ मोनू पिता सुनील चौहान (23) निवासी 78 बी दिग्विजय नगर अहीरखेडी मल्टी इंदौर को भी पुलिस द्वारा आज गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी लोकेश से घटना मे प्रयुक्त सेन्ट्रो कार एमपी-09/सीडी-6656 एवं एक देशी पिस्टल व आरोपी कालू उर्फ रोहित से एक पल्सर मोटर सायकल एमपी-09/क्यूएम-1137 तथा आरोपी करण गुप्ते से एक चाकू जप्त किया गया है। 
सभी आरोपीगण अपराधिक प्रवृत्ति के है। आरोपी लोकेश दुर्दान्त अपराधी है इसके विरुद्ध पूर्व के 6 अपराध विभिन्न थानो मे दर्ज है। दिनांक 01.05.12 को लोकेश ने अपने साथियो के साथ मिलकर सेन्ट्रल जेल के मुखय गेट पर आरक्षक 335 अमरसिंह पर जान से मारने की नियत से गोली चलाई थी जिसमे थाना एम जी रोड मे इसके विरुव्द अपराध क्र. 191/12 धारा 307,34 भादवि का पंजीबव्द किया गया था। आरोपी कालू उर्फ रोहित के विरुव्द भी थाना कनाडिया, अन्नपूर्णा एवं तुकोगंज मे 7 अपराध पूर्व के दर्ज है। आरोपी अतुल मराठा के विरुद्ध भी थाना अन्नपूर्णा मे पूर्व का 1 अपराधमारपीट का दर्ज है तथा आरोपी बबलू के विरुद्ध भी पूर्व में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पुछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपियो को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी व उनकी टीम के उनि. वी.डी. मोरे, सउनि अनारसिंह जाधव, प्रआर. भगवानसिंह ठाकुर, आर. अजय, आर. के.सी. शर्मा, आर. शिवनारायण तथा आर. अमरपाल की सराहनीय भूमिका रही।





अंधे कत्ल का पर्दाफाश, 24 घंटे के अंदर हत्या के दोनों आरोपी गिरफ्तार, अवैध संबंध बना निगमकर्मी की हत्या की वजह


इन्दौर-दिनांक 08 मार्च 2017-उक्त जानकारी देते हुये अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 05.03.17 को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि 95 विकास नगर इंदौर मे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है, जिसकी सूचना उन्होने पुलिस को नही दी है। सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस थाना एमआईजी से तत्काल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम के सउनि सुरेश यादव तथा उनि आराधना शर्मा ने वहां पहुंचकर देखा कि मृतक के संपूर्ण शरीर पर घी का लेप कर दिया गया है तथा अंतिम संस्कार की पूरी तैयारियां की जा चुकी थी। परिजनो से मृतक किशोर पिता छोटेलाल सिरसिया उम्र 40 साल निवासी 95 विकासनगर इंदौर के बारें में पूछताछ करने पर उसके बडे भाई छन्नूलाल पिता छोटेलाल सिरसिया ने बताया कि मृतक द्वारा शराब के अधिक सेवन किये जाने की वजह से घर की पलंग से गिरकर मृत्यु हो गयी है। पुलिस द्वारा मृतक के शरीर को देखने पर कोई जाहिरा चोट नही दिखायी दिया परंतु उनि आराधना शर्मा द्वारा मृतक के शरीर को बारीकी सेदेखने पर मृतक के गले पर हल्का कालापन दिखायी दिया परंतु परिजनो तथा मौके पर उपस्थित लोगो से पूछताछ करने पर किसी के द्वारा कोई शंका जाहिर नही की गयी। परिजनो द्वारा बताया गया कि मृतक किशोर ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी जिसके कारण वह घर की पलंग से गिरे और उन्हे हार्ट अटैक आया और मृत्यु हो गयी परंतु मृतक के शरीर पर पलंग से गिरने के कोई निशान नही पाये गये। मृतक के भाई छन्नूलाल की रिपोर्ट पर से मर्ग क्रमांक 07/17 धारा 174 जाफौ का मामला पंजीबद्ध किया जाकर जांच मे लिया गया।
मृतक किशोर के मर्ग का मामला संदिग्ध व शंकास्पद होने की वजह से मर्ग जांच की शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त की गयी जिसमे पीएमकर्ता डाक्टरो की टीम द्वारा स्पष्ट किया गया कि मृतक किशोर की मृत्यु गला दबाने से हुई है न की किसी अन्य वजह से। मृतक किशोर निगमकर्मी था। मामले को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी एमआयजी तारेश कुमार सोनी द्वारा मर्ग पर से  अप. क्र. 156/17 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
निगमकर्मी मृतक किशोर की हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा पुलिसअधीक्षक इंदौर पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी जी को टीम गठित तत्काल घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों का पकड़ने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राकेश कुमार सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री जयन्त सिंह राठौर की देखरेख में थाना प्रभारी एमआईजी तारेश कुमार सोनी की टीम गठित की और अंधे कत्ल का त्वरित पर्दाफाश किये जाने हेतु हर संभव प्रयास हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
पुलिस टीम द्वारा अंधे कत्ल के मामले की पतारसी हेतु विभिन्न बिन्दुओ पर जांच की जा रही थी व मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था। मामला हत्या होने तथा फिर उसको छिपाये जाने का प्रयास होने तथा परिजनो के कुछ भी न कहने से मामला पूरी तरह पेचीदा हो गया था। पुलिस टीम के आर 3824 राजकुमार को विश्वस्त मुखबिरो द्वारा सूचना मिली कि जिस दिन मृतक किशोर की मृत्यु हुयी है उस दिन घर पर कोई नही था सिर्फ मृतक किशोर की भाभी छोटी उर्फ सीमाबाई घर पर थी। मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी द्वारा उनि आराधना शर्मा व टीम को तत्काल मृतका की भाभी छोटी उर्फसीमाबाई से पूछताछ की गयी तो उसने पुलिस को काफी गुमराह किया और बार बार बयान बदलती रही, सखती से पूछताछ करने पर बताया कि मृतक किशोर ने फांसी लगायी थी जिसकी रस्सी उसने काटी व उसके लडके राहुल ने नीचे उतारकर बिस्तर पर लिटाया था। इस बात पर से पुलिस की शंका को और बल मिला। छोटी उर्फ सीमाबाई तथा राहुल को अभिरक्षा मे लिया जाकर हिकमत अमली से कडी पूछताछ की गयी और राहुल को मनौवैज्ञानिक तौर पर समझाया गया तो आरोपी राहुल फूट फूट रोने लगा और संपूर्ण घटनाक्रम बयान किया।
घटना कारित किये जाने के संबंध मे विस्तृत पूछताछ किये जाने पर आरोपी राहुल पिता छन्नू सिरसिया ने बताया कि घटना दिनाकं 05.03.17 को शाम करीबन 04.00 बजे की बात है आरोपी राहुल ने शराब पी रखी थी नीचे घर मे बने बाथरूम मे जाने के लिये घर मे अंदर घुसा तो बाथरूम जाते समय अंदर वाले कमरे मे देखा कि मृतक किशोर तथा आरोपी राहुल की मां छोटी उर्फ सीमाबाई आपत्तिजनक स्थिति में थे। जिस कारण आरोपी राहुल ने दोनो को गालियां दी व अलग किया। जिस पर आरोपी राहुल तथा मृतक किशोर के बीच हाथापाई होने लगी तो मृतक किशोर ने राहुल को जमीन परगिरा दिया, अपने लडके राहुल को मार खाते देखकर आरोपी राहुल की मां छोटी उर्फ सीमाबाई ने मृतक किशोर को पीछे से पकड लिया तथा आरोपी राहुल ने सामने से मृतक किशोर का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या की घटना को आत्महत्या का बनावटी रूप देने के लिये आरोपियो राहुल तथा छोटी उर्फ सीमाबाई ने नायलोन की रस्सी से मृतक को मे टांग दिया था। मृतक के परिजनो ने उसे फांसी पर टंगे हुये देखा और छोटीबाई ने बताया कि मृतक किशोर ने शराब के नशे मे आत्महत्या कर ली है। परिवार की बदनाम के डर से छोटी उर्फ सीमाबाई ने सभी को समझाया कि पुलिस या किसी के भी द्वारा पूछे जाने पर यही बताना कि मृतक किशोर शराब के नशे मे बिस्तर से गिरकर मृत हो गये है। लेकिन आरोपीगण इन्दौर पुलिस की नजरों से बच न सके। पुलिस थाना एमआईजी की टीम द्वारा उक्त अंधे कत्ल के प्रकरण का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर प्रकरण के दोनों आरोपियो 1. राहुल पिता छन्नूलाल सिरसिया उम्र 23 साल निवासी 95 विकास नगर इंदौर 2. छोटी उर्फ सीमाबाई पति छन्नूलाल सिरसिया उम्र 38 साल निवासी 95 विकास नगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया है।

उक्त हत्या की घटना का त्वरित पर्दाफाश करआरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी श्री तारेश कुमार सोनी, उनि आराधना शर्मा, सउनि राधेश्याम यादव, आर 3824 राजकुमार द्विवेदी, आर 2915 शिवकुमार यादव तथा मआर 2737 मंजूला का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।



सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत की बैठक का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 08 मार्च 2017-आज दिनांक 8.03.17 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में इन्दौर पुलिस अन्तर्गत नगर सुरक्षा समिति इन्दौर द्वारा सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के सदस्यों की बैठक एवं कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र की विशेष उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. युसुफ कुरैशी, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मनोज कुमार राय, अति. पुलिस अधीक्षक प्रोटो/सुरक्षा श्री प्रशांत चौबे, नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा व नगर सुरक्षा समिति के अन्य पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण तथा  100-150 वरिष्ठ महिला व पुरूष नागरिकगण उपस्थित रहे।
इस दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारें वरिष्ठ नागरिकगणों की देखभाल व सुरक्षा हम सभी का परम कर्तव्य है। इन्दौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को होने वाली परेशानियों व उनकी सुरक्षा को मद्‌देनजर रखते हुए, नगर सुरक्षा समिति के माध्यम से शहर के सीनियर सिटीजन्स केसदस्यता कार्ड बनाये जा रहे है। उक्त कार्ड धारक सीनियर सिटीजन को शासकीय योजनाओं से मिलने वाले लाभ की जानकारी एवं जो सीनियर सिटीजन अकेले रहते है उनसे समय-समय पर उस क्षेत्र के नगर सुरक्षा समिति के सदस्य मिलेगें एवं उनके बिजली बिल, टेलीफोन बिल भरने व अन्य समस्याओं का निराकरण करने के यथासंभव प्रयास किये जावेगे तथा कार्ड धारकों से बीट के पुलिस अधिकारी भी समय-समय पर मिलेगें व उनकी समस्यों से रूबरू होगें। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सिनियर सिटीजन को उनके कार्ड वितरित किये गये।

उक्त कार्ड धारक सिनियर सिटीजन को शहर के कुछ अस्पतालों, पेथोलॉजी लेब व मेडिकल स्टोर्स पर भी डिस्काउंट मिलेगा, जिसमें गुर्जर हॉस्पिटल, लाइफ केयर हॉस्पिटल, लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल आदि प्रमुख है, इस कड़ी मे शामिल होन वाली संस्थाओं की जानकारी सभी कार्ड धारकों को समय-समय पर दी जावेगी। इस कार्यक्रम के दौरान शहर के वरिष्ठ नागरिकों ने इन्दौर पुलिस पर अपना विश्वास जताते हुए, बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें महिलायें भी मुखय रूप से शामिल रही,। कार्यक्रम का संचालन नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा द्वारा किया गया तथा उपस्थित सभीअधिकारियों व वरिष्ठ नागरिकगणों का आभार नगर सुरक्षा समिति के जिला प्रवक्ता श्री अमरजीत सिंह सूदन द्वारा किया गया।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 136 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 08 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 75 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
04 आदतन व 41 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 41 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 84 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 08 मार्च 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 मार्च 2017 को 07 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 08 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 61 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

24 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 24 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 103 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 08 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 मार्च 2017 को 07 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 08 मार्च 2017-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2017 को  18.25 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुरूद्वारे के सामने नानक नगऱ इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, जीत नगर इन्दौर निवासी तुकाराम पिता ताराचंद कोकसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2017 को 20.30 बजे, भंवरीलाल मिठाई दुकान के सामने आम रोड़ महूं से सट्‌टे कीगतिविधियों में लिप्त मिलें, 119 रेवाबाई का बगीचा महूं निवासी विनोद पिता बंशीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 360 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2017 को 20.16 बजे, जैतपुरा फाटा बस स्टाप के पास धरमपुरी से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 256 हरिओम नगर थाना चंदन नगर इंदौर निवासी संजय पिता जगन्नाथ राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 मार्च 2017-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2017 को  21.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, केशवनगर नाले के पास चंदन नगर इंदौर निवासी मो.सलमान पिता मो.जावेद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2017 को 19.40 बजे, ग्राम टिटावदा से अवैध शराबले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम टिटावदा निवासी दुलीचंद पिता किशनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2017 को 12.30 बजे, रिलेक्स गार्डन के पास द्वारकापुरी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, द्वारकापुरी निवासी मयूर पिता अशोक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।