Wednesday, March 8, 2017

सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत की बैठक का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 08 मार्च 2017-आज दिनांक 8.03.17 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में इन्दौर पुलिस अन्तर्गत नगर सुरक्षा समिति इन्दौर द्वारा सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के सदस्यों की बैठक एवं कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र की विशेष उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. युसुफ कुरैशी, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मनोज कुमार राय, अति. पुलिस अधीक्षक प्रोटो/सुरक्षा श्री प्रशांत चौबे, नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा व नगर सुरक्षा समिति के अन्य पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण तथा  100-150 वरिष्ठ महिला व पुरूष नागरिकगण उपस्थित रहे।
इस दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारें वरिष्ठ नागरिकगणों की देखभाल व सुरक्षा हम सभी का परम कर्तव्य है। इन्दौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को होने वाली परेशानियों व उनकी सुरक्षा को मद्‌देनजर रखते हुए, नगर सुरक्षा समिति के माध्यम से शहर के सीनियर सिटीजन्स केसदस्यता कार्ड बनाये जा रहे है। उक्त कार्ड धारक सीनियर सिटीजन को शासकीय योजनाओं से मिलने वाले लाभ की जानकारी एवं जो सीनियर सिटीजन अकेले रहते है उनसे समय-समय पर उस क्षेत्र के नगर सुरक्षा समिति के सदस्य मिलेगें एवं उनके बिजली बिल, टेलीफोन बिल भरने व अन्य समस्याओं का निराकरण करने के यथासंभव प्रयास किये जावेगे तथा कार्ड धारकों से बीट के पुलिस अधिकारी भी समय-समय पर मिलेगें व उनकी समस्यों से रूबरू होगें। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सिनियर सिटीजन को उनके कार्ड वितरित किये गये।

उक्त कार्ड धारक सिनियर सिटीजन को शहर के कुछ अस्पतालों, पेथोलॉजी लेब व मेडिकल स्टोर्स पर भी डिस्काउंट मिलेगा, जिसमें गुर्जर हॉस्पिटल, लाइफ केयर हॉस्पिटल, लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल आदि प्रमुख है, इस कड़ी मे शामिल होन वाली संस्थाओं की जानकारी सभी कार्ड धारकों को समय-समय पर दी जावेगी। इस कार्यक्रम के दौरान शहर के वरिष्ठ नागरिकों ने इन्दौर पुलिस पर अपना विश्वास जताते हुए, बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें महिलायें भी मुखय रूप से शामिल रही,। कार्यक्रम का संचालन नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा द्वारा किया गया तथा उपस्थित सभीअधिकारियों व वरिष्ठ नागरिकगणों का आभार नगर सुरक्षा समिति के जिला प्रवक्ता श्री अमरजीत सिंह सूदन द्वारा किया गया।




No comments:

Post a Comment