इन्दौर-दिनांक
08 मार्च 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी
क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 01.03.17 को शाम के करीब 5.30
बजे जैकी उर्फ जयकिशन कदम पिता भारत कदम (32) निवासी 110
देवेन्द्रनगर हाल इन्डोरमा पीथमपुर की सत्यदेव नगर मे पुरानी रंजिश के कारण
आरोपियो ने कार एवं मोटर सायकल से एक साथ आकर रास्ता रोककर जैकी को जान से मारने
की नियत से पिस्टल से तीन गोलिया मारी एवं चाकू से भी हमला कर भाग गये थे। फरियादी
मृतक के पिता भारत कदम की रिपोर्ट पर पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा अप. क्र. 75/17
धारा 302,341,147,148,149 भादवि का प्रकरण आरोपी लोकेश, अतुल,
कालू
यादव, सन्नी मराठा एवं दो अन्य अज्ञात के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे
लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस उपमहानिरीक्षक
इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के
निर्देश दिये जाकर, इनकी गिरफ्तारी हेतु दस-दस हजार रुपये का ईनाम
घोषित किया गया था।
आरोपी
लोकेश लाभान्ते के छोटे भाई राहुल की दिनांक 04.12.2011 को थाना
अन्नपूर्णा क्षेत्र के देवेन्द्रनगर मे मृतक जैकी एवं उसके अन्य 6
साथियो ने मिलकर हत्या की थी जिस पर से थाना अन्नपूर्णा मे अपराध क्र. 750/11
धारा 302,147,148,149 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को
गिरफ्तार किया गया था। उक्त प्रकरण के कुछ आरोपी अभी तक जेल मे है मृतक जैकी जमानत
पर बाहर था। आरोपी लोकेश लाभान्ते ने अपने छोटे भाई राहुल की हत्या का बदला लेने
के लिये जैकी उर्फ जयकिशन कदम को अपने साथियो के साथ रास्ता रोककर पिस्टल से गोली
मारकर एवं चाकूओ से हमला कर मार दिया। विवेचना के दौरान आरोपी सन्नी इंगले पिता
अम्बाराम मराठा (34) निवासी 26 धनश्रीनगर
इन्दौर को दिनांक 04.03.17 को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया
जा चुका है। प्रकरण के शेष आरोपी 1. लोकेश लाभान्ते पिता प्रकाश लाभान्ते (32)
नि.
55 देवेन्द्रनगर इन्दौर, 2. कालू उर्फ रोहित यादव (26) निवासी
11 मित्रबंधु नगर थानाकनाडिया इन्दौर, 3. अतुल पिता दिलीप
पानसरे मराठा (22) निवासी गायत्रीनगर इन्दौर, 4. करण
पिता प्रवीण गुप्ते मराठा (23) निवासी 700 ए विदुरनगर
इन्दौर तथा 5. बबलू उर्फ मोनू पिता सुनील चौहान (23) निवासी
78 बी दिग्विजय नगर अहीरखेडी मल्टी इंदौर को भी पुलिस द्वारा आज
गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी लोकेश से घटना मे प्रयुक्त सेन्ट्रो कार
एमपी-09/सीडी-6656 एवं एक देशी पिस्टल व आरोपी कालू उर्फ रोहित
से एक पल्सर मोटर सायकल एमपी-09/क्यूएम-1137 तथा आरोपी करण
गुप्ते से एक चाकू जप्त किया गया है।
सभी आरोपीगण अपराधिक प्रवृत्ति के है। आरोपी
लोकेश दुर्दान्त अपराधी है इसके विरुद्ध पूर्व के 6 अपराध विभिन्न
थानो मे दर्ज है। दिनांक 01.05.12 को लोकेश ने अपने साथियो के साथ मिलकर
सेन्ट्रल जेल के मुखय गेट पर आरक्षक 335 अमरसिंह पर जान से मारने की नियत से
गोली चलाई थी जिसमे थाना एम जी रोड मे इसके विरुव्द अपराध क्र. 191/12
धारा 307,34 भादवि का पंजीबव्द किया गया था। आरोपी कालू
उर्फ रोहित के विरुव्द भी थाना कनाडिया, अन्नपूर्णा एवं तुकोगंज मे 7
अपराध पूर्व के दर्ज है। आरोपी अतुल मराठा के विरुद्ध भी थाना अन्नपूर्णा मे पूर्व
का 1 अपराधमारपीट का दर्ज है तथा आरोपी बबलू के विरुद्ध भी पूर्व में
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार किया गया
है, जिनसे पुछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपियो को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी व उनकी टीम के
उनि. वी.डी. मोरे, सउनि अनारसिंह जाधव, प्रआर.
भगवानसिंह ठाकुर, आर. अजय, आर. के.सी.
शर्मा, आर. शिवनारायण तथा आर. अमरपाल की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment