इन्दौर - दिनांक १४ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस तथा इन्दौर स्कूल ऑफ सोषल वर्क द्वारा आज दिनांक १४ नवंबर बाल दिवस पर विषेष किषोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम २००० की धारा ६३ के प्रावधानों के तहत् विषेष किषोर पुलिस इकाई को पुलिस थाना परदेषीपुरा प्रागंण में स्थापित किया गया है। असिस्टेन्ट प्रोफेसर दीपेष चौकसे तथा प्रोजेक्ट अवसर की टीम द्वारा कार्यक्रम आर्गेनाईज किया गया। इन्दौर मध्यप्रदेष का प्रथम जिला हैं जहां इस संस्था का कार्य आरम्भ हो रहा है।
यूनिसेफ मध्यप्रदेष एवं इन्दौर स्कूल ऑफ सोषल वर्क इस संस्था के संचालन में सहयोग करेगी। यूनिसेफ द्वारा इस संस्था को स्थापित करने के लिये लगभग ३ लाख रूपयें का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया है साथ ही दिन प्रतिदिन के व्यय के लिये आवष्यक बजट की व्यवस्था भी की जायेगी।
इस इकाई के संचालन हेतु सभी थानों में आरक्षक/प्रधान आरक्षक स्तर के पुलिसकर्मियों को बाल कल्याण अधिकारी नामांकित कर प्रषिक्षित किया गया है।
इस संस्था का मुख्य उद्देष्य १८ वर्ष से कम उम्र के ऐसे बच्चे जो कानून के उल्लघंन के आरोप में थानो पर लाये जाते है उन्हे थानो पर ना रखकर इस इकाई में रखा जायेगा जिससे उन्हे अन्य अपराधिक प्रवृति के अपराधियों से पृथक रखा जा सके ताकि उनकी मनोवृति पर दुष्प्रभाव ना पडे और उन्हे पर्याप्त संरक्षण एवं मैत्रीपूर्ण वातावरण प्राप्त हो सके। इसके अतिरिक्त इस संस्था में जरूरत मंद बच्चो को भी लाया जाकर चाईल्ड लाईन की मदद से उनके पुर्नवास का कार्य भी किया जायेगा।
इस संस्था का शुभारंभ माननीय गृहमंत्री श्री उमाषंकर गुप्ता द्वारा किया गया इस अवसर पर इन्दौर महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे, क्षेत्र क्रं. २ के विधायक श्री रमेष मेंदोला, किषोर न्याय बोर्ड के न्यायाधिष श्री आर. के. श्रीवास, पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री संजय राणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरंद देउस्कर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व कुमार सौरभ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा महेषचंद्र जैन, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमति मंजूलता खत्री, समस्त नगर पुलिस अधीक्षक, इन्दौर शहर के समस्त थाना प्रभारीगण तथा किषोर न्याय बोर्ड व बाल कल्याण समिती के अध्यक्ष व सदस्यगण मौजूद थे।