Sunday, November 14, 2010

विषेष किषोर पुलिस इकाई का शुभारंभ


इन्दौर - दिनांक १४ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस तथा इन्दौर स्कूल ऑफ सोषल वर्क द्वारा आज दिनांक १४ नवंबर बाल दिवस पर विषेष किषोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम २००० की धारा ६३ के प्रावधानों के तहत्‌ विषेष किषोर पुलिस इकाई को पुलिस थाना परदेषीपुरा प्रागंण में स्थापित किया गया है। असिस्टेन्ट प्रोफेसर दीपेष चौकसे तथा प्रोजेक्ट अवसर की टीम द्वारा कार्यक्रम आर्गेनाईज किया गया। इन्दौर मध्यप्रदेष का प्रथम जिला हैं जहां इस संस्था का कार्य आरम्भ हो रहा है।   
        यूनिसेफ मध्यप्रदेष एवं इन्दौर स्कूल ऑफ सोषल वर्क इस संस्था के संचालन में सहयोग करेगी। यूनिसेफ द्वारा इस संस्था को स्थापित करने के लिये लगभग ३ लाख रूपयें का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया है साथ ही दिन प्रतिदिन के व्यय के लिये आवष्यक बजट की व्यवस्था भी की जायेगी।
        इस इकाई के संचालन हेतु सभी थानों में आरक्षक/प्रधान आरक्षक स्तर के पुलिसकर्मियों को बाल कल्याण अधिकारी नामांकित कर प्रषिक्षित किया गया है।
        इस संस्था का मुख्य उद्देष्य १८ वर्ष से कम उम्र के ऐसे बच्चे जो कानून के उल्लघंन के आरोप में थानो पर लाये जाते है उन्हे थानो पर ना रखकर इस इकाई में रखा जायेगा जिससे उन्हे अन्य अपराधिक प्रवृति के अपराधियों से पृथक रखा जा सके ताकि उनकी मनोवृति पर दुष्प्रभाव ना पडे और उन्हे पर्याप्त संरक्षण एवं मैत्रीपूर्ण वातावरण प्राप्त हो सके। इसके अतिरिक्त इस संस्था में जरूरत मंद बच्चो को भी लाया जाकर चाईल्ड लाईन की मदद से उनके पुर्नवास का कार्य भी किया जायेगा।
        इस संस्था का शुभारंभ माननीय गृहमंत्री श्री उमाषंकर गुप्ता द्वारा किया गया इस अवसर पर इन्दौर महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे, क्षेत्र क्रं. २ के विधायक श्री रमेष मेंदोला, किषोर न्याय बोर्ड के न्यायाधिष श्री आर. के. श्रीवास, पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री संजय राणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरंद देउस्कर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व कुमार सौरभ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा महेषचंद्र जैन, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमति मंजूलता खत्री, समस्त नगर पुलिस अधीक्षक,  इन्दौर शहर के समस्त थाना प्रभारीगण तथा किषोर न्याय बोर्ड व बाल कल्याण समिती के अध्यक्ष व सदस्यगण मौजूद थे।

१२ आदतन १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १४ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १३ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १२ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२ स्थाई, ३३ गिरफ्तारी व ११२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १४ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २ स्थाई, ३३ गिरफ्तारी व ११२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २ स्थाई, ३३ गिरफ्तारी व ११२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त १० युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १४ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १३ नवम्बर २०१० को १६.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम अलवासा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले राजू, अनिल, अतुल, सुरेष कुमार, गुड्डू, पंकज, बाबूलाल तथा महेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९० हजार ५०० रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १३ नवम्बर २०१० को १३.३० बजे पंचम की फेल इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले कमल पिता बाबूलाल (२५) तथा पंकज पिता राजेष जीनवाल (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५१० रूपये नगदी, व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०७ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १४ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १३ नवम्बर २०१० को १६.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार गोमा की फेल कबीटखेडी इन्दौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मनोज पिता छोटेलाल श्रीवास (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५०० रूपये कीमत की ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १३ नवम्बर २०१० को राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बेचते हुए मिले झूलेलाल नगर राऊ इंदौर निवासी संजय पिता नवलसिंह राठौर (२२), ग्राम रंगवासा निवासी संदीप पिता सुरेष गौड (२३), पिथमपुर रोड पानी की टंकी के पास राऊ निवासी कमलाबाई पति सीताराम (४५) तथा संजय नगर इंदौर निवासी इंदरसिंह पिता जयराम बागरी (४६) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २८३० रूपये कीमत की ९१ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १३ नवम्बर २०१० को १३.०० बजे बलाई मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली चम्पाबाई पति बंषीलाल (२९) तथा रेषमा बाई पति सुखराम (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १४ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक १३ नवम्बर २०१० को १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर माणिकबाग पुल के नीचे इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ए १०३ लालबाग लाईन इंदौर निवासी अज्जू उर्फ अजय उर्फ राजेष पिता रामअवतार यादव (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू  बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।