Friday, June 14, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 68 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 14 जून 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 13 जून 2019 के सुबह से आज दिनांक 14 जून 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 68 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

02 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 जून 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती(स्थायी), 30 गिरफ्तारी एवं 100 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत मेंकल दिनांक 13 जून 2019 को 07 गैर जमानती(स्थायी), 30 गिरफ्तारी एवं 100 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 13 जून 2019 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रद्धा सबूरी कालोनी चौराहा से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, अहीरखेड़ी कांकड़ इंदौर निवासी ठाकुर पिता लोणिया सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 13 जून 2019 को 20.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आई माता मंदिर के पास प्रजापत नगर के सामने से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 16 ऋषि पैलेस इंदौर निवासी सुरेश पिता सरदार राठौर कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 13 जून 2019 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रालामण्डल चौराहा एबी रोड़ से कार क्रं एमपी-12/सी-9879 में अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, पातालपानी मलेण्डी रोड़ इंदौर निवासी रमेश पिता देवीलाल तथा पातालपानी रोड़ कादम्बरी बिल्डिंग के सामने रहने वाले ओमप्रकाश पिता सत्यनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 लीटर जहरीली अवैध शराब मय कार के जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 जून 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह नगर चौराहा से अवैध हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, 37 दुर्गा नगर इंदौर निवासी दीपक पिता स्व. शिवभजन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 13 जून 2019 को 11.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परबजरंग नगर से अवैध हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, 748/9 बजरंग नगर इंदौर निवासी रोहित पिता विक्रम धनगर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 जून 2019 को 22.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहरशाह वली मैदान एवं बड़ी दरगाह मैदान खजराना से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, गांधी ग्राम खजराना इंदौर निवासी रिजवान शेख पिता मो.इसरार तथा खिजराबाद कालोनी खजराना इंदौर निवासी बिट्‌टू उर्फ अमान पिता इकबाल खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 04 जून 2019 को 22.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चन्द्रलोक चौराहा माता मंदिर के पीछे से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, ग्राम बसनेर जिला खरगोन निवासी लाला पिता रामलाल बिल्लौरे को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।