इन्दौर-दिनांक
22 नवबंर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 21
नवबंर 2019 के सुबह से आज दिनांक 22 नवबंर 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 120 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
24
आदतन व 35 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 24 आदतन व 35
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
11
गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी एवं 175
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 21
नवबंर 2019 को 11 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी एवं 175
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को 21.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवधरम टंकी के पास गांधीनगर से
ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नमन, आशीष,
गगन,
राहुल
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस
थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, विजय, निरज, परमानंद,
विरेंद्र,
जितेंद्र,
गौरव
देवडा, सौरभ, अंकित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुंआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व करकार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित,
10 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को 22.25
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राहुल गांधी नगर मंदिर के पीछे से
अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, बजरंग नगर काकड
इन्दौर निवासी सचिन मानकर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को 14.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आमवाला चौराहा सुखलिया से अवैध रूप
से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, ग्राम भांगिया निवासी नारायण उर्फ
हन्नु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को 21.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील कालोनी ग्राम लिम्बोदी से अवैध
रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, भील कालोनी ग्राम लिम्बोदी निवासी
शारदा बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 400 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब
जप्त की गई।
पुलिस
थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को मुखबिर
सेमिलीं सूचना के आधार पर नमन विराट ढाबा फोरलेन रोड पिगडबंर और पत्थरनाला से अवैध
रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, नमन विराट ढाबा फोरलेन रोड पिगडबंर
इन्दौर निवासी राजु और पत्थरनाला निवासी बाबुलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1530
रूपयें कीमत की 19 क्वाटर व 4 लीटर अवैध शराब
जप्त की गई।
पुलिस
थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को 10.25
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नया मंहु आरोपी के घर के सामनें से
अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, नयामंहु इन्दौर
निवासी सुभाष को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 1080 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को 19.10
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नटबोल्ट चौराहा एबी रोड मांगलिया
थाना क्षिप्रा से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, एबी
रोड मांगलिया क्षिप्रा इन्दौर निवासी संतोष परिहार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1140
रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को मुखबिर
सेमिलीं सूचना के आधार पर राजधरा गेट के पास और आरोपी की अंडे की दुकान ग्राम
कंपेल से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, राजधरा खुडैल
इन्दौर निवासी संतोष और मानकर मोहल्ला कम्पेल निवासी सेराज खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की
गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को 15.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा देशी कलाली के सामनें से
अवैध हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, कुम्हार भट्टी पालदा नाका इन्दौर
निवासी धीरज शींदे को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को 19.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर रोड न 5 से
अवैध हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, 416 रूस्तम का बगीचा निवासी अजय उर्फ टीटी
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना कनाडिया द्वारा कलदिनांक 21 नवबंर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर गोकुल नगर कनाडिया रोड और मौर्य गार्डन के सामनें कनाडिया
रोड से अवैध हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, पवन चौहान और
रघु कारोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किये गये।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को 08.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहरशाह वाली दरगाह मैदान से अवैध
हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, गांधीग्राम खजराना निवासी नरेंद्र उर्फ
कुबडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को 20.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई जीवन की फेल लाल मंदिर के पास
परदेशीपुरा से अवैध हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, नई जीवन की फेल
मनीष किराना के पास परदेशीपुरा निवासी विनोद उर्फ गोलु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त
किया गया।
पुलिस
थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर बजरंग नगर मजदुर चौक और हनुमान मंदिर चौराहा छोटी भमौरीसे
अवैध हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, 154 सजंय गाधी नगर निवासी कपिल और मोनु
पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक अवैध चाकू व एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार
लेकर घुमतें हुए मिलें, अकरम
पिता अजीम, डब्बु उर्फ गुल्जार, सोहेब पिता
निजाम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को 21.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नया बसेरा गांधीनगर से अवैध हथियार
लेकर घुमतें हुए मिलें, 70 हनुमान मंदिर के पास गांधीनगर निवासी
ईश्वर उर्फ बाला को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।