·
·
- · गिरोह के कुल 06 सदस्य गिरफ्तार, लूट/डकैती व नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते थे गिरोह के सदस्य।
- · वारदातों में प्रयुक्त चार पहिया वाहन स्विफ्ट डिजायर भी किया जप्त।
- · गिरोह से डकैती व नकबजनी की कई वारदातों का हुआ खुलासा।
इन्दौर-दिनांक
15 नवम्बर 2018- शहर में आदर्श आचार संहिता के दौरान
चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर के द्वारा शहर में
संदिग्धों व अपराधियों की धरपकड़ करनें तथा आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही
करनें के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक
मुखयालय श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों
का गठन किया जाकर, इस दिशा में कार्यवाही करनें के लिए योजनाबद्ध
तरीके से लगाया गया।
क्राइम
ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधों में
संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ करने तथा भविष्य में वारदातों को घटित होने से रोकनेके
लिये अपने बेहतर आसूचना संकलन के माध्यम से अपराधियों के बारे में जानकारी एकत्रित
की गई। इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना
प्राप्त हुई कि 5, 6 संदिग्ध लोग एक स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक
एमपी 09/सीएम 8497 से खण्डवा से इन्दौर तरफ आ रहे है, जोकि
परस्पर सभी संदिग्ध एक बड़ी आपराधिक गिरोह के रूप में कार्य करते हैं तथा किसी मौका
पाकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच, इन्दौर
की टीम ने थाना-भंवरकुंआ पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए एप्पल टी चौराहा,
इन्दौर
पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग करना शुरू की इसी दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट
डिजायर कार क्रमांक एमपी 09/सीएम 8497 आती हुई दिखी
जिसे रोक कर चेक करनें पर उक्त कार में चार पहिया वाहन में बैठे संदिग्ध आरोपी 01.
अली
मुर्तजा पिता मोहमद अय्यूब खत्री उम्र 27 वर्ष निवासी-ग्राम-ओझर खत्री मोहल्ला
नदी के पास नांगलवाडी, जिला बडवानी, 02. शेर अली उर्फ
राजा पिता इस्लामुद्दीन शाह वर्ष 19 साल निवासी-ग्राम-ओझर छोटी जिन
थाना-नागलवाड़ी, जिला बडवानी 03. संजय उर्फ सन्जू
पिता मुन्ना भावरे जाती-भील उम्र-20 वर्षनिवासी-ग्राम-कुकडाबैड़ा ओझर नागलवाड़ी,
जिला-बड़वानी
04. आजम पिता रमजान मंसुरी उम्र 21 वर्ष
निवासी-ग्राम-ओझर बयडीपुरा पानी की टंकी के पास नागलवाडी, जिला-बडवानी,
05. सुरेन्द्र
पिता दशरथ सोनी उम्र-34 वर्ष निवासी-शीतला माता गली शेगाव खरगोन
थाना-ऊन, जिला-खरगोन, 06. अंकित भार्गव पिता जीवन भार्गव उम्र-20
वर्ष पता-शेगाव, गोलवाड़ी रोड थाना-ऊन, जिला-खरगोन को
सदेंह के आधार पर पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त
आरोपियों की वाहन सहित तलाशी ली गई जिनके कब्जे से 11 नग चांदी के
बने कड़े, गलाई हुई सिल्ली व चाँदी के हाथ के बाजूबंद्ध के अलावा 1,50,000/-
रूपये
नगदी बरामद हुई जिनके संबंध में संदेहियों से विस्तृत पूछताछ की गई। पूछताछ में
संदेही व्यक्तियों ने उक्त मश्रूका के बारे में स्पष्ट जवाब नहीं दिया तथा अर्नगल
बातचीत कर वह पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयत्न करने लगे किंतु पुलिस टीम की
सखती से की गई पूछताछ में उक्त संदेही व्यक्तियों ने उपरोक्त मश्रूका चोरी का होना
बताते हुये खुलासा किया कि वह सभी मिलकर परस्पर एक बड़ी अंर्तराज्यीय डकैत गिरोह का
संचालन करते हैं। जिन्होंनें थाना-ऊन,जिला-खरगोन क्षेत्र में स्थित प्राचीन
ऐतिहासिक महालक्ष्मी मंदिर में पुजारी के ऊपर देशी कट्टा अड़ाकर व उसे बंधक बनाकर
लाखों रूपये कीमत के आभूषण व अन्य कीमती सामान लूट लिया था बाद गैंग ने
ग्राम-नागझिरी खरगौन में भी एक घर में घुसकर डकैती डाली थी जिसमें आरोपीगण ने 04
लाख रूपये लेकर रफूचक्कर हो गये थे। गिरोह ने खुलासा किया कि ने स्वयं को आयकर
विभाग का अधिकारी बताकर फरियादी के घर में घुसे थे तथा गिरोह ने घर के 02
लोगों को बंधक बनाकर 4,00,000 रूपये की डकैती की वारदात कारित की
थी।
आरोपियों से की
गई पूछताछ में आरोपी अली मुर्तजा ने बताया कि उसके ऊपर चोरी, डकैती,
लूट
व नकबजनी जैसे कई अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी ने बताया कि वह उक्त गिरोह के अलावा एक
अन्य गैंग के साथ मिलकर वारदातें करने में भी सक्रिय रहता है जिसमें इकबाल खान,
कालू
उर्फ विजय यादव, दिलीप चौहान निवासी गंगेचा जिला संतनगर (उप्र),
साबिर
पिता सत्तार लौहार निवासी-सेगांव, रोशन सिंह, और लक्की
सिकलीगर निवासी-महाराष्ट्र आदि सदस्य हैं, आरोपी ने खुलासा किया कि इस गैंग के
साथ मिलकर उसने सेगांव जिला खरगौन में बैंक में डकैती डालने कीयोजना बनाई थी तथा
वारदात को अंजाम देते समय मौके पर पुलिस वाहन ''डायल-100''
आ
जाने से वह असफल हो गये थे तथा उन्हें वहां से जान बचाकर खाली हाथ भागना पड़ा था।
उक्त घटना को अंजाम देने में असफल होने पर उसके अगले ही दिने उसने इस गिरोह के
सदस्यों के साथ महालक्ष्मी मंदिर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी
मुर्तजा ने खुलासा किया कि उसकी गैंग द्वारा खरगोन के नागझिरी, बड़वानी
जिले के नांगलवाड़ी और नासिक में चर्च, के अलावा अन्य कई जगहों पर भी
लूट/डकैती व चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है। अली मुर्तजा ने एक अन्य घटना
का खुलासा करते हुये पुलिस टीम को बताया कि उसने आरोपी शेर अली उर्फ राजा, व
संजय उर्फ सन्जू पिता मुन्ना भांवरे, के साथ ग्राम-शाहदा थाना-सिरपुर,
जिला-नंदुरबार
में एक व्यापारी के यहां चोरी की थी जिसमें करीब 14,40,000/- रूपये
का मश्रूका चुराकर भाग गये थे। उक्त वारदात के परिपेक्ष्य में थाना-सिरपुर,
जिला-नंदुरबार
में अपराध क्रमांक-314/18 धारा-457,380 भादवि का
पंजीबद्ध किया गया था, उक्त वारदात का खुलासा होने पर महाराष्ट्र
पुलिस को सूचित किया गया है। उक्त गिरोह के सदस्य पूर्व मेभी पकड़े गये थे जिसमें
आरोपी मुर्तजा, इकबाल, साबिर, विजय, व
दिलीप डकैती के दो अलग अलग प्रकरणों पुलिस थाना ऊन जिला खरगौन में धारा 395,
397, 380, 457 भादवि तथा थाना मेनगांव, नागझिरी महाराष्ट्र के अपराध क्रमांक 176/16
धारा 395, 397, 380, 445 भादवि की कार्यवाही में जेल में निरूद्ध किये
जा चुके हैं।
आरोपी आजम भी शातिर किस्म का अपराधी है
जो कि लूट/डकैती के साथ साथ नागलवाड़ी में हुई बलवा तथा हिंसा की घटनाओं में शामिल
रहा हैं। उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से बरामद मश्रूका, थाना भवंरकुआं
के सिलसिला क्रमांक 04/2018 धारा 41(1)(4),102 जा0फौ0 व 379
भा.द.वि. में जप्त किया जाकर सभी 06 आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार किया
गया है। आरोपियों से पूछताछ में ज्ञात हुये गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में
सूचना संकलित कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं, इस प्रकार जल्द
ही एक बड़ी आपराधिक गिरोह के पुलिस की गिरफ्त में आने की संभावना हैं।