इन्दौर- दिनांक २१ मई २०१०- यातायात पुलिस उप अधीक्षक प्रदीपसिह चौहान व उनकी टीम ने खाद्य विभाग एवं नापतौल विभाग के साथ ऐसे आटो चालक जो घासलेट एवं गलत मीटर चैकिंग की संयुक्त कार्यवाही की गई जिसमें विजयनगर , पलासिया , तुकोगंज एवं लाल अस्पताल क्षैत्र एक साथ की गई जिसके अन्तर्गत कुल ४९० आटो चैक किये गये, जिनमें २२ आटो रिक्साओं के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर कर २२०००/- रुपये दण्ड वसूल किया गया, नापतौल विभाग द्वारा ३९ वाहनो एवं खाद्य विभाग द्वारा २९ वाहनों पर कार्यवाही की गई ।
Friday, May 21, 2010
मास्टर चॉबी से पार्किंग मे रखी स्कूटी चुराते हुए आरोपी गिरफ्तार
.इन्दौर- दिनांक २१ मई २०१०- पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २० मई २०१० को१४.३० बजे २२/१ नेहरूनगर इन्दौर निवासी नितिन मरमट पिता अशोक मरमट (३६) की रिपोर्ट पर विकास पिता महेश प्रसाद चौधरी (३०) निवासी १३/२ महांकाल जिला उज्जैन के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि कल दिनांक २० मई २०१० को १४ बजे फरियादी नितिन मरमट थाना क्षैत्रानतर्गत स्थित स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के प्रधान कार्यालय मे अपने किसी काम से अपनी स्पेक्ट्रा टीवीएस क्रंमाक एमपी-०९/एलएफ/२०२६ से आये थे जिन्होने अपना वाहन उक्त स्टेट बैंक के पार्किंग मे खडाकर अन्दर बैंक मे चले गये, इसी बीच मौका पाकर आरोपी विकास चौधरी ने फरियादी की टीवीएस का ताला मास्टर चॉबी से खोलकर चुराकर भाग रहा था, जिसे फरियादी व आसपास के लोगो की मदद से मौके पर ही पकड लिया। पुलिस तुकोगंज द्वारा आरोपी विकास चौधरी पिता महेश प्रसाद चौधरी को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त टीवीएस स्पेक्ट्रा एमपी-०९/एलएफ/२०२६ कीमती २२ हजार रूपये की बरामद कर ली हैं । पुलिस तुकोगंज द्वारा आरोपी विकास चौधरी से अन्य वाहन चोरियों के सम्बध मे भी पूछताछ की जा रही हैं इससे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है।
०२ आदतन अपराधी एवं ०८ संदिग्ध गिरफ्तार
.इन्दौर- दिनांक २१ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०८ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०१ फरारी, ०२ स्थाई, २६ गिरफ्तारी व १२७ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक २१ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ फरारी, ०२ स्थाई, २६ गिरफ्तारी व १२७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ फरारी, ०२ स्थाई, २६ गिरफ्तारी व १२७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित पॉच गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २१ मई २०१०- पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक २० मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देवासनाका इन्दौर से शराब बेचते हुए मिले यही मिण्डलेण्ड ढाबा देवास नाका इन्दौर निवासी आकश पिता केसरसिह खाती (२४),पंजाबी ढाबा देवास नाका निवासी राजू पिता सांवरियालाल (२८), तथा जम्मू काशमीर ढाबा देवास नाका इन्दौर निवासी तीरथसिह पिता तेजराम (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से तीन हजार २०० रूपये कीमत की ६६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक २० मई २०१० को हम्माल कालोनी छोटा बागंडदा रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही २२० हम्माल कालोनी इन्दौर निवासी मुकेंश पिता भवॅरलाल गडरिया (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से तीन हजार ७०० रूपये कीमत की ६१ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २० मई २०१० को १८० प्रकाशचन्द सेठीनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले गोपाल पिता पुरूषोतम गोैड (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ अद्धी बाटल देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ खेलते हुए पॉच जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २१ मई २०१०- पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २० मई २०१० को २३.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जी.जे. ५६ स्कीम नंम्बर ५४ विजयनगर इन्दौर मे तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए जी.जे.५६ स्कीम नं० ५४ विजयनगर इन्दौर निवासी हरीश पिता किशनचन्द(४२), राजेश पिता बिनोद गुजराती निवासी १७ विजयनगर स्कीम नं. ५४ इन्दौर, राजा उर्फ राजेन्द्र पिता गोविन्द राम निवासी २३बडा रावला जूनीइन्दौर, कैलाश पिता देवेन्द्र राठौर (३९) निवासी ३२१ अरण्यनगर स्कीम नं० ७८ इन्दौर, तथा नवीन पिता नन्दलाल (३७) निवासी ५८ काछी मोहल्ला इन्दौर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०हजार ५०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३/४ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २१ मई २०१०- पुलिस मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २० मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जिन्सी हाट मैदान कलाली के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही १८/२ मल्हार पलटन इन्दौर निवासी शाहरूख खान पिता मोहम्मद खां (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक गुप्ती बरामद की गई।पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २० मई २०१० को झूलेलालनगर राऊ इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही मराठी मोहल्ला इन्दौर निवासी पप्पू उर्फ मुकेश पिता रामबहादूर नेपाली (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
दहेज प्रताडना के दो मामलो में तीन के विरूद्ध प्रकरण
इन्दौर- दिनांक २१ मई २०१०- पुलिस खजराना द्वारा दिनांक २० मई २०१० को २२.४० बजे ७३ इलियास कालोनी खजराना इन्दौर निवासी श्रीमती निदा खान पति हसनेन अली (२९) की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति हसनेन अली पिता अब्दुल हमीद शेख तथा ससुर अब्दुल हमीद शेख के विरूद्ध धारा ४९८ ए. ५०६ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला श्रीमती निदा खान के पिता ने शादी में यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद महिला का पति हसनेन अली तथा ससुर अब्दुल हमीद शेख द्वारा दहेज मे दो लाख रूपये लाने की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देता रहता है। पुलिस खजराना द्वारा महिला के पति हसनेन अली तथा ससुर अब्दुल हमीद शेख के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।इसी प्रकार पुलिस मल्हारगंज द्वारा दिनांक २० मई २०१० को १२.३५ बजे ५/२ मल्हारपलटन इन्दौर निवासी श्रीमती डिम्पल पति गौरव जैन (२६) की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति गौरव जैन पिता स्वं. कैलाशचन्द जैन (३०) के विरूद्ध धारा ४९८ए. ५०६ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला श्रीमती डिम्पल के पिता ने शादी में यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद महिला का पति गौरव जैन द्वारा दहेज मे रूपये की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देता रहता है। पुलिस मल्हारगंज द्वारा महिला के पति गौरव जैन के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)