इन्दौर-१४ मार्च २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक १३ मार्च २०१० के ११ बजे याकूब पिता सुलेमान (६०) निवासी ग्राम मंच पचलाना जिला उज्जैन के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस खजराना द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १३ मार्च २०१० के १०.४५ बजे रिंगरोड चौराहा खजराना इन्दौर से ग्राम मंच पचलाना जिला उज्जैन निवासी याकूब को पकडा गया पुलिस द्वारा जब इसकी तलाशी ली गई तो इसके कब्जे से तीन किलो १०० ग्राम अफीम बरामद की गई बरामद हुई अफीम की कीमत तीन लाख रूपये बताई गई है। पुलिस खजराना द्वारा आरोपी याकूब पिता सुलेमान को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Sunday, March 14, 2010
०७ आदतन अपराधी एवं १६ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नियत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०५ स्थाई, ९० गिरफ्तारी व १०४ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०५ स्थाई, ९० गिरफ्तारी व १०४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०५ स्थाई, ९० गिरफ्तारी व १०४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार
पुलिस सदरबाजार द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १३ मार्च २०१० को चौथी पलटन हनुमान मन्दिर के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ३१ जती कालोनी रामबाग इन्दौर निवासी रमेश पिता बैजनाथ यादव (३३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल बरामद की गई। पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १३ मार्च २०१० को सरवटे बस स्टेण्ड के पास स्थित कालिका माता मन्दिर के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ६८ लूनियापुरा इन्दौर निवासी लक्ष्मण पिता भोला खटीक (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
अवैध शराब सहित चार युवक गिरफ्तार
पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १३ मार्च २०१० को ए.बी.रोड भमौरी चौराहा इन्दौर अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही ग्राम टोंकखुर्द जिला देवास निवासी हिम्मत पिता रामप्रसाद झााला (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से पॉच हजार रूपये कीमत की ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा कल दिनांक १३ मार्च २०१० को कबूतरखाना इन्दौर अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सुभाष पिता सुखरामचन्द (३९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक १३ मार्च २०१० को ग्राम सुमठा देपालपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम अटाहेडा निवासी कमल पिता बुरखीलाल (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक १३ मार्च २०१० को ग्राम कुडाना रोड पर अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम कुडाना के रहने वाले परमानन्द पिता मांगीलाल (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १७ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर पॉच के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर १४ मार्च २०१०- दिनांक १३ मार्च २०१० को महिला थाने पर ए-३ फिरदोसनगर इन्दौर निवासी नाजिया पति शरीफ एहमद (२२) की रिपोर्ट पर मोती मस्जिद के सामने शाजापुर निवासी इसके पति शरीफ एहमद, अतिक एहमद, फेमिदा बी,नाजमी बी, तथा नौशाद के विरूद्ध धारा ४९८ ए ,३२३.५०६.३४ भा.द.वि. तथा ४क दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार नाजिया की शादी मोती मस्जिद के सामने शाजापुर निवासी शरीफ एहमद, के साथ हुई थी शादी के समय नाजिया के पिता ने यथा सम्भव दहेज दिया गया था, उसके बाद भी उपरोक्त सभी आरोपीगणो द्वारा, दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर प्रताडित करते रहते थे। पुलिस महिला थाने द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)