इन्दौर - दिनांक 05 अगस्त 2013 - विगत 02 वषोर्ं में पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल, इंदौर में कई नवीन कार्य उत्कृष्ट ढंग से संपादित कराये जा रहे है । इस अवधि में यह एक ऐसी संस्था बनकर उभरी है जो पुलिस दूरसंचार के क्षेत्र में प्रशिक्षण के साथ-साथ कई क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल कर रही है । संस्था के निदेशक व पुलिस महानिरीक्षक श्री वरूण कपूर के निर्देशन में यह संस्था तीव्र गति से एक नई दिशा की ओर बढ़ी है और इसके सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त हुए है । इसी कड़ी में एक और अध्याय जोड़ते हुए संस्था के निदेशक/पुमनि श्री वरूण कपूर द्वारा बताया गया कि बीपीआरएंडडी नर्इ्र दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं पीआरटीएस संस्था द्वारा आयोजित**e-Gender Sensitization & Technology" विषय पर एक सेमिनार-प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 06.08.13 से 08.08.13 की अवधि में रखा गया है ।
इस सेमिनार/प्रशिक्षण में मध्यप्रदेश पुलिस के 40 उप निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल होंगे। इस सेमिनार को देश एवं प्रदेश के अनुभवी पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ सीएसआर(कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलीटी), विधि क्षेत्र, मीडिया, शिक्षा-स्वास्थ्य एवं एनजीओ के क्षेत्र में कार्यरत् विषय विशेषज्ञों द्वारा संबोधित किया जाएगा।
संस्था के निदेशक व पुलिस महानिरीक्षक श्री वरूण कपूर द्वारा बताया गया कि इस उत्कृष्ट सेमिनार का शुभारंभ दिनांक 06.08.2013 को प्रातः 09.00 बजे होटल सयाजी-'सफायर' हॉल में श्री प्रकाश श्रीवास्तव, माननीय न्यायाधीश, म.प्र.उच्च न्यायालय इंदौर के कर-कमलों से होगा ।