Friday, June 25, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 42 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 25 जून 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 24 जून 2021 के सुबह से आज दिनांक 25 जून 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 42 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

07 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 जून 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


03 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 09 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 जून 2021 को 03 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 09 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


अवैध शराब सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 24 जून 2021 को 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होली चैक विनोबा नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 62 बडी ग्वालटोली शीतलामाता मंदिर के पास इन्दौर निवासी शुभम वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1280 रूपये कीमत की 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 जून 2021 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डीपी के पास गोया रोड खजराना इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 356 चमार मोहल्ला खजराना निवासी दिलीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 400 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 24 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नहर के पास चांदनी चैक रंगवासा राऊ निवासी सोरमबाई और लक्ष्मीबाई और चांदनी चैक रंगवासा निवासी कन्हैय्यालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 24 जून 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सिंगावदा रोड मुर्गी फार्म के सामनें और सुतार गली व वार्ड न 1 की बली आरोपिया के घर के सामनें हातोद इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम बडी कलमेंर निवासी छगन और वार्ड न 01 कस्बा हातोद निवासी ममता चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 700 रूपयें कीमत की 7 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 24 जून 2021 कों 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम गुरान सरकारी स्कुल के पास सांवेर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम गुरान निवासी देवसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौहर नगर चैराहा खजराना और कर्बला कुआं के पास खजराना इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 150 गंाधीग्राम खजराना निवासी इमरान खान और पटेल नगर मदीना मस्जिद वाली गली खजराना निवासी अज्जु उर्फ शाकीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध तलवार व चाकू जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।