Tuesday, March 28, 2017

आटो पार्टस की दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश, दुकान में काम करने वाले दो नौकरों ने ही अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर दिया था चोरी को अंजाम


इन्दौर-दिनांक 28 मार्च 2017-इन्दौर शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा थाना क्षेत्र में आटो पार्टस की दुकान में हुई चोरी का दो दिनों में पर्दाफाश कर, चारों आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्रान्तर्गत दिनाक 25.03.17 को फरियादी भरत अरोरा पिता जगदीश अरोरा (42) निवासी 15/20 गौरानी कंपाउंड तुकोगंज द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, उनकी दुकान से 15 हजार रू. नगद, एक सोने की अंगूठी, एक बेरिंग व कुछ दस्तावेज चोरी हो गये है। फरियादी कीरिपोर्ट पर पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर, पतारसी में लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान दुकान पर काम करने वाले नौकरो आदि की जानकारी एकत्रित की गयी, जिनमें कुछ नौकरों की गतिविधियां संदिग्ध लगी। टीम द्वारा उक्त दुकान में चोरी करने वालों का पर्दाफाश कर चार आरोपियों 1. संतोष पिता सुभाष (19) निवासी 197 शांतिनगर मूसाखेड़ी इन्दौर, 2. आशीष पिता प्रहलाद (19) निवासी 197 शांतिनगर मूसाखेड़ी इन्दौर, 3. देवा पिता राजू चौहान (20) निवासी 882 शांतिनगर मूसाखेड़ी इन्दौर तथा सचिन पिता मांगीलाल (19) निवासी 855 शांतिनगर मूसाखेड़ी इन्दौर को पकड़ा गया। आरोपी सचिन व आशीष उक्त आटो पार्टस की दुकान में काम करने वाले नौकर है तथा संतोष व देवा इनके साथी है। पुलिस द्वारा चारों गिरफ्तार कर, इनके कब्जे से नगदी 15 हजार रूपयें, एक सोने की अंगूठी, एक बेरिंग, दो सेमसंग कंपनी के माोबाईल तथा चार चाबियों के गुच्छे बरामद किये गये है। पुलिस द्वारा इनसे अन्यवारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त आरोपियो को पकड़ने मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली श्री संजू कामले व उनकी टीम के सउनि जगदीश दुबे, आर. 2481 मनोज पांडे, आर. 217 रोहित यादव तथा आर. 3643 पवन पटेल की सरहानीय भूमिका रही।


दो गांजा तस्कर, पुलिस थाना आजाद नगर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 28 मार्च 2017- इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में मादक पदार्थो की तस्करी की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों पर कड़ी व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, अवैध गांजे की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
            पुलिस थाना आजादनगर द्वारा मुखबीर की सूचना पर दिनांक 16.02.17 को एक किला 700 ग्राम अवैध गांजे के साथ आरोपी दिनेश पिता देविसिहं भिलाला (19) निवासी ग्राम बागलिया थाना मनावर को पकडा था। जिसने पुलिस रिमांड में पूछताछ पर उक्त गांजा लक्की उर्फ उदय पिता रमेश मालवीय को देना बताया था। जिसको भी पुलिस थाना आजाद नगर की टीम द्वारा दिनांक 04.03.17 को गिरफ्तार किया जाकर के जेल भैजा गया है। उक्त प्रकरण मे आरोपी दिनेश गांजा कहा से लाया उसके संबंध मे थाना आजादनगर द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे थे, जिसमें आज सफलता मिली है। पुलिस द्वारा पूर्व आरोपी दिनेश को गांजा उपलब्ध कराने वाले गांजा तस्करों अरुण पिता सुरेश (21) निवासी बागलिया थाना मनावर तथा श्रीराम पिता मांगीलाल भिलाला (20) निवासी बागलिया थाना मनावर जिला धार को पकड़ा गया है। इन दोनों तस्करों से ही पूर्व मे पकडे गये आरोपी दिनेश द्वारा गांजा लेकर के इंदौर लक्की उर्फ उदय को बेचने आया था। पुलिस द्वारा उक्त दानों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसेपूछताछ करके यह पता लगाया जा रहा है कि उक्त दोनो ही आऱोपी गांजा कहा से लाये और कब से उक्त काम कर रहै है। आरोपियों से अवैध गांजे के धंधे में उनके साथ संलिप्त लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।




पुलिस थाना अन्नपूर्णा का शातिर बदमाश रिंकू उर्फ रूपेश, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 28 मार्च 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा क्षेत्र के कुखयात बदमाश रिंकू उर्फ रूपेश पिता विनोद चौधरी (30) निवासी 54 महावर नगर इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी रिंकू उर्फ रूपेश पुलिस थाना अन्नपूर्णा का शातिर व कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। आरोपी के विरूद्ध झगड़ा मारपीट, चाकूबाजी, अवैध हथियार जिलाबदर आदेश उल्लघंन जैसे विभिन्न प्रकार के 15 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भीइसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी रिंकू उर्फ रूपेश को पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री बी.एल. मण्डलोई व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


बड़ी वारदात को अंजाम देने के पूर्व ही चार बदमाश, हथियारों सहित पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में, पूर्व के डकैती की योजना बनाने वाले प्रकरण में फरार दो आरोपी भी गिरफ्तार, जिनसे 09 चैन स्नैचिंग के प्रकरणों में 5 लाख कीमत के सोने के हार, मंगलसूत्र व सोने की चैन बरामद



इन्दौर-दिनांक 28 मार्च 2017-इन्दौर शहर में अपराध एवंअपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को लूट व डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने व इनमें संिलप्त रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध सखत से सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल, अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन में पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए, डकैती डालने की योजना को अंजाम देने के पूर्व ही चार बदमाशों को पकड़ा गया है तथा पूर्व के अपराध के दो फरार अपराधियों को पकड़कर उनसे 9 चैन स्नैचिंग की घटनाओं का पर्दाफाश कर माल बरामदगी में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
       पुलिस थाना चंदन नगर की टीम को दिनांक 27.03.2017 को मुखबिर के माध्यम से  सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रानतर्गत ग्रीन पार्क कालोनी काकड़ छात्रावास के पीछे 5 व्यक्ति हथियारो से लैस होकर प्रापर्टी का काम करने वाले हाजी मंसूर खान निवासी ग्रीन पार्क कालोनी के मकान में डकैती डालने की योजना बना रहे है। उक्तसूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में डकैतो की योजना को विफल करने के लिये थाना प्रभारी चंदन नगर ने नेतृत्व में दो पुलिस पार्टी बनाकर डकैतो की घेरा बंदी की गई, जिसमें से 4 आरोपी मौके पर धरदबोचा व  एक आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया। पकडे गये आरोपियो के नाम- 1. संजू उर्फ संजय पिता हरि सिंह राठौर (27) निवासी गांव करकी देपालपुर इंदौर, 2. भूरा उर्फ पियूष पिता सरदार सिंह (21) निवासी गांव करकी देपालपुर इंदौर, 3.विष्णु पिता बद्रीलाल चौहान (37) निवासी देपालपुर इंदौर एवं 4. श्रीराम पिता सुरेश चौहान (22) निवासी गांव करकी देपालपुर इंदौर है तथा आरोपी मनोज ढोली निवासी देपालपुर मौके से भाग गया, जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है। पकड़े गये आरोपियो से एक देशी कट्टा मय कारतूस, एक लोहे का फालिया, तलवार व लोहे का पाईप जप्त किया गया। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

            पुलिस थाना चंदन नगर को एक और महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा एक सप्ताह पूर्व महावीर हास्पीटल के संचालक डॉ. एन के जैन केघर  डकैती डालने की योजना बनाते हुए, पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था इनके दो साथी 1. सोहेल उर्फ गोल्डी पिता तैय्यब अली (23) निवासी देपालपुर तथा 2. आशिक उर्फ बच्चा पिता नोशाद शाह (22) निवासी देपालपुर मौके से फरार हो गये थे जिन्हे चंदन नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इनसे अन्य घटनाओं के बारें में कड़ी पूछताछ करने पर पता चला कि गिरोह के सरगना गोल्डी उर्फ सोहेल के द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई चैन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया गया है।
         इंदौर जिले के अन्य थानों को इस संबंध में सूचित कर, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा थाना बेटमा, एरोड्रम, अन्नपूर्णा व पंढरीनाथ के विवेचना अधिकारियों को साथ लेकर कार्यवाही की गई तो उपरोक्त दोनों आरोपियों से चैन स्नैचिंग की कुल 9 वारदातों का खुलासा हुआ। जिनमें से बेटमा की तीन, एरोड्रम की तीन, अन्नपूर्णा की दो तथा पढरीनाथ की एक वारदात करना आरोपियों के द्वारा स्वीकार किया गया। आरोपी गोल्डी उर्फ सोहेल, आशिक उर्फ बच्चा व अन्य से सोने की कुल पांच चैन, तीन हार व दो मंगलसूत्र कीमती करीब 5 लाख रूपये का माल बरामद किया गया। पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्तमोटरसाईकिल व स्कूटर भी जप्त किये गये है। आरोपियो द्वारा घटना के समय कई बार मिर्ची पावडर का भी उपयोग किया गया था। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकरियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि. विरेन्द्र बरकरे, उनि. वाय.एस. रघुवंशी, उनि. विशाल यादव, सउनि. घनश्याम मिश्रा, आर. आरिफ खान, आर.पंकज सावरिया तथा आर. संजीव शर्मा की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 161 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 28 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 49 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

08 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 92 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 28 मार्च 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 मार्च 2017 को 04 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 92 जमानती
वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 28 मार्च 2017-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2017 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छावनी कसाई मण्डी, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले मदीना नगर निवासी अकरम पिता मक्कू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी 04 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 मार्च 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुयेमिलें, नयापुरा निवासी चुन्नालाल पिता रामचंद्र राठौर तथा नयापुरा निवासी कमल पिता मुन्नालाल राठौर  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 06 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2017 को 12.20 बजे, बालिया खेडा कांकड इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम वीसा निवासी लाखन पिता राधेश्याम पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2017 को 19.30 बजे, आरोपिया के मकान के सामने भील मोहल्ला लिम्बोदी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिली यही की रहने वाली रेखाबाई पति संयज वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 मार्च 2017-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2017 को 12.05 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गांधी हाल गेट के पास शिव मंदिर के सामने इंदौरसे अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, कंजर मोहल्ला निवासी ताज उददीन पिता मोहम्मद सुल्तान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 28 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 65 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

27 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 27 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गयी।

01 गैर जमानती व 03 गिरफ्तारी एवं 40 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 28 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 मार्च 2017 को 01 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 40 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 10 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 28 मार्च 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2017 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जगदीश का खेत जाम के पडे के नीचे ग्राम कालाुसरा से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले, शादाब पिता शेख नजीर, इरशाद पिता बाबू मुसलमान, जावेद पिता बाबू खान, कृष्णा पिता राजाराम यादव, जाबिर खान पिता नासिर, शाकिर पिता सलाकत खाान तथा कादिर पिता उमर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2017 को 14.15 बजे, हाट मैदान स्कूलके पीछे महू, से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले, प्रेमचंद पिता पूनमचंद, राकेश पिता सीताराम तथा रोहित पिता महेश सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी 06 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 मार्च 2017-पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षिप्रा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बरलई जागीर निवासी मुकेश पिता शंकरलाल, आबादी ग्राम डकाच्या निवासी राजेश पिता रमेश तथा राऊखेडी निवासी केवल सिंह पिता बागसिंह ठाकुर  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2850 रूपयें कीमत की 57 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2017 को देपालपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, खजराया निवासी जीवन पिता पन्नालाल तथा ग्राम अहीरखेडी निवासी राजेश पिता शुगन भील तथा ऋषिपैलेस कॉलोनी निवासी मांगीलाल पिता मोतीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 3130 रूपयें कीमत की 57 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 मार्च 2017-पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2017 को 11.20 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेन्टर पाईन्ट राउखेडी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, यही के रहने वाले राहुल पिता कैलाशनाथ ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।