इन्दौर-दिनांक
06 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 फरवरी
2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध
कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 27 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 41
आरोपियों, इस प्रकार कुल 68 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया
गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
03 आदतन व 09
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 06 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2018
को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी
जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध
विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 09
संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के
तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
10 गिरफ्तारी
तथा 55 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 06 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 फरवरी 2018 को 10 गिरफ्तारी तथा 55 जमानती
वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित
02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 06 फरवरी 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2018 को
14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शनि मंदिर के
पीछे कुलकर्णी भट्टा इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 702
कुलकर्णी भट्टा इंदौर निवासी राजेन्द्र पिता सावन्ता मिलोनिया को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 1210 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 05
फरवरी 2018 को 21.40 बजें, छोटी खजरानी मस्जिद के पास से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 12काजी की चाल इंदौर निवासी शेख अयूब
पिता शेख यासीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4 बॉटल अवैध अग्रेजी शराब
जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
रेस्टोरेंट में
अवैध शराब पिलाने वाला, अवैध शराब सहित गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 06 फरवरी 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2018 को 23.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेम्बल्स रेस्टोरेंट इंदौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बर्फानी धाम कालोनी इंदौर निवासी
रामसिंह पिता उम्मेदसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
06 फरवरी 2018- पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2018 को मुखबिर से
मिली सूचना के आधार पर फार्च्यून होटल के पीछे एवं टेम्पो स्टेण्ड सुखलिया से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 306/10 मेघदूत नगर इंदौरनिवासी नमन
पंवार पिता गोपाल पंवार तथा सब्जी मंडी चौराहा सुखलिया इंदौर निवासी आकाश पिता
रामेश्वर कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक छुरा जप्त किया
गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
05 आदतन व 11
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 06 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2018
को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी
जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध
विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 11
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के
तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01 गैर जमानती,
16 गिरफ्तारी तथा 83 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 06 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 फरवरी 2018 को 01 गैर जमानती, 16
गिरफ्तारी तथा 83 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपनेथाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
06 फरवरी 2018-पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2018 कों 19.15 बजें,
मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बोरखेड़ी से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं
खेलतें हुए मिलें, महेश पिता नत्थूलाल, अनिल पिता
श्यामलाल जायसवाल तथा मरचुमल पिता रिजूमल मौलानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जें से 11530 रूपये नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 06 फरवरी 2018- पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2018 को
मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, रायका ढाबा बड़ियाकिमा निवासी दिलीप
पिता प्रभुदासी असरानी, 484 शांतिनगर मूसाखेड़ी हाल ग्राम बड़ियाकिमा
इंदौरनिवासी निलेश उर्फ बबलू पिता बिशनसिंह अटोदिया, ग्राम मुण्डला
दोस्तदार निवासी विजय पिता मलखानसिंह ठाकुर तथा मेढकी चक थाना सिविल लाईन्स देवास
निवासी राजेन्द्र पिता शिवसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 147
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक
05 फरवरी 2018 को 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
हरिजन मोहल्ला बिजलपुर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 548
हरिजन मोहल्ला बिजलपुर इंदौर निवासी कमल पिता गणपत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 2200 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।