Saturday, August 1, 2020

· नाबालिग किशोरी को दस्तयाब कर, अपहरणकर्ता युवक को क्राईम ब्रांच इंदौर ने दबोचा।



·       किशोरी को पिछोर जिला शिवपुरी से भगा लाया था आरोपी, इंदौर में छपुकर रह रहा था।

·       आरोपी सहित किशोरी को क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने अग्रिम कार्यवाही हेतु किया जिला शिवपुरी पुलिस के सुपुर्द।

इंदौर- दिनांक 01 अगस्त 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर में विभिन्न गंभीर प्रकृति के अपराधों में फरार तथा उद्घोषित ईनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देषों के तारतम्य में इनामी बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री राजेश दण्डोतिया द्वारा फरार आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राईम ब्रांच की टीम का गठन कर, उसको योजनाबद्ध तरीके से समुचित कार्यवाही करने के लिये दिशा निर्देश दिये गये थे।

            क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना पिछोर जिला शिवपुरी के अपराध क्रमांक 306/20 धारा 363 भादवि के प्रकरण में नाबालिग युवती का अपहरण करने वाला युवक इंदौर में छुपकर रह रहा है। सूचना संकलन कर आरोपी की तलाश कर युवती की दस्तयाबी हेतु क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा पतारसी के प्रयास किये गये बाद तलाश कर पुलिस टीम ने आरोपी छोटू उर्फ रंजीत ठाकुर पिता शिवराजसिंह गौतम उम्र 20 वर्ष निवासी राजामहादेव बरबटपुरा पिछोर जिला शिवपुरी को इंदौर से हिरासत में लिया साथ ही अपहृत युवती को भी दस्तयाब किया। उपरोक्त आरोपी सहित दस्तयाव नाबालिग किशोरी को अग्रिम कार्यवाही हेतु शिवपुरी पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
            ज्ञातव्य हो कि लगभग 01 माह पूर्व आरोपी, नाबालिग किशोरी का अपहरण कर इंदौर ले आया था ।


· बलात्कार के केस में फंसाने के नाम पर ब्लेकमेलिंग कर लाखों रूपये एंठने, कार, मोबाईल फोन, मशीन व फ्लेट हथियाने वाली महिला अपने साथी सहित चंदन नगर पुलिस की गिरफत में ।




 इंदौर- दिनांक 31 जुलाई 2020- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में ब्लैकमेलिंग करने वालों के विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद ने कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को निर्देशित किया गया था।
                 दिनांक 31.07.2020 को फरियादी ने थाना चंदन नगर पर आकर रिपोर्ट करते हुए बताया कि उसके दोस्त अतुल जायसवाल ने एक रीना पटवा नामक महिला से 2014 में मिलवाया व बोला कि इनके पति ने इन्हें छोड़ दिया है इन्हें कहीं काम दिलवा दो, इस पर मैंने दया कर के बैटरी के वायर बनाने की एक मशीन अपने पैसे से खरीदकर रीना पटवा को दिलवा दी। फिर रीना ने फरियादी से दोस्ती कर ली व अपने जाल में फंसाकर आपसी सहमति से संबंध बनाए व धोखे से फरियादी के अंतरंग पलों के कुछ फोटो व वीडियो अपने पास रखकर लगातार कई सालों तक ब्लैकमेलिंग कर फरियादी के फ्लेट, कार व वायर बनाने की मशीन पर कब्जा कर लिया तथा लाखों रुपये ऐंठती रही। जब फरियादी पैसा देने का मना करता या अपनी कार या अन्य चीज़ उससे मांगता तो वह बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देती थी तथा और पैसा लाने व फ्लेट को स्वयं के नाम करने हेतु ब्लैकमेल करती रही। फरियादी ने परेशान होकर अन्ततः थाना चंदन नगर में आवेदन दिया तस्दीक उपरान्त फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चंदन नगर में आरोपी महिला रीना पटवा व अतुल जायसवाल के खिलाफ धारा 384,385,388, 389,34 भादवि की एफआयआर दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
          प्रकरण में आरोपी महिला-रीना पटवा व उसके साथी-अतुल जायसवाल को उसी फ्लेट से गिरफतार कर लिया गया जिसमें उसके द्वारा कब्जा करना बताया गया था आरोपी महिला से फरियादी के नाम रजिस्टर्ड सेंट्रो कार, मोबाईल तथा वायर बनाने कीह मशीन जब्त कर ली गई । आरोपिया के मोबाईल को भी जब्त किया गया है जिसे फोरेंसिक लैब जांच हेतु भेजा जावेगा । दोनों ही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जिन्हें न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया ।
            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि विशाल यादव, उनि बी डी भारती, प्रआर राजभान सिंह गौतम, प्रआर राकेश सिंह ,आर कमलेश चावड़ा, आर नरेन्द्र सिंह तोमर,आर अभिषेक पंवार व आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।








क्राइम ब्रांच की कार्यवाही में अवैध हथियारों सहित 02 आरोपी गिरफ्तार।


  1. ·   
  2. ·       आरोपियों से चोरी का दो पहिया वाहन भी बरामद हुआ।
  3. ·      क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति अवैध हथियार लेकर थाना पंढरीनाथ क्षेत्र में घूम रहे हैं,


सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना पंढरीनाथ पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए,  थाना पंढरीनाथ क्षेत्र से 02
आरोपी 1. सोहेल कुरैशी उर्फ सलीम पिता भय्यू खां उम्र 21 साल निवासी 79 प्रकाश का बगीचा इंदौर  तथा 2. आदिल उर्फ गोलू पिता मो. सलीम उम्र 23 साल निवासी 94 गीतानगर रानी पैलेस इंदौर को पकड़ा गया जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से गुप्ती व चाकू बरामद हुए जिसके अनुक्रम में आरोपियों के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया।

 आरोपीगण जिस वाहन से घूम रहे थे उसके सम्बध में दस्तावेज मांगें जाने पर वाहन सीबीजेड क्र  MP 09 NR 8028 के सम्बध में पूछताछ करने पर बताया वह चोरी की है, अतः मोटर सायकल में वर्तमान में लगी नम्बर प्लेट में अंकित वाहन नम्बर MP09NR8028 के आधार पर एमपी आरटीओ की बेबसाईड में जाकर देखने पर वाहन शरीफ खान नि. 51 बी सेक्टर चंदन नगर इन्दौर के नाम अंकित होकर सीबीजेड काले रंग की इंजन नं. KC12EDCGF2313 एवं चेसिस नं. MBLKC12EFCGF01484 का अंकित होना पाया गया आरोपी के कब्जे से मिली इस मोटर सायकल के चेसिस नं. का मिलान करने पर जप्त मोटर सायकल में चेसिस नं. MBLKC12ECBGC02551 इंजन नं. KC12EBBGC02410 अंकित होना पाया गया एवं जप्त मोटर सायकल का मूल रजिस्ट्रेशन नं. MP09NH8456 होना पाया गया अत जप्त वाहन के संबंध में थाना पंढरीनाथपथ में पंजीबध्द वाहन चोरी के अपराधो से मिलान करने पर उक्त वाहन पंजीबध्द अप. क्रं. 71/2019 धारा 379 भादवि से संबंधित होना पाया गया।

चोरी के वाहन तथा हथियार जब्त कर आरोपियों को थाना पंढ़रीनाथ पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लिया गया है।

· रूपए दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाला तांत्रिक, पुलिस थाना किशनगंज की गिरफ्त में


·      आरोपी अपने छदम् नाम का फर्जी आधार कार्ड बनवाके,कर रहा था लोगों से ठगी 
·      आरोपी के विरुद्ध भिलाई छत्तीसगढ़ में भी दर्ज धोखाधड़ी और चेक बाउंस के अपराध

इंदौर - दिनांक  01 अगस्त 2020-     पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री विवेक शर्मा व उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों एवं लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री महेशचन्द जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  महू श्री अमित तोलानी (आई पी एस) तथा  एस डी ओ पी  महू श्री विनोद शर्मा के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए  पुलिस थाना किशनगंज द्वारा लोगों को पैसा दुगने का लालच देकर ठगी करने वाले एक शातिर बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। 
                   दिनांक 29.07.20 को फरियादी अर्जुन  पिता सुभाष चन्द्र हनोतिया निवासी बीनजाना  देवास के द्वारा रिपोर्ट किया कि मोहम्मद अजीज खान नामक व्यक्ति के द्वारा तंत्र मंत्र जानता हूँ कह कर तंत्र मंत्र के माध्यम से रूपयो को दस गुना करने का कहा तथा 08 लाख रूपये दे दो उसे में 80 लाख रूपये कर देने का कहा  परन्तु मैने इतने रूपयो की व्यवस्था नही होने का कहा । कुछ दिन बाद मोहम्मद अजीज खान का पुनः काँल आया तथा कहा की तुम 1 लाख की व्यवस्था कर लो मै 01 लाख को 08 लाख रूपये कर दुंगा । इस तरह विश्वास में लेकर मोहम्मद अजीज खान ने 01 लाख रूपये देने के लिये राजी किया । तब  मेरे दोस्त राधेश्याम व मलखान से रूपये उधार लेकर मोहम्मद अजीज खान को 01 लाख रूपये दिये तब मोहम्मद अजीज ने कहा की अभी सही समय नही है सही समय आने पर आपके 01 लाख रूपये को 08 लाख रूपये कर दूंगा । जिसके बाद हम लोग कई बार उसके घर गये परन्तु वह हमसे मिलने से बचता रहा । बाद में जानकारी मिली की मोहम्मद अजीज का असली नाम पुट्टन सलगुनन सतीश है । इसके द्वारा अवैध लाभ कमान के लिये अपना नाम बदलकर अपना नाम मोहम्मद अजीज रख लिया है ।
                   फरियादी कि रिपोर्ट पर से थाना किशनगंज पर अपराध क्रमांक 464/20 धारा 419 420 467 468 506 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी मोहम्मद अजीज खान उर्फ कुट्टन सलगुनन सतीष पिता के के सलगुनन निवासी 35 बी रायल रेसीडेन्सी  को गिरफ्तार किया गया तथा विवेचना में पाया गया कि  आरोपी कुट्टन सलगुनन सतीष पिता के .के .सलगुनन निवासी 35 बी रायल रेसीडेन्सी ने अवैध लाभ कमाने के लिये मोहम्मद अजीज नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाया उसके उपरांत तंत्र मंत्र की विद्या बता कर लोगो को रूपये दुगना करने का झांसा देकर लोगो से ठगी करता है ।
                   इस प्रकार तंत्र मंत्र से रूपये को दोगुना करने का झांसा देने वाला ठग तथा फर्जी आधार कार्ड बनवाने वाले बदमाश को पकडने में सफलता मिली । आरोपी के विरूद्ध थाना जामुल भिलाई में चैक बाउंस का वारण्ट तथा थाना छावनी भिलाई में धोखाधडी का मामला सामने आया है ।  पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिससे अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
                   उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी किशनगंज निरी. शशिकांत चौरसिया, उनि. दीपक बघेल ,उनि. देवेन्द्र मिश्रा, प्र.आर. 2332 मुन्नालाल ,आर.431 रणजीत ,आर. 1888 रामेश्वर का सराहनीय योगदान रहा है । जिसके संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम द्वारा नगद ईनाम की घोषणा की गई है ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 83 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 01 अगस्त 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2020 के सुबह से आज दिनांक 01 अगस्त 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 83 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

34 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन एंव 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 जुलाई 2020 को 08 गैर जमानती ,03 जमानती व 05 गिरफ्तार वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे ,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुएं/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 10 चैराहा पान की गुमटी के पास और ओल्ड रजिस्ट्रार आफिस के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अभिषेक ,दीप खाटवा ,यश ठाकुर, दिव्यान्शु, रितिक, कुन्दन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
               


                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध शराब सहित, 17 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2020 को 20.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पत्थर वेन्दाती नयापूरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जबरन काॅलोनी इंदौर निवासी सोनू उर्फ टापू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2200 रुप्यें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2020 कांे 23.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रेस्टीज कालेज के पास इंदौर स्कीम नं 74 से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 17/7 विजयनगर निवासी विजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1920 रुप्यें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास और सरकारी स्कुल के पास बिचैली मर्दाना सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, वार्ड नं 12 जगन्नाथपुरी शुजापुर हाल मुकाम 207 टाईम्स स्क्वेयर मल्टी के पास निवासी सुनील खेलवार और नमक का गोदाम गुलजार कालोनी इंदौर निवासी फरहान खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9000 रुपयें कीमत की 10 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना परदेशीपूरा द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2020 को 21.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भण्डारी व्रिज के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 100/6 परदेशीपुारा निवासी आभिषेक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1680 रुपयें कीमत की 21 पाव अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2020 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, केबल सिंह राजपूत, भूरी बाई, आदेश, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 13 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपियों का घर नेहरु नगर और बाडी मोहल्ला राऊ से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नेहरु नगर निवासी  पप्पी और बाडी मोहल्ला राऊ निवासी शारदा बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रुपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2020 को 19.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महाराणा प्रपात ब्रिज फोरलेन रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 214 लिम्बोदी निवासी कुनाल और 497 लिम्बोदी निवासी अंकित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8700 रुप्यें कीमत की 84 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
               
                पुलिस थाना सांवेेर द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास अजनोद और आरोपी के घर के पास ग्राम कायस्थखेडी पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अजनोद निवासी अनिल और कायस्थखेडी निवासी रजेसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1400 रुपयें कीमत की 2 लीटर व 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना खुडैंल द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2020 को 23.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेमावर रोड काजी पलासिया इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, काजी पलासिया निवासी नौशाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालसुरा फाटा के पास धार रोड बेटमा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 24 गोवर्धन पैलेस एरोड्रम निवासी निखिल पिता संतोष बजोदिया लोधी और भंवरकुआ स्थायी पता नंदननगर सिवनी मालवा निवासी संतोष पिता सुखराम कुम्हार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 38940 रुपयंे कीमत की 42 क्वाटर और एमपी 09 यू़.एन स्कुटर एक्टिवा अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2020 को 17.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गा्रम मिर्जापुर फाटा के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मिर्जापुर निवासी जगदीश पिता मदनलाल केवट भोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1920 रुपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।


                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला चैहारा और सुलभ काम्पलेक्स से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, रेडीमेड काम्पलेक्स झोपड पट्टी के पास निवासी संदीप मोरे और कल्पना फैक्ट्री के पास निवासी विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध पृथकःपृथक हथियार जप्त किये गये।
                पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मच्छीबाजार पुलिस सहायता केन्द्र के पास इंदौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 79 प्रकाश का बगीचा निवासी सोहेल कुरैशी और 94 गीतानगर रानी पैलेस निवासी आदिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध पृथकःपृथक हथियार जप्त किये गये।
                पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2020 को 16.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दशहरा मैदान के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, सुदामा नगर निवासी रोहित सोंलकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2020 को 21.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चोधरी मार्केट के पास विदुर नगर इंदौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 736 आकाश नगर निवासी गुंरबीरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध तलवार जप्त कि गई।
               

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।