शीतलनगर कॉलोनी में घर के सामने खड़ी दो मोटरसाईकिलों में लगाई थी
आग
इन्दौर - दिनांक 16
सितम्बर 2019 - थाना बाणगंगा
इन्दौर क्षेत्र में दिनांक 14.09.2019
की रात्रि में शीतल नगर कॉलोनी में
घरों के सामने खड़ी दो मोटरसाईकिलो में आग लगाने वाले बदमाशों की तत्काल गिरफ्तारी
हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमति रुचि वर्द्धन मिश्र द्वारा निर्देशित
किया गया । उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) श्री युसुफ
कुरैशी, अति. पुलिस अधीक्षक झोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में
नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा
इन्दौर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आरोपीयों की पतारसी एवं गिरफ्तारी के
लिए लगाया था ।
थाना बाणगंगा पुलिस द्वारा घटना स्थल
फरियादी अनिल पिता गोकुल प्रसाद साहु निवासी शीतलनगर कॉलोनी इन्दौर के घर के आसपास
लगे सीसीटीवी फुटैज तथा आसूचना के आधार पर फरियादी अनिल साहू की मोटरसाईकिल हीरो
होण्डा पैशन एवं हीरो होण्डा स्प्लेण्डर में आग लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर
आरोपीगण 01. चेतन कुरील पिता दिनेश कुरील उम्र 20 साल निवासी गोविंद कालोनी इन्दौर, 02. चिराग धाकड़ पिता
गोविंद धाकड़ उम्र 20 साल निवासी गोविंद कालोनी इन्दौर, 03. निखिल साहू पिता राजेश साहू उम्र 20 साल निवासी गोविंद
कालोनी इन्दौर, 04. सुन्दर पटेल पिता मोहनलाल पटले उम्र 21 साल निवासी
लक्ष्मीपुरी कॉलोनी इन्दौर, एवं 05. पंकज प्रजापत पिता लोकेश प्रजापत उम्र 20 साल निवासी वृंदावन
कॉलोनी इन्दौर को गिरफ्तार किया ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा इन्द्रमणि पटेल व उनकी टीम का सराहनीय योगदान
रहा ।