Tuesday, May 27, 2014

शातिर चेन स्नेचर पुलिस की गिरफ्त में, इंदौर शहर की 08 वारदातों का खुलासा

इन्दौर -दिनांक 27 मई 2014- इंदौर शहर में हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं के मद्‌देनजर पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री राकेश गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा को कार्यवाही हेतु बताया इस तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा ने अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री दिलीप सोनी को चेन स्नेचरों की धरपकड हेतु निर्देश दिये। अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री दिलीप सोनी द्वारा उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री आर.सी. राजपूत के नेतृत्व में अपराध शाखा की टीम गठित की जिसमें सउनि नरेन्द्रसिंह गौर ,प्र.आर. आभाराम ,तेजसिंह ,आर. भगवानसिंह ,मनीष तिवारी ,बलवंत इंगले ,रीतेश चौहान शामिल थे । 
          टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि लालबाग के पास एक संदिग्ध व्यक्ति चेन स्नेचिंग करने की नीयत से घूम रहा है। इस सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर पंहुचकर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को क्राईम ब्रांच की उक्त टीम एवं थाना अन्नपूर्णा के थाना प्रभारी नागेन्द्रसिंह बैस एवं सउनि बाबूसिंह कुशवाह की संयुक्त टीम द्वारा पकड़ा एवं पूछताछकरते उसने अपना नाम शेखर उर्फ चंद्रशेखर पिता भगवानसिंह (40) निवासी 761 पंचशील नगर इंदौर हाल ग्राम पत्थर मुंडला ढ़ाबे के पास बताया । इंदौर शहर में हो रही चेन स्नेचिंग की घटनाओं के संबध में पूछताछ करते उसने अन्नपूर्णा थाना क्षैत्र एवं पलासिया थाना क्षैत्र में चेन स्नेचिंग की वारदातें करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा उक्त वारदातों में उसके द्वारा छीनी गई 08 चेनें कीमती करीबन 02 लाख 30 हजार रूपये की बरामद की गई। आरोपी शेखर उर्फ चंद्रशेखर से इंदौर शहर की अन्य चेन स्नेचिंग की घटनाओं के संबध में पूछताछ जारी है जिससे और भी वारदातों के खुलासा होने की संभावना है ।

दो पहिया वाहन चोरी करने वाला कंजर गिरोह पकड़ाया, 14 मोटरसायकल जप्त




इन्दौर -दिनांक 27 मई 2014- नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज क्षैत्र इंदौर श्री एस.एम. जैदी द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र इंदौर द्वारा पूर्वी क्षैत्र में घटित हो रही वाहन चोरी को रोकने हेतु पूर्वी क्षैत्र के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षकगणों को भी योजना बनाकर गिरोह को पकड़ने हेतु निर्देश दिये गये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव एवं नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलासिया द्वारा अपने थाने के कर्मचारियों को नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों के सहयोग से टीम बनाकर लगातार वाहन चोरी रोकने के प्रयास किये जा रहे थे। दिनांक 26.05.14 को पलासिया पुलिस को कंजर गिरोह के दो सदस्यों को तिलक नगर क्षैत्र में मय चोरी की मोटरसायकल सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुयी। जिनसे पूछताछ करने पर पर बताया कि वे लगातार पलासिया, संयोगितागंज, तुकोगंज, एमजी रोड़, एमआईजी, छोटी ग्वालटोली, विजयनगर, अन्नपूर्णा क्षैत्र में मोटरसायकल की चोरी करते आ रहेथे, आरोपियों से अब तक 14 वाहन जप्त किये जाकर आरोपी संदीप उर्फ दिवाकर पिता अशोक हाडा एवं उसका भाई राज उर्फ आनंद पिता अशोक हाडा निवासी पिपलराव जिला देवास को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल संभावना है, उक्त चोरो को पकड़ने में थाना प्रभारी पलासिया शिवपाल सिंह कुशवाह, उनि दिलीपसिंह गौर, प्रआर हरीश, जगन्नाथ, आरक्षक प्रदीप, गोरखनाथ एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्य राजेश जैन, चंद्रशेखर पाल, संतोष शर्मा एवं अन्य की सराहनीय भूमिका रही, जिन्हे पुरूस्कृत किया जा रहा है। 

10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 मई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 मई 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 39 गिरफ्तारी तथा 175 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 27 मई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 मई 2014 को  02 स्थायी, 39 गिरफ्तारी तथा 175 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 मई 2014- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 26 मई 2014 को   19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूं नाका चौराहा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले आशीष पिता भागीरथ बड़ौले (44) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000 रूपयें कीमत की 03 पेटी अवैध बीयर जप्त की गयी।
          पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 26 मई 2014 को 18.30 बजे, पन्नालाल चौराहा शांति नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले शांति नगर निवासी महादेव उर्फ पप्पू पिता कशीराम शिन्दे (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपयें कीमत की 32 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 मई 2014 को 13.50 बजे, तिवारी कॉम्पलेक्स के सामने भगतसिंह नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं कीरहने वाली रजनी पति स्व. संजय श्रीवास्तव (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 मई 2014-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 26 मई 2014 को 20.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर साकेत नगर चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, जल्ला कालोनी खजराना निवासी फारूख उर्फ शाहरूख पिता इदबारिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26 मई 2014 को 10.30 बजे, जगजीवन राम नगर बगीचे के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, कन्नू पटेल की चाल निवासी रितेश उर्फ रिंका पिता शिवसेन (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 26 मई 2014 को 17.45 बजे, निरंजनपुर नई बस्ती से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के रहने वाले आकाश पिता राजू लहरी(19) कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।