इन्दौर -दिनांक 27 मई 2014- इंदौर शहर में हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री राकेश गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा को कार्यवाही हेतु बताया इस तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा ने अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री दिलीप सोनी को चेन स्नेचरों की धरपकड हेतु निर्देश दिये। अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री दिलीप सोनी द्वारा उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री आर.सी. राजपूत के नेतृत्व में अपराध शाखा की टीम गठित की जिसमें सउनि नरेन्द्रसिंह गौर ,प्र.आर. आभाराम ,तेजसिंह ,आर. भगवानसिंह ,मनीष तिवारी ,बलवंत इंगले ,रीतेश चौहान शामिल थे ।
टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि लालबाग के पास एक संदिग्ध व्यक्ति चेन स्नेचिंग करने की नीयत से घूम रहा है। इस सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर पंहुचकर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को क्राईम ब्रांच की उक्त टीम एवं थाना अन्नपूर्णा के थाना प्रभारी नागेन्द्रसिंह बैस एवं सउनि बाबूसिंह कुशवाह की संयुक्त टीम द्वारा पकड़ा एवं पूछताछकरते उसने अपना नाम शेखर उर्फ चंद्रशेखर पिता भगवानसिंह (40) निवासी 761 पंचशील नगर इंदौर हाल ग्राम पत्थर मुंडला ढ़ाबे के पास बताया । इंदौर शहर में हो रही चेन स्नेचिंग की घटनाओं के संबध में पूछताछ करते उसने अन्नपूर्णा थाना क्षैत्र एवं पलासिया थाना क्षैत्र में चेन स्नेचिंग की वारदातें करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा उक्त वारदातों में उसके द्वारा छीनी गई 08 चेनें कीमती करीबन 02 लाख 30 हजार रूपये की बरामद की गई। आरोपी शेखर उर्फ चंद्रशेखर से इंदौर शहर की अन्य चेन स्नेचिंग की घटनाओं के संबध में पूछताछ जारी है जिससे और भी वारदातों के खुलासा होने की संभावना है ।