Monday, March 22, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 127 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 22 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2021 के सुबह से आज दिनांक 22 मार्च 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 127 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

54 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 54 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


15 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 मार्च 2021 को 15 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 18 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जवाहर नगर नाले के पास इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुएंे मिलें, दिलीप, दिनेश, कमल और महेश, धर्मेंद्र, विक्रम, कैलाश को पकडा गया। इसके कब्जे संे नगदी एवं ताश पप्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजु मुकाती का खेत शिवालय कालोनी के पीछे और सैटेलाईट टाउनशिप के पीछे खेत मे बना कोठा इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुएंे मिलें, पप्पु, राकेश, गोपाल, कमल, कमल को पकडा गया। इसके कब्जे संे नगदी एवं ताश पप्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संदीप राठौर के खेत की मेड निंबु के पेड के नीचे काकरिया रोड हातोद इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुएंे मिलें, विक्रम, विजय उर्फ भूरा, दीपक, जितेंद्र और प्रभु, गौरव, राहुल को पकडा गया। इसके कब्जे संे 6250 रूपयें नगदी एवं ताश पप्तें जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 14 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तलाबली तालाब के पास तलावली चांदा और बापु गांधी नगर मे पानी की टंकी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, पिपल्या कुमार काकड निवासी सोहन चैहान और बापु गांधी नगर इन्दौर निवासी लखन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2000 रुपयें कीमत की 4 लीटर व 20 पाव अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के बाहर रोड ग्राम बेगमखेडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, तालाब के पास ग्राम बेगमखेडी इन्दौर निवासी बारमसिंह डाबर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2021 को 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधा गोविंद का बगीचा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राधा गोविंद का बगीचा इन्दौर निवासी दिनेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक  21 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रोफेसर कालोनी झोपड पट्टी और खाली मैदान चितावद कांकड इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, प्रोफेसर कालोनी झोपड पट्टी भंवरकुआं निवासी मोरध्वज उर्फ मोरा पिता नेपालसिंह और 87 चितावद काकड इन्दौर निवासी अनिल पिता प्रकाश खोडे और 94 अम्बिका पिपल्याराव इन्दौर निवासी तरणजीत सिंह पिता जोगिंदर सिंह गांधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2021 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाबरिया भेरू मंदिर के पास इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 527 नंदन नगर इन्दौर निवासी इरशाद पिता अब्दुल रशीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2021 को 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुरानी कलाली के पास नगीन नगर इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 131 मारूती पैलेस इन्दौर निवासी रवि सिंह मेघावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2021 को 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपिया का घर का ओटला 61 ऋषि पैलेस कालोनी इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 61 ऋषि पैलेस कालोनी इन्दौर निवासी सुशीलाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 7200 रूपयें कीमत की 72 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2021 को 12.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार नया बसेरा गांधी नगर इन्दौर सरकारी स्कुल के पास इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 103 गड्डे वाली मल्टी गांधई नगर इन्दौर निवासी रघु बोदडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुप्ता बेकरी के पीछे मंहु इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गुप्ता बेकरी के पीछे मंहु निवासी अज्जु उर्फ अजय और कंपनी बाग मंहु इन्दौर निवासी विकास यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1300 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2021 को 17.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोकलपुर कुटी बस स्टेंड के सामनें इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गोकलपुर निवासी लाखन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1600 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2021 कांें 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी भमौरी के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 90 हीना कालोनी खजराना निवासी मो रिजवान पिता मो इकबाल को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध तलवार जप्त की गई ।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी पार्लेजी की फैक्ट्री के पास बाणगंगा और नमकिन कल्सटर भागीरथपुरा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 274/3 मुखर्जी नगर इन्दौर निवासी अमन राजपुत और 1239 भागीरथपुरा इन्दौर निवासी धर्मेद्र उर्फ डबला को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा व चाकू जप्त किया गया ।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतिक्षा ढाबे के सामनें रिंग रोड पिपल्याराव और तीन ईमली ब्रीज के नीचे सुलभ काम्पलेक्स के पास पालदा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, संगीताबाई का मकान हिम्मत नगर पालदा निवासी नरेंद्र पिता मोहनलाल ठाकुर और पवन पुरी शनि मंदिर के पास नेमावर रोड निवासी सोहन उर्फ सोनु पिता श्यामलाल कर्मा को पकडा गया। इनके कब्जें से पृथक पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर काली माता मंदिर के सामनें गुजरखेडा और देवपुरी कालोनी गुजरखेडा मंदिर के पास मंहु इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, गांजी की चाल पीठ रोड मंहु निवासी संतोष उर्फ संटिया और 91 देवपुरी कालोनी गुजरखेडा मंहु निवासी आदर्श वर्मा को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध बंका व छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, महेश परिता, रूपचंद, नरेंद्र उर्फ नीरू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, नवदीप ओझा, सिद्धार्थ सिंघल, प्रथम पिपले, पियुष रतले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2021 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 59/11 लालगली परदेशीपुरा घर के सामनें इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 59/11 लालगली परदेशीपुरा इन्दौर निवासी रफीक खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लालजी की बस्ती मैदान मंहु और बदख मोहल्ला इमली के पेड नीचे इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, सारवन मोहल्ला मंहु निवासी सादिक और सारवन मोहल्ला मस्जिद के पास मंहु निवासी गब्बर उर्फ मो शरीफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।