इन्दौर -दिनांक 04 मार्च 2014- पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा, भापुसे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी ने बताया कि, थाना विजयनगर के अपराध क्रं. 54/14 धारा 506 भादवि के अपराध में अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्षैत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति के पुत्र को जान से मारने की धमकी देकर 05 लाख रूपयें की फिरौती मांगने एवं राशी न देने पर अश्लील गालियॉ देकर परेशान कर रहा था।
उक्त अपराध में राजेश पिता शिवप्रसाद (22) निवासी ग्राम महुडिया तह. कन्नौद जिला देवास को क्राईम ब्रांच की टीम ने कन्नौद से पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से 04 फर्जी सिम एवं दो मोबाईल जप्त किये गये है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि, उसने फरियादी के ठेकेदार के मोबाईल से नंबर चोरी कर उसको पैसे के लिये धमका एवं गालियॉ दे रहा था। आरोपी फोन करने के बाद सिम बंद कर लेता था।
आरोपी की गिरफ्तारी में अपराध शाखा के सउनि (अ) अमित दिक्षित, सउनि ओमप्रकाश तिवारी, प्रआर विजय सिंह चौहान, आर. बलवंत इंगले, योगेन्द्र सिंह चौहान की उल्लेखनिय भूमिका रही है।